President's House : आज से आम लोग भी घूमने के उद्देश्य से जा सकेंगे राष्ट्रपति भवन

Ragfbfthnfg
President's House: From today common people will also be able to visit Rashtrapati Bhavan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:23 AM
bookmark
  President's House :  देश की विरासत को देखने तथा उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले इच्छुक लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि आज यानि 1 दिसम्बर से राष्ट्रपति भवन को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। लोग निर्धारित समय पर कड़ी सुरक्षा व्यस्था के अंदर राष्ट्रपति भवन के भीतर जा सकते हैं और विभिन्न दर्शनीय चीजों का आनंद ले सकते हैं।

President's House :

  क्या रहेगी अंदर जाने की टाइमिंग? राष्ट्रपति भवन में आम लोगों के जाने के लिए हफ्ते के पांच दिन निर्धारित किये गए है जो कि बुधवार से लेकर रविवार तक हैं। हालांकि किसी गस्टेड हॉलिडे के दिन यह बंद रहेगा। इन दिनों में आप निर्धारित टाइम स्लॉट पर ही अंदर जा सकते हैं। एक दिन में पांच टाइम स्लॉट्स बनाये गए हैं जिनकी टाइमिंग सुबह 10 से 11 एवं 11 से 12 बजे तक है। दोपहर में आप 12 से 1 बजे तक, 2 से 3 बजे तक तथा 3 से 4 बजे तक भी अंदर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। टाइम स्लॉट बनाने का मकसद राष्ट्रपति भवन में सुरक्षा व्यस्था को बनाये रखना है। राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर हफ्ते में छः दिन ( मंगलवार से शनिवार ) तक खुला रहेगा। हालांकि किसी सरकारी छुट्टी के दिन यह बंद रहेगा। राष्ट्रपति भवन में समारोह देखने का भी मिल सकता है मौका सूचना के मुताबिक शनिवार के दिन आम लोग राष्ट्रपति भवन में होने वाले चेंज और गॉर्ड सेरेमनी को भी देख सकते हैं। इसकी टाइमिंग सुबह 8 से 9 बजे तक ही रहेगी। हालांकि इसके लिए आपको राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले से बुकिंग करवाने की आवश्यकता है। आपको अपनी वास्तविक पहचान दिखाने के लिए एक पहचान पत्र की आवश्यकता भी होगी। क्या होंगे राष्ट्रपति भवन के अंदर दर्शनीय स्थल भवन के भीतर आकर्षक तरीके से बनाये गए सभी स्थान देखने लायक हैं। आम जनता विभिन्न स्थलों का आनंद ले सकती है जिनमें से लुटियन ग्रैंड सीढ़ियां, गेस्टट विंग, अशोक हॉल, नॉर्थ ड्राइंग रूम, लॉन्ग' ड्राइंग रूम, पुस्तकालय, दरबार हॉल, भगवान बुद्ध की मूर्ति, मुख्य भवन, स्वागत कक्ष, नवचारा, प्रांगण एवं बैंकवेट हॉल आदि शामिल हैं। बुकिंग के लिए आपको वे सभी जानकारियां भरनी होंगी जो ऑफिशियल वेबसाइट पर पूछी जाएंगी। अगर आपको स्लॉट खाली मिलते हैं तो बुकिंग स्वीकार हो जायेगी अन्यथा आप किसी अन्य दिन की बुकिंग कर सकते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Gujarat election 2022: प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में 30 किमी. लंबा रोड शो करेंगे

02
gujarat election
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2025 12:38 PM
bookmark

Gujarat election 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को अहमदाबाद शहर में 30 किलोमीटर से अधिक लंबा रोडशो करेंगे।अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान होगा।

Gujarat election 2022

पहले चरण के चुनाव के तहत सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीटों पर बृहस्पतिवार को मतदान हो रहा है जबकि अहमदाबाद शहर की 16 सीटों समेत बाकी की 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मोदी का विशाल रोडशो दोपहर को अहमदाबाद के पूर्वी क्षेत्र में नरोदा गाम इलाके से शुरू होगा और शाम को पश्चिमी क्षेत्र के चांदखेड़ा इलाके में आईओसी सर्किल पर खत्म होगा।

[caption id="attachment_45414" align="alignnone" width="692"]gujarat election gujarat election[/caption]

रोडशो हीरावाड़ी, हाटकेश्वर, मणिनगर, दानीलीमदा, जीवराज पार्क, घाटलोडिया, नरनपुरा और साबरमती समेत शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगा।

विज्ञप्ति के अनुसार, यह रोडशो गांधीनगर-दक्षिण सीट के साथ ही अहमदाबाद शहर की 13 सीटों से गुजरेगा।

Uttar Pradesh: अखिलेश-जयंत और चंद्रशेखर! तीनों हो सकते हैं एक साथ

Uttar Pradesh: धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवतियों ने हिंदू लड़कों से रचाया विवाह

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Indian Railway : रेलवे ने पूरी तरह से रद्द कीं 209 गाड़ियां, 27 अस्थाई रूप से कैंसिल

Train
Railways completely canceled 209 trains, 27 canceled temporarily
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:05 AM
bookmark
Indian Railway : नई दिल्ली। देश में ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। हर दिन सैकड़ों की संख्या मंे रेलगाड़ियां रद्द हो रही हैं। इससे ठंड के मौसम में मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ट्रेनों के कैंसिल होने का कारण हर दिन अलग-अगल बताता है।

Indian Railway :

इंडियन रेलवे ने अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत कार्यों और परिचालन संबंधी दूसरी दिक्कतों के चलते 236 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने आज कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला है और कुछ को आंशिक रूप से भी कैंसिल किया है। रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्घ्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

Uttar Pradesh: अखिलेश-जयंत और चंद्रशेखर! तीनों हो सकते हैं एक साथ

गुरुवार को भारतीय रेलवे ने 209 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया है। 27 गाड़ियां को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसके अलावा 21 ट्रेनों को आज रिशैड्यूल भी किया गया है। परिचालन संबंधी दिक्कतों के चलते आज 58 ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाना पड़ रहा है। अगर ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो यात्री टिकट के पैसे वापस ले सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ई-टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को टिकट रिफंड अपने आप हो जाता है। रिजर्वेशन काउंटर से खरीदे टिकट को कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर पर ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर के बाद 72 घंटे तक कैंसिल किया जा सकता है। अगर पैसेंजर अपने आप टिकट कैंसिल करता है तो आईआरसीटीसी रिफंड से कुछ कैंसलेशन चार्ज काट लेता है।