Telangana के मंत्री रामाराव ने महंगाई और सांप्रदायिक मुद्दों पर BJP पर निशाना साधा

06 20
Telangana News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:06 PM
bookmark

Telangana News: हैदराबाद। तेलंगाना के नगरीय प्रशासन मंत्री केटी रामाराव ने देश में महंगाई समेत अनेक मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा।

Telangana News

रामाराव ने अनेक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद नारायणपेट में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा राजग सरकार ने पिछले साढ़े आठ साल में जितना कर्ज लिया है, उतना इस सरकार से पूर्व के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में नहीं लिया गया।

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय द्वारा एक अखबार में लिखे गये आलेख का जिक्र करते हुए रामाराव ने कहा कि किसानों पर कर लगाने का विचार भयावह है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामाराव ने राजग सरकार के कार्यकाल में राजमार्ग और हवाई अड्डों के निर्माण को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर टोल वसूला जाता है, जबकि हवाई अड्डों का निर्माण निजी कंपनियां करती हैं।

उन्होंने भाजपा पर देश में रोजी-रोटी से जुड़े मुद्दों पर बात करने के बजाय सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देने का भी आरोप लगाया।

इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पार्टी सांसद बी संजय कुमार ने विभिन्न विषयों को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की।

महबूबनगर में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री राव के परिवार की संपत्तियों पर एक श्वेतपत्र जारी किया जाना चाहिए।

Mumbai Fire: 29 मंजिला इमारत में लगी आग, चार लोग अस्पताल में भर्ती

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Kolkata News : ‘विश्व भारती’ ने अमर्त्य सेन से शांतिनिकेतन में पट्टे पर ली गई जमीन के कुछ भूखंड सौंपने को कहा

WhatsApp Image 2023 01 25 at 10.30.35 AM
Kolkata News : 'Viswa Bharati' asks Amartya Sen to hand over some plots of land taken on lease in Santiniketan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jan 2023 04:01 PM
bookmark
Kolkata News : विश्व भारती ने मंगलवार को नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन से पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन में एक भूखंड को सौंपने का आग्रह किया और दावा किया कि उन्होंने अनधिकृत तरीके से उस हिस्से पर कब्जा किया हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय के उप पंजीयक द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में कहा गया है कि प्रसिद्ध अर्थशास्त्री का निवास एक ऐसे क्षेत्र में बनाया गया है, जिसमें अतिरिक्त 13 डिसमिल भूमि शामिल है।

Kolkata News :

  विश्वविद्यालय ने यह भी कहा कि वह अपने प्रतिनिधियों और सर्वेक्षणकर्ता या सेन द्वारा प्रतिनियुक्त सर्वेक्षणकर्ता या अधिवक्ता की निगरानी में संयुक्त सर्वेक्षण करने के लिए तैयार है ताकि दावों को सत्यापित किया जा सके। पत्र में कहा गया है, "रिकॉर्ड और भौतिक सर्वेक्षण/सीमांकन से यह पता चला है कि विश्व भारती से संबंधित 13 डिसमिल भूमि पर आपका अनधिकृत कब्जा है।"इसमें कहा गया है, "आपसे अनुरोध है कि उक्त 13 डिसमिल जमीन जल्द से जल्द विश्वविद्यालय को सौंप दी जाए।" विश्वविद्यालय की प्रवक्ता महुआ बनर्जी ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता के पिता आशुतोष सेन ने 1943 में विश्वविद्यालय से 125 डिसमिल जमीन पट्टे पर ली थी।
अगली खबर पढ़ें

Jammu and Kashmir: IED बरामदगी के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया

05 20
Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:16 AM
bookmark
Jammu and Kashmir: राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले के खेओरा इलाके से एक आईईडी (IED) की बरामदगी के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि सुरक्षाकर्मियों ने 18 जनवरी को इलाके में एक IED बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया था।

Jammu and Kashmir

सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीन लोगों में से एक पुंछ जिले के मेंढर इलाके का और दो अन्य राजौरी जिले के निवासी हैं। मामले के तार पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के आतंकवादियों से जुड़े होने की बात सामने आई है। राजौरी में एक ‘टिफिन’ में आईईडी बरामद होने के बाद मामला दर्ज कर इसमें शामिल लोगों की तलाश शुरू की गई थी। जांच के दौरान एजेंसियों को इसके तार सीमा पार से जुड़े होने की बात पता चली। IED की आपूर्ति नियंत्रण रेखा के पार से आतंकवादियों ने की थी। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी के बाद 22 जनवरी को भी राजौरी के पास दसाल गांव में दो और IED बरामद हुए थे, जिन्हें बाद में निष्क्रिय किया गया। राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद असलम ने संपर्क करने पर बताया कि IED बरामदगी के मामले में तफ्तीश काफी हद तक पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि अभी तक तीन आईईडी बरामद हुए हैं और मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Mumbai Fire: 29 मंजिला इमारत में लगी आग, चार लोग अस्पताल में भर्ती

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच