Demonetisation Part-II : नोटबंदी पर पर्दा डालने के लिए की गई ‘दूसरी नोटबंदी’, निष्पक्ष जांच हो : खरगे

13 18
'Second demonetisation' done to cover up demonetisation, fair investigation should be done: Kharge
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 May 2023 07:40 PM
bookmark
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 2,000 रुपये के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा के बाद शनिवार को केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि क्या नोटबंदी रूपी गलत निर्णय पर पर्दा डालने के लिए यह ‘दूसरी नोटबंदी’ की गई है। उन्होंने कहा कि एक निष्पक्ष जांच से ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।

Demonetisation Part-II

27 Yogas in astrology : क्या होते हैं ज्योतिष के 27 योग जिनके होने पर बढ़ सकती है शुभता या हो सकता है विनाश 

नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को दिया था गहरा जख्म खरगे ने ट्वीट कर कहा कि आपने पहली नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को एक गहरा जख्म दिया था, जिससे पूरा असंगठित क्षेत्र तबाह हो गया। एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) ठप हो गए और करोड़ों रोजगार गए। अब 2,000 रुपये के नोट वाली ‘दूसरी नोटबंदी।’ क्या यह गलत निर्णय के ऊपर पर्दा डालना है? एक निष्पक्ष जांच से ही कारनामों की सच्चाई सामने आएगी।

Demonetisation Part-II

Noida news : अकाउंट से जालसाजों ने निकाली नकदी

आरबीआई ने की नोट के चलन से बाहर होने का ऐलान उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की। इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है। आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है। हालांकि, एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जा सकेंगे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Congress government in Karnataka : सिद्धारमैया CM और डीके शिवकुमार Dy. CM

12 17
Siddaramaiah CM and DK Shivakumar Dy. CM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:58 PM
bookmark
बेंगलुरु। कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के बाद आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी डिप्टी सीएम की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में तीसरे मोर्चे के कई दिग्गज नेता इस शानदार शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने।

Congress government in Karnataka

IPL-2023 : आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, CSK Vs. DC और KKR Vs. LSG के बीच होगी भिड़ंत

देशभर के दिग्गज बने गवाह कांटेरावा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में भीड़ के अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, फारूख अब्दुला, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सीपीआई नेता सीताराम येचुरी, फिल्म अभिनेता कमल हसन सहित कई विपक्षी नेता मौजूद रहे।

Congress government in Karnataka

G7 News : संप्रभुता के सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहता है भारत : मोदी

इन विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ शपथ ग्रहण के दौरान 8 विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी. परमेश्वर, लिंगायत नेता एमबी पाटिल, केजे जॉर्ज, केएच मुनियप्पा, सतीश जर्कीहोली, जमीर अहमद खान, रामलिंगा रेड्डी, बीके हरिप्रसाद और प्रियांक खरगे शामिल हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

G7 News : संप्रभुता के सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहता है भारत : मोदी

9 5
India is always ready to respect sovereignty: Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:39 PM
bookmark
नयी दिल्ली। दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर में चीन के सैन्य विस्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर समुद्री विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देते हुए अपनी संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के समाचार पत्र ‘योमिउरी शिमबुन’ से एक साक्षात्कार में शनिवार को कहा कि जी7 और जी20 शिखर सम्मेलन वैश्विक सहयोग के लिए अहम मंच हैं।

G7 News

चुनौतियों से निपटने के लिए जी7 और जी20 के बीच सहयोग जरूरी जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान के हिरोशिमा गए पीएम मोदी ने कहा कि जी20 के अध्यक्ष के तौर पर मैं हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान ‘ग्लोबल साउथ’ के नजरिये एवं प्राथमिकताओं का प्रतिनिधित्व करूंगा। जलवायु परिवर्तन, आपूर्ति शृंखला व्यवधान, आर्थिक सुधार, ऊर्जा अस्थिरता, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य सुरक्षा और शांति एवं सुरक्षा जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए जी7 और जी20 के बीच सहयोग को मजबूत करना महत्वपूर्ण है। मोदी ने कहा कि भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी दोनों देशों के संयुक्त प्रयासों को एक मजबूत आधार प्रदान करती है और इन मुद्दों पर वैश्विक सहयोग में योगदान देती है।

Cannes Film Festival 2023: अपनी ड्रेस को लेकर ट्रॉल हुई ऐश्वर्या राय

विवादों को हल करने के लिए बातचीत एवं कूटनीति की वकालत करता है भारत यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर प्रधानमंत्री के विचारों और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों पर मतदान से भारत के दूर रहने एवं रूस से तेल आयात में वृद्धि को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रियाओं पर भारत के रुख के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि भारत विवादों को हल करने के लिए बातचीत एवं कूटनीति की वकालत करता है और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से प्रभावित लोगों की भलाई को प्राथमिकता देता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आक्रमण की निंदा करने संबंधी संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्तावों से दूर रहा, लेकिन वह संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून, संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है और संयुक्त राष्ट्र में और उससे भी परे रचनात्मक योगदान देने के लिए तैयार है।

Demonetisation Part-2 : 2,000 रुपये का नोट वापस लेने का कदम बेतुका : बीआरएस

G7 News

आतंकवाद से प्रभावित हो रहे विकासशील देश प्रधानमंत्री से जब पूछा गया कि प्रमुख शक्तियों के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता को लेकर उनकी क्या राय है और वैश्विक शांति एवं स्थिरता हासिल करने के लिए भारत उनके साथ कैसे काम करेगा, उन्होंने कहा कि दुनिया को कोविड-19 वैश्विक महामारी, आपूर्ति शृंखलाओं में व्यवधान, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे विकासशील देश असमान रूप से प्रभावित हो रहे हैं। मोदी ने कहा कि भारत इन चिंताओं को दूर करने को प्राथमिकता देता है और जापान एवं अन्य भागीदारों के सहयोग से मानव-केंद्रित विकास पर जोर देता है। उन्होंने कहा कि भारत का लक्ष्य विभिन्न आवाजों के बीच एक पुल के रूप में काम करना और मानवता की बेहतरी के लिए साझा उद्देश्यों को प्राप्त करने पर केंद्रित रचनात्मक एजेंडे को बढ़ावा देना है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।