Karnataka Election : पीएम मोदी ने बेंगलुरु में शुरू किया आठ किलोमीटर लंबा रोड शो

Mo
PM Modi started eight km long road show in Bengaluru
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 May 2023 05:18 PM
bookmark
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार सुबह बेंगलुरु में आठ किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े सूत्रों के अनुसार, थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक निकाले जा रहे इस रोड शो के डेढ़ घंटे में समाप्त होने की उम्मीद है।

Karnataka Election

Political : तेलंगाना में 08 मई को जनसभा करेंगी प्रियंका गांधी

बेंगलुरु के संस्थापक की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

सूत्रों के मुताबिक, रोड शो की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने केंपेगौड़ा (बेंगलुरु के संस्थापक) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। यह रोड शो पांच विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पीसी मोहन भी सवार हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूरे मार्ग पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिनमें रोड शो को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराए जाने के लिए सड़कों पर अवरोधक लगाए जाना शामिल है। सड़कों के किनारे हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है।

Karnataka Election

Stock Market ब्रोकरेज हाउस ने दी सलाह, 3 महीने में 15% कमाकर देगा यह मल्टीबैगर मिनीरत्न स्टॉक

केसरिया में रंग गया पूरा रास्ता

पूरे मार्ग में भाजपा के झंडे लगाए गए हैं। पार्टी समर्थकों ने केसरिया रंग की शॉल व टोपी पहन रखी है, जिससे पूरा मार्ग केसरिया रंग से रंगा प्रतीत हो रहा है। भाजपा ने रविवार को होने जा रही राष्ट्रीय प्रात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को मोदी के दो दिवसीय रोड शो के कार्यक्रम में बदलाव किया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को बेंगलुरु में एक रोड शो किया था और बागलकोट जिले के बादामी और हावेरी में रैलियों को संबोधित किया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political : तेलंगाना में 08 मई को जनसभा करेंगी प्रियंका गांधी

Priyanka
Priyanka Gandhi will hold a public meeting in Telangana on May 08
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:23 PM
bookmark
हैदराबाद। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सोमवार को हैदराबाद पहुंचेंगी। वह तेलंगाना में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर एक जनसभा को संबोधित करेंगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में महासचिव का पद संभालने के बाद तेलंगाना की उनकी यह पहली यात्रा होगी।

Political

Stock Market ब्रोकरेज हाउस ने दी सलाह, 3 महीने में 15% कमाकर देगा यह मल्टीबैगर मिनीरत्न स्टॉक

हैदराबाद युवा घोषणा पत्र जारी करेंगी प्रियंका

पार्टी ने बताया कि वाद्रा सोमवार शाम सरूर नगर स्टेडियम में होने वाली युवा संघर्ष सभा ​​में हैदराबाद युवा घोषणा पत्र भी जारी करेंगी। कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद मल्लू रवि ने बताया कि युवा घोषणा पत्र वारंगल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जारी किसान घोषणा पत्र की तर्ज पर होने की उम्मीद है। उन्होंने दावा किया कि वाद्रा की जनसभा राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं और छात्रों में आत्मविश्वास का संचार करेगी।

छात्रों और युवाओं को जोड़ेगी कांग्रेस

रवि ने कहा कि तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों के कथित रूप से लीक होने से बेरोजगार युवाओं और छात्रों में काफी हताशा है। युवा घोषणा पत्र में पार्टी युवाओं और छात्रों से राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और बेरोजगारी भत्ता देने जैसे वादे करेगी। कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद ए रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में अप्रैल में तेलंगाना में विभिन्न स्थानों पर टीएसपीएससी पेपर लीक मुद्दे को लेकर पहले ही व्यापक विरोध-प्रदर्शन कर चुकी है। रवि ने कहा कि हमें यकीन है कि प्रियंका गांधी युवाओं, महिलाओं, किसानों और समाज के सभी वर्गों को प्रेरित करने में सफल रहेंगी।

Political : ममता की छवि खराब करना चाहती हैं कांग्रेस और माकपा : अभिषेक बनर्जी

Political

50 दिनों से पदयात्रा कर रहे हैं भट्टी

कांग्रेस को उम्मीद है कि वाद्रा की जनसभा के बाद तेलंगाना में पार्टी को नयी ऊर्जा मिलेगी। रेवंत रेड्डी ने जहां राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन के बाद तेलंगाना में पदयात्रा की थी, वहीं कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क पिछले 50 दिनों से पदयात्रा कर रहे हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political : ममता की छवि खराब करना चाहती हैं कांग्रेस और माकपा : अभिषेक बनर्जी

Abhishek
Congress and CPI(M) want to tarnish Mamta's image: Abhishek Banerjee
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:29 PM
bookmark
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) हमेशा ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि खराब करना चाहते हैं। मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक ने कहा कि दोनों पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके द्वारा पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ किए जा रहे भेदभाव के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलती हैं।

Political

राज्य में जनसंपर्क अभियान पर हैं बनर्जी

अभिषेक ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के किसी नेता ने पश्चिम बंगाल के लोगों को महीनों से उनके 100 दिन के मेहनताने का भुगतान नहीं होने पर एक पत्र तक नहीं लिखा। मुर्शिदाबाद की धरती से मैं बहरमपुर के सांसद चौधरी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने कभी भी केंद्र के समक्ष यह मुद्दा उठाया? क्या माकपा के किसी नेता ने इसके बारे में बात की? अभिषेक 25 अप्रैल से राज्य में जनसंपर्क अभियान पर हैं।

Noida News: दिल खोलकर हंसा नोएडा, हास्य दिवस पर हर किसी ने लगाया ठहाका

7,000 करोड़ के लिए दिल्ली में करेंगे विरोध प्रदर्शन

टीएमसी नेता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पर 100 दिनों की कार्य परियोजना के तहत राज्य का 7,000 करोड़ रुपये का बकाया है, जिससे 11.33 लाख गरीब लोगों को उनके हक की रकम नहीं मिल पा रही है। अभिषेक ने कहा, लेकिन, माकपा और कांग्रेस इसके लिए केंद्र सरकार की कभी आलोचना नहीं करेंगी। वे केवल हमारी मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी की छवि खराब करना चाहती हैं। तृणमूल कांग्रेस ही है, जो लोगों की समस्याओं की बात करती है। हम केंद्र को धन जारी करने के लिए मजबूर करेंगे और दिल्ली में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक ने आरोप लगाया कि राज्य से चुने गए 19 भाजपा सांसदों ने जनप्रतिनिधि होने के बावजूद गरीबों के मुद्दों को उठाने के लिए कुछ नहीं किया। हाल में पूर्वी मिदनापुर जिले में शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल एक कार से कुचलकर एक युवक की मौत होने के मामले में अभिषेक ने कहा कि भाजपा के एक नेता की कार ने एक युवक को कुचल डाला। लेकिन, पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया।

Political

Noida Latest News: पिता ने बेटे के सीने को गोलियों से किया छलनी, मौत

कांग्रेस अध्यक्ष ने किया सवाल

टीएमसी नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सवाल किया कि संसद में कितनी बार अभिषेक समेत तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेता अलोकतांत्रिक केंद्र सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई में विपक्षी खेमे में शामिल हुए हैं? पश्चिम बंगाल के हित के लिए कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय राजधानी में अपनी आवाज उठाई है। इस बीच, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा कि हालिया समय में कई मोर्चों पर खुद को घिरा पाकर तृणमूल कांग्रेस उस दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना का हवाला देकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, जिसके लिए भाजपा जिम्मेदार नहीं है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।