Delhi news : प्रधानमंत्री 2 जनवरी को आएंगे मेरठ 

Delhi news : प्रधानमंत्री 2 जनवरी को आएंगे मेरठ 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Dec 2021 02:58 PM
bookmark

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 जनवरी को मेरठ आएंगे और यहां मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे।

      प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 2 जनवरी को दोपहर 1 बजे के करीब मेरठ आएंगे। वह यहां लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री की तैैयारियों को लेकर प्रशासन जुट गया है।

अगली खबर पढ़ें

Paush Amavasya Tips पौष अमावस्या पर बन रहा खास संयोग, संकट दूर करने को ये उपाय

Untitled design 2021 12 29T094736.142 1
Paush Amavasya Tips
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Dec 2021 07:55 PM
bookmark

Paush Amavasya Tips : हिंदू पंचांग के हिसाब से हर महीने के 30 दिन को चन्द्र कलाओं के आधार पर 15-15 दिनों के दो पक्ष में बांटा गया है, एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष। कृष्ण पक्ष के 15वें दिन अमावस्या होती है, जबकि शुक्ल पक्ष के 15वें दिन पूर्णिमा। हर माह की अमावस्या की तिथि को पूर्वजों को समर्पित माना जाता है। इन दिनों पौष का महीना चल रहा है। पौष का पूरा महीना ही पूर्वजों को समर्पित माना जाता है।

इस कारण इस माह को छोटा पितृ पक्ष भी कहा जाता है। ऐसे में पौष के महीने में पड़ने वाली अमावस्या तिथि का महत्व अन्य अमावस्या तिथियों से कहीं ज्यादा बढ़ जाता है। पौष के महीने की अमावस्या तिथि 2 जनवरी 2022 दिन रविवार को पड़ेगी। इस बार की अमावस्या पर सुबह 07 बजकर 14 मिनट से शाम 04 बजकर 23 मिनट तक सर्वार्थसिद्धि योग है। ऐसे में श्रद्धापूर्वक किया गया कोई भी काम पूरी तरह से सफल होगा।

Paush Amavasya Tips

कैरियर की बाधा दूर करने के लिए कैरियर में किसी तरह की बाधा आ रही है, मेहनत के बावजूद भी आप तरक्की नहीं कर पा रहे हैं, तो अमावस्या की रात को 5 लाल फूल और 5 दीये जलाकर अपनी कामना बोलते हुए बहती नदी में प्रवाहित कर दें। ध्यान रखें कि इस उपाय को करते समय कोई आपको देखे नहीं। इसके अलावा आप काले कुत्ते को सरसों का तेल लगाकर रात के समय रोटी खिलाएं। इससे आपकी समस्याएं कुछ ही समय में दूर होने लगेंगी और धन लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

नौकरी की प्राप्ति के लिए अगर आपको काफी मेहनत के बावजूद नौकरी नहीं मिल पा रही है तो अमावस्या के दिन एक नींबू लेकर घर के मंदिर में रखें। रात के समय नींबू को सात बार बेरोजगार व्यक्ति के ऊपर से वारें और इसके चार टुकड़े करें। चौराहे पर जाकर इन टुकड़ों को चारों दिशाओं में फेंक दें। इससे तमाम बाधाएं दूर होंगी और रोजगार मिलने की संभावनाएं काफी प्रबल हो जाएंगी।

परिवार में प्रेम बनाए रखने के लिए अगर आपके परिवार में किसी कारण से आपसी प्रेम की कमी होने लगी है, गलतफहमियां बढ़ गई हैं तो अमावस्या के दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए कामना करें। संभव हो तो हर अमावस्या के दिन ऐसा करें। इससे आपके परिवार में आपसी प्रेम बना रहेगा।

पितृदोष से ​मुक्ति के लिए अमावस्या के ​दिन एक लोटे में जल लें और इसमें लाल फूल और काले तिल डालें। इसके बाद अपने पितरों की शांति की प्रार्थना करते हुए सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके बाद पीपल को जल अर्पित करें। पीपल के पेड़ पर सफेद रंग की मिठाई चढ़ाएं और 108 बार परिक्रमा करें। इसके अलावा किसी जरूरतमंद को तिल के लड्डू, तिल का तेल, आंवला, कंबल और वस्त्र आदि सामर्थ्य के अनुसार दान करें।

इसके अलावा पितरों की शांति के लिए गीता के सातवें अध्याय का पाठ करें। पितरों के निमित्त ये सभी काम सुबह 11:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक हर हाल में कर लें। इससे आपके पितर तृप्त होंगे और उनकी नाराजगी समाप्त हो जाएगी। उन्हें मुक्ति मिलने से आपके परिवार में पितृदोष का प्रभाव भी समाप्त हो जाएगा।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक ज्योतिषी
अगली खबर पढ़ें

Shukra Gochar कल से बदलने वाली है इन राशि वालों की किस्मत

1001732 rashifal 13 1
Shukra Gochar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 01:14 AM
bookmark
Shukra Gochar : किस्‍मत बदलने का इंतजार सबको होता है और जब किस्‍मत बदलती है तो वारे-न्‍यारे हो जाते हैं। हर तरफ से लाभ ही लाभ होता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि पांच राशि वाले जातकों के लिए यह इंतजार खत्‍म हो रहा है, क्‍योंकि 30 दिसंबर 2021 को होने जा रहा शुक्र ग्रह का गोचर इनकी किस्‍मत चमका देगा। धनु राशि के शुक्र इन लोगों को नौकरी-व्‍यापार में जमकर लाभ भी देंगे और रिश्‍तों में भी प्रगाड़ता लाएंगे।

Shukra Gochar - शुक्र का राशि परिवर्तन

मेष इस राशि के लोग आप कार्य स्थल पर छाए रहेंगे। आपका लक्ष्य पूरे होने से आप बेहद खुश होंगे और तारीफ भी पाएंगे। धन लाभ के प्रबल योग हैं। छात्रों को सफलता मिलेगी। बिगड़े काम बनने लगेंगे। वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहेगी। वृषभ इस राशि के जातकों को धन लाभ होगा, जो आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा। इसके बाद भी खर्च सोच-समझकर करें, वरना बजट बिगड़ने में देर नहीं लगेगी। आपको सफलता मिलेगी। किस्‍मत की मदद से सारे काम पूरे होते जाएंगे। परिवार के साथ समय बिताना खुशी और सुकून देगा। कर्क इस राशि के बेरोजगार लोगों को नौकरी मिलेगी। तरक्‍की का इंतजार कर रहे लोगों का भी सपना पूरा होगा। पैसों की तंगी खत्‍म होगी। कुल मिलाकर जिंदगी में खुशियां ही खुशियां होंगी। वृश्चिक इस राशि के लोगों के लिए नया काम शुरू करने के लिए अच्‍छा समय है। आपकी आय में बढ़ोतरी होगी। जीवन में नई सुख-सुविधाएं पाने के लिए खर्च करेंगे। आपका परिवार खुशहाल रहेगा। वैवाहिक जीवन में प्‍यार बढ़ेगा। मकर शुक्र का गोचर मकर राशि के जातकों को रिश्‍तों के मामले में लाभ देगा। आपके रिश्‍ते मजबूत होंगे। नौकरी में तरक्‍की मिलेगी। व्‍यापार में लाभ बढ़ेगा। पुराने विवाद खत्‍म होने से सुकून महसूस करेंगे। विवादों का निपटारा होगा और आपको सफलता मिलेगी। यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी