SITAPUR ACCIDENT: तेज रफ्तार ट्रक ने 3 मोटर साइक सवारों को रौंदा

1268861 road accident sitapur
SITAPUR ACCIDENT
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:50 PM
bookmark
SITAPUR ACCIDENT: सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सिधौली-बिस्वा मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ। हंसी खुशी शादी समारोह से लौट रहे तीन लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

SITAPUR ACCIDENT

पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान आनंद गुप्ता, उसके चाचा हनुमान प्रसाद और जितेंद्र पाल के रूप में की गयी है। सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सिधौली के पुलिस के क्षेत्राधिकारी यदुवेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात हुयी इस घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि मरने वाले तीनों व्यक्ति एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान आनंद गुप्ता, उसके चाचा हनुमान प्रसाद और जितेंद्र पाल के रूप में की गयी है। सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ACCIDENT IN NASIK: टावर वैगन की चपेट में आकर 4 ट्रैकमैन की मौत

अगली खबर पढ़ें

‘‘सुपरहिट’’ साबित हुआ योगी का निवेशक मेला, हकीकत में बदलने की चुनौती

10a
UPGIS 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:34 PM
bookmark

UPGIS 2023 : विशेष संवाददाता UPGIS 2023 : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिन तक सीएम योगी की अगुवाई में चला निवेशकों का मेला ‘‘सुपरहिट’’ साबित हुआ है। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit) के नाम से हुए इस मेगा शो के बाद विश्लेषकों ने कहा है कि 33.50 लाख करोड़ रूपए के निवेश के प्रस्तावों को जमीन पर उतारना योगी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है।

UPGIS 2023

सर्वविदित है कि महीनों के प्रचार-प्रसार के बाद लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट कल 12 फरवरी 2023 को सम्पन्न हो गया। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मानें तो इस आयोजन में दुनिया भर के निवेशकों ने यूपी में 33.50 लाख करोड़ रूपए निवेश करने के अलग-अलग करार किए हैं। इतनी बड़ी धनराशि के करार होने को ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है। इस लिहाज से सीएम योगी का यह मेगा शो ‘‘सुपरहिट’’ शो साबित हुआ है। समिट सम्पन्न होते ही इस विषय पर विश्लेषण भी शुरू हो गए हैं।

अधिकतर विश्लेषकों का मत है कि वास्तव में यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट बेहद सफल रहा है। इतने बड़े पैमाने पर निवेश के प्रस्ताव मिलना न केवल उत्तर प्रदेश के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। विश्लेषकों का साफ मत है कि योगी सरकार व उनकी प्रशासनिक मशीनरी की असली परीक्षा तो अब शुरू होगी। निवेश के इन भारी भरकम प्रस्तावों को जमीन पर अमली जामा पहनाना बहुत बड़ी चुनौती है। यदि प्रशासनिक तंत्र इस चुनौती को पूरा करने में सफल हो गया तो यह निवेश उत्तर प्रदेश की दिशा और दशा दोनों को बदल देगा।

यह पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को निवेश का कोई न कोई प्रस्ताव मिला है। पिछड़ेपन का शिकार रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश को ही ले लें तो इस क्षेत्र के लिए 9.54 लाख करोड़ तथा अनेक दुश्वारियों से ग्रसित बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए 4.28 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव सरकार के पास आए हैं। यह दावा किया जा रहा है कि निवेश के सारे प्रस्ताव जमीनी हकीकत में बदल गए तो प्रदेश में 93 लाख बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा।

सब जानते हैं कि यूपी की नौकरशाही भाई-भतीजावाद व भ्रष्टाचार जैसी अनेक समस्याओं से त्रस्त रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की दशा व दिशा बदलने वाले 33 लाख करोड़ रूपए के निवेश के प्रस्तावों को हकीकत में कैसे बदला जाएगा, यह बड़ा सवाल सभी के सामने है। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ‘‘सुपरहिट’’ शो के कारण उत्साह से लबरेज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन प्रस्तावों को हकीकत बनाने व बनवाने में क्या रणनीति अपनाते हैं।

UP News : पानी पीने पर दलित छात्र से मारपीट, प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

UP News : पानी पीने पर दलित छात्र से मारपीट, प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Uttar pradesh
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:12 AM
bookmark

UP News : बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक इंटर कालेज में मेज पर रखी बोतल से पानी पी लेने पर एक दलित छात्र के साथ मारपीट करने, गाली-गलौज करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

UP News

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राम अर्ज ने बताया कि थाना अफजलगढ़ में राजकुमार नामक छात्र ने तहरीर दी कि वह चमनो देवी इंटर कालेज में 11 वीं का छात्र है, रविवार को कॉलेज में 12वी के छात्रों की विदाई के लिए एक समारोह आयोजित किया गया था।

इसी दौरान उसने मेज पर रखी बोतल से पानी पी लिया तो प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार और उनके भाइयों ने मारपीट की और अभद्रता कर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया।

एएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रधानाचार्य समेत आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति निवारण अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) को जांच सौंपी गयी है।

उन्होंने कहा कि शीघ्र विवेचना पूरी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Bigg Boss 16 Winner- एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विजेता

Ind Vs Pak Women T20 World Cup: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, जीत के साथ टूर्नामेन्ट का किया आगाज

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।