saharanpur news : लापरवाही, पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत

Dead 780x470 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:53 AM
bookmark

सहारनपुर। इसे परिजनों की लापरवाही ही कही जाएगी कि घर में खेल रहे बालक की लीलाओं पर ध्यान नहीं दिया, जिस कारण परिजनों की यह लापरवाही एक बालक के लिए मौत का कारण बन गई। सहारनपुर में पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई।

सहारनपुर के थाना नकुड़ क्षेत्र के अंबेहटा कस्बा की सफिया कॉलोनी निवासी दिलशाद का डेढ़ साल के बेटा लड़की के टुकड़े से खेल रहा था। लकड़ी का टुकड़ा पानी से भरी बाल्टी में जा गिरा। बच्चे ने लकड़ी के टुकड़े को बाल्टी के सहारे खड़ा होकर निकालने का प्रयास किया। लेकिन वह खुद ही बाल्टी में मुंह के बल गिर गया। जिससे दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई।

बालक मां घर के कामों में व्यस्त थी। बच्चा बाल्टी में मुंह के बल गिरा तो उसकी आवाज तक नहीं निकल सकी। काफी देर बाद जब बच्चे की मां आंगन में आई तो उसने देखा की बच्चा पानी में डूबा पड़ा है और उसकी सांस भी नहीं चल रही। यह देखकर मां की चींख निकल गई। चींख सुनकर परिवार और मोहल्ले के आसपास के लोग इकट्‌ठा हो गए। बच्चे को पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से घर में कोहराम मच गया। पुताई का काम करता है पिता मृतक बच्चे का पिता दिलशाद पुताई का काम करता है। कुछ दिन पहले ही वह काम करने के लिए उड़ीसा गया था। दिलशाद के पांच बच्चों में मृतक बच्चा सबसे छोटा था।

अगली खबर पढ़ें

Saharanpur news : सैन्थेटिक एथलेटिक रनिंग ट्रेक की गुणवत्ता अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो- मण्डलायुक्त

Sre1 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Sep 2021 03:09 PM
bookmark

सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम. ने निर्देश दिए कि स्पोर्टस स्टेडियम में बन रहे सैन्थेटिक एथलेटिक रनिंग ट्रेक का बच्चों द्वारा प्रयोग करने के बाद गुणवत्ता को देखते हुए ही पूरा भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था शीघ्रता से कार्य पूरा करे और कार्य पूर्ण होने के उपरान्त मैदान से सारा मलबा और अनावश्यक सामग्री हटवाकर मैदान साफ करके देना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि स्टेडियम की चारदीवारी के पास उगी घास, झाडी आदि को भी साफ कराया जाए। मैदान को मिट्टी डालकर समतल किया जाए जिससे जलभराव न हो। उन्होंने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि टैक के अलावा बाकी के मैदान को भी पूर्ण रूप से प्रयोग करने लायक किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित मानक और काय की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेंगा। एक सप्ताह बाद उनके द्वारा दौबार निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया जाएगा।

मंडलायुक्त लोकेश एम. ने आज डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में बन रही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के 400 मी0 (08 लेन) के सैन्थेटिक एथलेटिक रनिंग ट्रेक का औचक निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एथेलेटिक रनिंग ट्रेक की गुणवत्ता अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता के साथ अन्तर्राष्ट्रीय मानकों का पालन भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 400 मी0 (08 लेन) के सैन्थेटिक एथलेटिक रनिंग ट्रेक के अधूरे कार्या को वर्षा ऋतु के बाद शीघ्र पूरा कराया जाए। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। मण्डलायुक्त द्वारा ट्रेक निर्माण में प्रयुक्त किये जा रहे अव्यवों की जानकारी लेते हुये मौके पर उपस्थित परियोजना प्रबन्धक, यूपीपीसीएल-यूिनट 26 को निर्देशित किया गया कि ट्रेक में उच्च क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग करते हुये शीघ्रता से कराया जाये ताकि बच्चों को जल्द से जल्द खेल एवं व्ययाम हेतु ट्रेक उपलब्ध हो सके। उन्होंने ट्रेक के पास ग्राउण्ड के ऊंचा-नीचा होने से जल भराव की सम्भावना को देखते हुए। उस स्थल की तत्काल फीलिंग कराकर, इण्टर लाॅकिंग टाईल्स से पैदल पथ निर्मित कराने के निर्देश दिये गये। निर्माणाधीन ट्रेक के आस-पास के क्षत्रे की साफ-सफाई जेसीबी मशीन से कराकर इसको भी समुचित रूप से विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया। मण्डलायुक्त के निरीक्षण के दौरान यूपीपीसीएल-यूनिट हेड के साथ ही अभियंता और खेल विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

अगली खबर पढ़ें

PM Modi birthday : भाजपा ने की सेवा एवं समर्पण अभियान की शुरुआत

6 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Sep 2021 06:24 PM
bookmark

सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने सेवा व समर्पण अभियान की शुरुआत की। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता मिलना सभी भारतीयों के लिए सौभाग्य की बात है और उनकी प्रेरणा से आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा व समर्पण अभियान की शुरुआत की जा रही है जिसके अंतर्गत जनहित व जनसेवा के अनेक कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अनेक ऐतिहासिक कार्य किये हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए वैक्सीन तैयार करने वाले विश्व के अग्रणी देशों में भारत रहा यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण ही संभव हुआ है अन्यथा पूर्ववर्ती सरकारों में तो देश के अंदर ही वैक्सीन बनाये जाने के बारे में सोच भी नही सकते थे। उन्होंने कहा कि धारा 370 को हटाना हो, ट्रिपल तलाक कानून हो या फिर नागरिकता संशोधन अधिनियम हो यह सब यदि संभव हुआ है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त और करिश्माई नेतृत्व के कारण। डॉ चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की भावना से जोड़ा और उसी प्रेरणा से केंद्र व प्रदेश सरकारों ने बिना किसी भेदभाव के देश का चहुमुखी विकास किया। पिछले सात साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का विकास करने, मान सम्मान बढाने और एक मजबूत राष्ट्र बनाये जाने को लेकर दिन रात राष्ट्र सेवा में लगे हुए हैं। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आईएमए भवन में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चंद्रमोहन सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व सांसद राघवलखन पाल शर्मा, ज़िला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ पंकज खन्ना व सह संयोजक डॉ संदीप ठक्कर द्वारा किया गया । स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई जिनमे प्रमुख रूप से ब्लड प्रेशर, दन्त रोग व नेत्र रोग से सम्बंधित रोगी रहे। शिविर में आने वाले सभी लोगों को सफाई के बारे में जागरूक किया गया साथ ही मॉर्निंग वॉक व योग के बारे में भी सभी को जागरूक किया गया। शिविर में चिकित्सको ने लोगों को कोरोना से बचाव के टिप्स भी दिए गए डॉ पंकज खन्ना ने कहा कि सभी लोग अपनी इम्युनिटी मजबूत करें व प्रोटीन और फलों का प्रयोग करें जिससे कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर मलिन बस्तियों में भी लगाए जाएंगे। आईएमए अध्यक्ष डॉ मनदीप सिंह व डॉ कर्मवीर सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिये संकट वाली हो सकती है इसलिए नवजात शिशुओं को माताएं स्तनपान कराएं व स्वास्थ्य, सफाई का ध्यान रखें। अपने आस पास कही भी पानी जमा न होने दें क्योंकि जमा हुए अपनी में ही डेंगू मच्छर होता है। शिविर में डॉ अजय सिंह, डॉ रीना गर्ग, डॉ अवनीश सिंघल, डॉ रजनीश सिंघल, डॉ गौरव छाबड़ा, डॉ रमनदीप, डॉ अनुप्रिया, डॉ सोनिया, डॉ लक्ष्मी, डॉ के के खन्ना रहे। संचालन महानगर महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक किशोर शर्मा ने किया। दिल्ली मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं में जोश देखने को मिला। शिविर का उद्घाटन प्रदेश मंत्री डॉ चंद्रमोहन सिंह, विभाग संचालक राकेश वीर सिंह, महापौर संजीव वालिया, पूर्व सांसद राघवलखन पाल शर्मा, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष सत्यार्थ धीमान ने किया। शिविर में 110 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान युवा मोर्चा महामंत्री राहुल झांब, हितेश शर्मा, आनंद भाटिया, आशु अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जवान किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें 71 जवान और 71 किसानों को सम्मानित किया गया। समारोह में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवंत सैनी, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर रणबीर सिंह, महानगर अध्यक्ष अरुण यादव सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।