उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, बालू की जगह प्रयोग करेंगे एम सैंड

65
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:34 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यावरण सुरक्षा तथा निर्माण की क्वालिटी बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने तय किया है कि जल्दी ही उत्तर प्रदेश में एम सैंड नीति लागू की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि एम सैंड बालू तथा मौरंग का बेहतरीन विकल्प है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि पूरे उत्तर प्रदेश में एम सैंड नीति लागू कर दी जाए।

क्या होता है एम सैंड?

उत्तर प्रदेश सरकार ने नए कदम से पहले एम सैंड को समझ लेना जरूरी है। दरअसल एम सैंड एक प्रकार के कृत्रिम रेत यानि मानव द्वारा तैयार किए गए बालू को कहा जाता है। एम सैंड बड़े-बड़े पत्थरों को पीसकर तथा उसकी धुलाई करके तैयार किया जाता है। विशेषज्ञों का मत है कि निर्माण कार्यों के लिए एम सैंड बालू तथा मौरंग से ज्यादा अच्छा विकल्प है। एम सैंड बालू तथा मोरंग से सस्ता भी पड़ता है।

उत्तर प्रदेश सरकार लाएगी एम सैंड नीति

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्देश दिया है। यह निर्देश उत्तर प्रदेश के CM योगी ने खनन विभाग की समीक्षा करने के बाद दिया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जल्दी से जल्दी एम सैंड नीति बनाकर उसे जल्दी लागू किया जाए। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि एम-सैंड रेत और मौरंग का बेहतर विकल्प है। इससे पर्यावरण एवं नदियों के ईको सिस्टम को बिना नुकसान पहुंचाए विकास को गति उन्होंने कहा कि नदियों में बालू की सीमित मात्रा और बढ़ती मांग को देखते हुए 'एम-सैंड' को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। सभी एम- सैंड निर्माता बीआईएस प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से लेंगे। नोडल विभाग के रूप में खनन विभाग इसके उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए समन्वय स्थापित करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को एम-सैंड आसानी से और प्राकृतिक बालू-मौरंग की तुलना में दी जा सकती है। ओवरलोडिंग पर प्रभावी अंकुश लगाने के दिए निर्देश सस्ता मिले, यह सुनिश्चित कराएं।

UP News

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने खनन पट्टा धारकों की सुविधा के लिए ई-अभिवहन प्रपत्र (ईएमएम-11) जारी करने की व्यवस्था को सरल बनाने के निर्देश दिए। कहा, निश्चित समय में प्रपत्र जनपद से ही जारी किए जाएं। ओवरलोडिंग पर प्रभावी अंकुश लगाएं। इसके लिए टास्क फोर्स प्रभावी बनाएं और जहां से बालू-मौरंग व गिट्टी आदि का खनन व लोड होता है, वहीं जाकर जांच करें। उन्होंने वाहनों की जांच में व्यावहारिकता बरतने को कहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को RSS का आशीर्वाद, संघ बनेगा ढाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अयोध्या में सड़क धंसने से मच गया हड़कंप, 6 अफसरों पर चला बाबा का डंडा

28
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:26 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर तक जाने वाली सड़क धंस गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम सिटी में सडक़ धंसने की खबर से उत्तर प्रदेश सरकार में हडकंप मच गया है। सड़क धंसने की खबर मिलते ही उत्तर प्रदेश के 6 अफसरों पर बाबा का डंडा चला है। अयोध्या में सड़क धंसने की घटना पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अभी तक इस विषय में कोई बयान सामने नहीं आया है।

रामपथ पर धंसी सड़क

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित रामपथ पर कई जगह सड़क धंस गई, जिससे बारिश में जलभराव हो गया। इसकी वजह से आने-जाने वालों को भारी परेशानी हुई।  लापरवाही के लिए नागरिक एजेंसियों के छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार में इस घटना से हडकंप मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने छह अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया है। जिन अफसरों ने प्रदेश शासन ने निलंबित किया है, उनमें लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ध्रुव अग्रवाल, सहायक अभियंता अनुज देशवाल और जूनियर इंजीनियर प्रभात पांडे और उत्तर प्रदेश जल निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आनंद कुमार दुबे, सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार यादव और जूनियर इंजीनियर मोहम्मद शाहिद शामिल हैं। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ध्रुव अग्रवाल और सहायक अभियंता अनुज देशवाल को शुक्रवार को विशेष सचिव विनोद कुमार के आदेश पर निलंबित किया गया। वहीं जूनियर इंजीनियर प्रभात पांडे का निलंबन आदेश पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता (विकास) वीके श्रीवास्तव ने जारी किया। उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार मिश्रा ने तीनों इंजीनियरों के निलंबन के आदेश जारी किए।

ठेकेदार को नोटिस

उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस मामले में अहमदाबाद स्थित ठेकेदार भुवन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड को भी नोटिस जारी किया है। उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी के ऑफिशियल आदेश में कहा गया है कि रामपथ की सबसे ऊपरी परत निर्माण के तुरंत बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी, जो उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्य में लापरवाही को दर्शाता है। आम लोगों के बीच राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाता है। निर्माण के कामों से जुड़े उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

सीएम योगी ने अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर किए 88 लाख रुपए, बेटियों की सफलता पर दिया जोर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सीएम योगी ने अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर किए 88 लाख रुपए, बेटियों की सफलता पर दिया जोर

3
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:12 PM
bookmark
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 88 लाख छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में 1200-1200 रुपए ट्रांसफर किए हैं। सरकार ने स्कूल बैग, जूते-मोजे, यूनिफॉर्म और स्टेशनरी के लिए 1 करोड़ 90 लाख रुपए DBT के माध्यम से वितरित किए। इस अवसर पर सीएम योगी ने 165 कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण भी किया और प्राइमरी स्कूलों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया। इस दौरान सीएम ने यूपी की टॉपर प्राची निगम और शुभम वर्मा को सम्मानित भी किया।

मेधावी छात्रों का सम्मान

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि सभी मेधावियों और उनके शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, CISCE नई दिल्ली और CBSE नई दिल्ली से जुड़े 170 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिनमें 58 छात्र और 112 छात्राएं शामिल हैं। [caption id="attachment_163217" align="aligncenter" width="415"] Credit-Social Media[/caption]

बेटियों की सफलता पर जोर

सीएम योगी ने बेटियों की सफलता पर जोर देते हुए कहा कि, मेरिट में 112 छात्राएं आई हैं जबकि छात्र मात्र 58 हैं, जिससे यह साबित होता है कि बेटियों को भी समान अवसर देने की जरूरत है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बेटा-बेटी में भेदभाव न करें और दोनों को समान रूप से प्रोत्साहित करें।

प्रोत्साहन और पुरस्कार

170 टॉपर छात्रों को सर्टिफिकेट, टैबलेट और 1 लाख नगद प्रदान किया जा रहा है। इनके नाम पर सड़कों का निर्माण भी होगा, जिसका शिलान्यास वे स्वयं करेंगे। जनपद स्तर पर भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को नगद राशि, टैबलेट और प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। सीएम योगी ने सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्यों से कहा कि परसों से स्कूल चलो अभियान शुरू हो रहा है और इसमें कोई भी बच्चा छूटने न पाए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को RSS का आशीर्वाद, संघ बनेगा ढाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।