Saharanpur News : शहर के विकास में खर्च किए जाएंगे 628 लाख रुपये

Saharanpur News 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:23 PM
bookmark

Saharanpur News : मण्डलायुक्त लोकेश एम. ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण ( Saharanpur Development Authority) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि का सदुपयोग किया जाए। अवस्थापना निधि का शत-प्रतिशत प्रयोग जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जाए। निर्देश दिए कि अवस्थापना निधि के आवंटन में पूर्ण पादर्शिता बरती जाए। अवस्थापना निधि का दुरूपयोग किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगा। मंडलायुक्त लोकेश एम. आज अपने कार्यालय में सहारनपुर विकास प्राधिकरण की अवस्थाना निधि समिति की बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। नगर के सुनियोजित विकास के लिए विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य कराये जाने के लिये 628 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि घंटाघर से देहरादून चौक की ओर जाने वाली रोड़ पर स्थित तथा जनता रोड से नुमाईश कैम्प पुलिस चौकी के मध्य ढमौला नदी पर स्थित पुलों का सौन्दर्यीकरण कराया जाए। उन्होंने सदर थाना तिराहे के चौडीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सैन्ट्रल पार्क कालोनी के दूसरे गेट से इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी तिराहे तक सीसी सडक व इन्टरलॉकिंग टाईल्स लगायी जाए। चौधरी चरण सिंह चौक से तिकोनी कोठी तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर टाईल्स लगाने, सीएमएस कोठी से रिमाउण्ट डिपो तक सीसी सड़क का निर्माण कराया जाए। जनता रोड पर पुलिस चौकी से भारत माता चौक तक डीबीएम व बीसी एवं भारत माता चौक का चौड़ीकरण का चौडीकरण किया जाए। पुलिस लाईन सहारनपुर के स्टेडियम में स्टील ट्रस के साथ शेड लगायी जाए। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा ‘‘कैच-द-रेन‘‘ अभियान के अन्तर्गत लक्ष्य की पूर्ति की जाए। उन्होने कहा कि विभिन्न शासकीय एवं अर्द्धशासकीय भवनों पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कलैक्ट्रेट कार्यालय, जिला उद्योग केन्द्र, सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय इन्टर कॉलेज में रेनवाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा शिवविहार कॉलोनी मे पूर्व निर्मित सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण एवं इन्टरलॉकिंग टाईल्स लगाने का कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। कहा कि दिल्ली रोड़ पर ग्राम मौहम्मदपुर माफी बैरून के खसरा संख्या 62 मे स्थित तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण किया जाना सुनिश्चित करें। पैरामाउण्ट ट्यूलिप कॉलोनी की मुख्य सड़क पर डीबीएम एवं बीसी तथा रणजीत नगर में महाराजा रणजीत सिंह पार्क का सौन्दर्यीकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि देहरादून रोड पर टाटा मोटर्स से नौगजा पीर तक अवशेष डिवाईडर का नवीनीकरण एवं निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन डीपी सिंह, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अगली खबर पढ़ें

Allahabad: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 1 अक्टूबर से शुरु होगी ऑफ़लाइन क्लास

WhatsApp Image 2021 09 21 at 1.24.15 PM
1 अक्टूबर से शुरु होगी ऑफ़लाइन क्लास
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Sep 2021 02:45 PM
bookmark

प्नयागराज: कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी होने की वजह से काफी समय से इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में ऑफ़लाइन कक्षाएं बन्द कर दी गई थी। स्टूडेंट्स के लिए केवल आनलाइन मोड पर कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला लिया है कि एक अक्टूबर से ऑफ़लाइन क्लास का संचालन शुरू किया जाएगा।

कोरोना काल में भी जारी रही ऑनलाइन कक्षाएं

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के सहायक जनसूचना अधिकारी डॉ. चितरंजन कुमार सिंह ने जानकारी दिया है कि कोरोना मामलों में इजाफे को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैंपस को बंद कर दिया था। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पूरे देश में एक संकट का दौर शुरु हो गया था। इस महामारी का प्रभाव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों,शिक्षकों, और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों पर काफी हद तक पड़ा था।

महामारी के दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुछ शिक्षकों की मौत हो गई । इसके बावजूद इलाहाबाद विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रही ताकि छात्रों की पढ़ाई में बाधा ना पड़े।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ज्यादातर शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने कोविड (Covid )से बचने के लिए टीकाकरण करवाया है। इसके साथ कई संस्थाएं धीरे धीरे ऑफलाइन तरीके से पठन पाठन भी संचालित कर रही हैं।

वर्तमान पिरिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तय किया है कि एक अक्टूबर से विश्वविद्यालय में परास्नातक द्वितीय और चौथे सेमेस्टर की कक्षाएं ऑफलाइन ही कराए जाएगी।

अगली खबर पढ़ें

Saharanpur News : सहारनपुर की वर्णिका बनी यूपी अंडर 19 क्रिकेट टीम की उप कप्तान

Varnika
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:37 PM
bookmark

Saharanpur News : ज़िले के क्रिकेट cricket खिलाड़ी लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं। इसी क्रम में दाएं हाथ की बल्लेबाज वर्णिका चौधरी को उत्तर प्रदेश के अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम (Uttar Pradesh Under-19 Women's Cricket Team) का उप कप्तान बनने का मौका मिला है और मीडियम पेसर वासु वत्स का चयन यूपी की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए किया गया है। साथ ही पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी भावना तोमर को उत्तर प्रदेश वूमेंस क्रिकेट टीम की असिस्टेंट कोच बनाया गया है। एक साथ मिली तीन कामयाबी से जनपद के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। एसडीसीए के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

आनंद गिरी का विवादों से रहा पुराना नाता

सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफ़ उर्रहमान ने जानकारी दी कि यूपीसीए ने सहारनपुर के ग्राम बीराखेड़ी निवासी प्राइवेट स्कूल टीचर राजपाल सिंह की पुत्री और राइट हेंड बैट्समैन वर्णिका चौधरी को अंडर-19 यूपी वूमेंस क्रिकेट टीम का उप कप्तान बनाया है। लतीफ़ उर्रहमान ने बताया कि बेरखडी हिंदू निवासी प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल सुनील कुमार के पुत्र राइट हेंड मीडियम पेसर वासु वत्स का चयन यूपी अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए सिलेक्शन किया गया है।

Job Update-CG Police ने निकाली 975 पदों पर भर्तियां

एसडीसीए के सचिव लतीफ़ उर्रहमान ने इसके अलावा जानकारी दी कि पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी भावना तोमर को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने यूपी अंडर-19 वुमेंस क्रिकेट टीम का असिस्टेंट कोच बनाया है। एक साथ मिली तीन सफलता से सहारनपुर जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। सहारनपुर के क्रिकेट खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एसडीसीए के पदाधिकारियों अमर गुप्ता,रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, पुण्य गर्ग,राज कुमार राजू , पल्ली कालरा,परविंदर सिंह,साजिद उमर,राकेश शर्मा, सैय्यद मशकुर,विक्की चौधरी, आमिर कुरैशी, रणधीर कपूर,राजीव गोयल टप्पू, संजय,विनय,सचिन,अर्जुन कुमार,रवीश राठी, तनवीर आदि ने खुशी का इजहार करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।