Uttrakhand: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में 65 वर्षीय बुजुर्ग पर मामला दर्ज

27 6
Uttar Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 02:50 PM
bookmark

Uttrakhand: उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां अपनी दिव्यांग और नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म करने के आरोप में 65 वर्षीय बुजुर्ग पर मामला दर्ज किया गया है।

Uttrakhand News

घटना के सामने आने के बाद से आरोपी फरार है। राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले को नियमित पुलिस को सौंप दिया है जो उसकी तलाश में जुटी है।

बाराकोट के तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर उसके ताऊ गणेश सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 506 के अलावा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने वाले कानून (पॉक्सो अधिनियम) के तहत राजस्व पुलिस में मामला दर्ज किया गया। आरोपी ने दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को देने पर कथित तौर पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद अपर जिला मजिस्ट्रेट हेमंत वर्मा के आदेश पर मामला नियमित पुलिस को सौंप दिया गया। घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश में दो टीम जुटी हैं।

लोहाघाट के पुलिस थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और बाराकोट मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों से भी आरोपी के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

Greater Noida: ससुरालियों से परेशान युवक ने शादी सालगिरह पर की आत्महत्या

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Uttrakhand News: पहाड़ के चार जिलों में मोस्ट वांटेड ठग पकड़ा गया

11 7
Uttrakhand News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:12 PM
bookmark
नवीन बिष्ट (ब्यूरो प्रमुख)

Uttrakhand News: अल्मोड़ा (उत्तराखंड)। पहाड़ के आधा दर्जन से अधिक जिलों में ठगी करने वाले एक शातिर ठग को अल्मोड़ा पुलिस ने धर दबोचा है। इस मोस्ट वांटेड ठग की गिरफ्तारी अल्मोड़ा एसएससी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में गठित विमल प्रसाद (सीओ अल्मोड़ा) के नेतृत्व में की गई है।

Uttrakhand News

अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने चेतना मंच को बताया कि हल्द्वानी के जेल रोड मोहल्ले में रहने वाले मोहनचंद पांडेय का पुत्र रितेश पांडेय पिछले काफी अर्से से पहाड़ के विभिन्न जिलों में ठगी का साम्राज्य चला रहा था। यह सुपर ठग सीधे-साधे लोगों को बड़ी बड़ी नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगता था।

इस ठग के खिलाफ अलमोड़ा दन्या थाने में एफ आई आर संख्या 14/ 22 पर 420 का मुकदमा कायम हुआ था। इसके अलावा थाना लमगड़ा, थाना काशीपुर, थाना रामनगर, थाना मुखानी, थाना मल्लीताल, थाना काठगोदाम में भी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी।

एसएसपी ने बताया कि इस ठग को पकड़ने के लिए सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में दन्या के थानाध्यक्ष सुशील कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल प्रेम सिंह एवं इंदर कुमार शामिल थे। टीम ने इस बदमाश की घेराबंदी करते हुए सर्विलांस की मदद से इसे आज गिरफ्तार कर लिया। इस अपराधी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

[video width="640" height="352" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-09-at-12.43.00-PM.mp4"][/video]

Himachal Pradesh: वजह क्या रही? हिमाचल की वो सीटें जहां सबसे कम मार्जिन से हुआ जीत हार का फ़ैसला

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Gangotri : साधु-संत ध्यान करने के लिए गंगोत्री लौटे

22 12 2019 saintr 19867732
Gangotri: Saints returned to Gangotri to meditate
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:09 PM
bookmark
Gangotri : उत्तरकाशी,  कोविड-19 के कारण दो साल के व्यवधान के बाद साधु-संत हिमालय में ध्यान करने के लिए उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री घाटी में लौट आए हैं। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि महामारी के चलते वर्ष 2020 और 2021 में गंगोत्री घाटी में कोई साधु-संत नहीं आया।

Gangotri :

  उन्होंने बताया कि पुराने जमाने से घाटी साधुओं की पसंदीदा जगह रही है और दो साल के बाद इतनी बडी संख्या में वे लौटे हैं। ज्ञान की खोज में हिमालय के पहाड़ों में हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच सालों तक ध्यान लगाने वाले साधु-संतों की बहुत सी कहानियां हैं। यदुवंशी ने कहा कि महामारी के प्रसार के कारण इस सदियों पुरानी परंपरा में व्यवधान आया, लेकिन 52 साधु गंगा के उदगम गंगोत्री घाटी में शून्य से नीचे तापमान में ध्यान करने के लिए आ चुके हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 47 साधु बर्फ से ढंकी गंगोत्री में, तीन तपोवन में और एक-एक भोजवास और कांखू में ध्यान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इनकी संख्या का सत्यापन कर लिया गया है। पिछले 20 साल से कांखू के निकट 3350 मीटर की उंचाई पर राम मंदिर में ध्यान करने वाले रामकृष्ण दास भी घाटी में लौटने वाले साधुओं में से एक हैं। वर्ष 2008 से 2017 तक तपोवन में आध्यात्मिकता का अभ्यास करने वाले पूर्णिया चैतन्य भी इस साल लौट आए हैं। गंगोत्री की गुफाओं में वर्षों तक कठिन ध्यान करने वाले आध्यात्मिक साधुओं से संबधित कहानियां स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के लिए भी रोमांचकारी हैं। अब रामकृष्ण दास और पूर्णिया चैतन्य अपनी भक्ति से स्थानीय लोककथाओं में अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं ।