City of Dreams 3: गायकवाड़ परिवार की राजनीति City of Dreams का तीसरा सीजन इस दिन हो रहा रिलीज

वेब सीरीज के 2 सीजन हुए सुपर डुपर हिट -
वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स की कहानी गायकवाड परिवार के भीतर की राजनीति झगड़े की है। वेब सीरीज में अतुल कुलकर्णी, प्रिया बापट, सचिन पिलगांवकर, सुशांत सिंह, एजाज खान और रणविजय सिंह ने लीड रोल किया है। वेबसिरीज नागेश कुकनूर के निर्देशन में बनी है। इसका पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था जिसमें कुर्सी के लिए होने वाले राजनीतिक पारिवारिक जंग की कहानी दिखाई गई थी। महाराष्ट्र की राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ी इस वेब सीरीज में गायकवाड परिवार के अंदर छल-कपट, खून-खराबा हो रहा है। पहले सीजन में दिखता है कि महाराष्ट्र जनशक्ति पार्टी के साहेब (अतुल कुलकर्णी) पर गोलियां चलती है और उनके अस्पताल में भर्ती होते ही उनके बारिश की गद्दी के लिए बेटे आशीष और बेटी पूर्णिमा के बीच जंग छिड़ जाती है। गद्दी की चाह में पूर्णिमा ने अपने ही भाई का कत्ल करा दिया और राज्य की मुख्यमंत्री बन गई। सिटी ऑफ ड्रीम्स का दूसरा सीजन साल 2021 में रिलीज हुआ था। दूसरे सीजन में राजनीति के दांवपेंच देखने को मिलते हैं। पहले सीजन में गोलियां लगने से घायल हुए साहेब को जब पता चलता है कि उनके बेटे की हत्या हो गई है, और उनकी बेटी पूर्णिमा (प्रिया बापट) मुख्यमंत्री बन गई है तो यह बात उन्हें एक बुरे सपने की तरह लगती है। क्योंकि उनके मुताबिक पुत्र ही कुल को आगे बढ़ाता है। साहेब के इसी सोच की वजह से, पिता और बेटी दुश्मन बन जाते हैं। और बाप और बेटी के बीच ही राजनीति के लिए जंग देखने को मिलती है।City of Dreams 3-
वेब सीरीज के दूसरे और तीसरे सीजन की शानदार सफलता के बाद अब इसका तीसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है। सिटी ऑफ ड्रीम्स 3(City of Dreams 3) 26 मई को डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी। सीजन 1 और 2 की शानदार सफलता के बाद अब इसके तीसरे सीजन से भी दर्शकों को खूब उम्मीदें हैं।Bigg Boss OTT 2 – सलमान खान के साथ शुरू होने जा रहा बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन, दो कंटेस्टेंट का नाम आया सामने
अगली खबर पढ़ें
वेब सीरीज के 2 सीजन हुए सुपर डुपर हिट -
वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स की कहानी गायकवाड परिवार के भीतर की राजनीति झगड़े की है। वेब सीरीज में अतुल कुलकर्णी, प्रिया बापट, सचिन पिलगांवकर, सुशांत सिंह, एजाज खान और रणविजय सिंह ने लीड रोल किया है। वेबसिरीज नागेश कुकनूर के निर्देशन में बनी है। इसका पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था जिसमें कुर्सी के लिए होने वाले राजनीतिक पारिवारिक जंग की कहानी दिखाई गई थी। महाराष्ट्र की राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ी इस वेब सीरीज में गायकवाड परिवार के अंदर छल-कपट, खून-खराबा हो रहा है। पहले सीजन में दिखता है कि महाराष्ट्र जनशक्ति पार्टी के साहेब (अतुल कुलकर्णी) पर गोलियां चलती है और उनके अस्पताल में भर्ती होते ही उनके बारिश की गद्दी के लिए बेटे आशीष और बेटी पूर्णिमा के बीच जंग छिड़ जाती है। गद्दी की चाह में पूर्णिमा ने अपने ही भाई का कत्ल करा दिया और राज्य की मुख्यमंत्री बन गई। सिटी ऑफ ड्रीम्स का दूसरा सीजन साल 2021 में रिलीज हुआ था। दूसरे सीजन में राजनीति के दांवपेंच देखने को मिलते हैं। पहले सीजन में गोलियां लगने से घायल हुए साहेब को जब पता चलता है कि उनके बेटे की हत्या हो गई है, और उनकी बेटी पूर्णिमा (प्रिया बापट) मुख्यमंत्री बन गई है तो यह बात उन्हें एक बुरे सपने की तरह लगती है। क्योंकि उनके मुताबिक पुत्र ही कुल को आगे बढ़ाता है। साहेब के इसी सोच की वजह से, पिता और बेटी दुश्मन बन जाते हैं। और बाप और बेटी के बीच ही राजनीति के लिए जंग देखने को मिलती है।City of Dreams 3-
वेब सीरीज के दूसरे और तीसरे सीजन की शानदार सफलता के बाद अब इसका तीसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है। सिटी ऑफ ड्रीम्स 3(City of Dreams 3) 26 मई को डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी। सीजन 1 और 2 की शानदार सफलता के बाद अब इसके तीसरे सीजन से भी दर्शकों को खूब उम्मीदें हैं।Bigg Boss OTT 2 – सलमान खान के साथ शुरू होने जा रहा बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन, दो कंटेस्टेंट का नाम आया सामने
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







