City of Dreams 3: गायकवाड़ परिवार की राजनीति City of Dreams का तीसरा सीजन इस दिन हो रहा रिलीज

Picsart 23 05 12 17 56 14 653
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:30 PM
bookmark
City of Dreams3: डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई पारिवारिक राजनीति के झगड़े पर आधारित वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स के 2 सीजन की सफलता के बाद अब इसका तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया था।

वेब सीरीज के 2 सीजन हुए सुपर डुपर हिट -

वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स की कहानी गायकवाड परिवार के भीतर की राजनीति झगड़े की है। वेब सीरीज में अतुल कुलकर्णी, प्रिया बापट, सचिन पिलगांवकर, सुशांत सिंह, एजाज खान और रणविजय सिंह ने लीड रोल किया है। वेबसिरीज नागेश कुकनूर के निर्देशन में बनी है। इसका पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था जिसमें कुर्सी के लिए होने वाले राजनीतिक पारिवारिक जंग की कहानी दिखाई गई थी। महाराष्ट्र की राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ी इस वेब सीरीज में गायकवाड परिवार के अंदर छल-कपट, खून-खराबा हो रहा है। पहले सीजन में दिखता है कि महाराष्ट्र जनशक्ति पार्टी के साहेब (अतुल कुलकर्णी) पर गोलियां चलती है और उनके अस्पताल में भर्ती होते ही उनके बारिश की गद्दी के लिए बेटे आशीष और बेटी पूर्णिमा के बीच जंग छिड़ जाती है। गद्दी की चाह में पूर्णिमा ने अपने ही भाई का कत्ल करा दिया और राज्य की मुख्यमंत्री बन गई। सिटी ऑफ ड्रीम्स का दूसरा सीजन साल 2021 में रिलीज हुआ था। दूसरे सीजन में राजनीति के दांवपेंच देखने को मिलते हैं। पहले सीजन में गोलियां लगने से घायल हुए साहेब को जब पता चलता है कि उनके बेटे की हत्या हो गई है, और उनकी बेटी पूर्णिमा (प्रिया बापट) मुख्यमंत्री बन गई है तो यह बात उन्हें एक बुरे सपने की तरह लगती है। क्योंकि उनके मुताबिक पुत्र ही कुल को आगे बढ़ाता है। साहेब के इसी सोच की वजह से, पिता और बेटी दुश्मन बन जाते हैं। और बाप और बेटी के बीच ही राजनीति के लिए जंग देखने को मिलती है।

City of Dreams 3-

वेब सीरीज के दूसरे और तीसरे सीजन की शानदार सफलता के बाद अब इसका तीसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है। सिटी ऑफ ड्रीम्स 3(City of Dreams 3) 26 मई को डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी। सीजन 1 और 2 की शानदार सफलता के बाद अब इसके तीसरे सीजन से भी दर्शकों को खूब उम्मीदें हैं।

Bigg Boss OTT 2 – सलमान खान के साथ शुरू होने जा रहा बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन, दो कंटेस्टेंट का नाम आया सामने

अगली खबर पढ़ें

Bigg Boss OTT 2 - सलमान खान के साथ शुरू होने जा रहा बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन, दो कंटेस्टेंट का नाम आया सामने

Picsart 23 05 12 11 24 20 433
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 May 2023 04:59 PM
bookmark
Bigg Boss OTT 2: कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस के आधार पर ही बनाया गया रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करता है, के पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद, अब इसका दूसरा सीजन जल्द ही ऑन एयर होने वाला है। बिग बॉस ओटीटी को लेकर सबसे खास बात यह है कि इसके नए सीजन में दर्शकों को काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन जब खत्म हुआ था, उसके बाद से ही दर्शकों को इसके दूसरे सीजन के आने का बेसब्री से इंतजार था। अब दर्शकों का यह इंतजार खत्म हो गया है और बिग बॉस ओटीटी टू (Bigg Boss OTT 2) जल्द ही ऑन एयर होने के लिए तैयार है।

सलमान खान करेंगे करण जौहर को रिप्लेस -

बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन के करण जौहर ने होस्ट किया था, लेकिन दूसरे सीजन में आप करण जौहर को इस शो को होस्ट करते हुए नहीं देख पाएंगे। खबर सामने आ रही है कि कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस के होस्ट और अभिनेता सलमान खान अब बिग बॉस ओटीपी को भी होस्ट करते नजर आने वाले हैं। बिग बॉस के कई सीजन को लगातार होस्ट कर चुके सलमान खान को इस शो के होस्ट के रूप में काफी पसंद किया गया है। अब बिग बॉस ओटीटी को भी सलमान खान होस्ट करेंगे। खबर सामने आ रही है कि बिग बॉस ओटीपी का दूसरा सीजन मई के आखिरी सप्ताह अथवा जून के पहले सप्ताह में ऑन एयर हो सकता है। मैं का सफर चैनल की तरफ से अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक शो को ऑन एयर करने की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है और इसके लिए कई बड़े सेलिब्रिटीज अप्रोच भी किया जा चुका है।

बिग बॉस ओटीटी टू (Bigg Boss OTT 2) में ये सितारे आ सकते हैं नजर -

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए जिन सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया जा रहा है, उसमें पहला नाम है स्टैंडअप कॉमेडियन और लॉकअप सीजन वन के विजेता मुनव्वर फारूकी (Lock up season 1 winner Munawar Faruqui) का। शो के लिए जो दूसरा नाम सामने आया है वह बिग बॉस सीजन 16 में बेहद पॉपुलर हुई कंटेस्टेंट अर्चना गौतम के भाई गुलशन गौतम (Archana Gautam Brother Gulshan Gautam) का है। जानकारी के लिए आपको बता बिग बॉस 16 के फैमिली वीक के दौरान अर्चना गौतम के भाई गुलशन गौतम बिग बॉस के घर में आए थे और उन्होंने थोड़े ही समय में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।

Gauhar Khan और Zaid Darbar के घर गूंजी नन्ही किलकारी, लगा बधाइयों का तांता

अगली खबर पढ़ें

Gauhar Khan और Zaid Darbar के घर गूंजी नन्ही किलकारी, लगा बधाइयों का तांता

Picsart 23 05 11 21 16 04 825
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 May 2023 02:50 AM
bookmark
Gauhar Khan Baby: बॉलीवुड और टेलीविजन अभिनेत्री गौहर खान के घर खुशी का माहौल है। गौहर खान और जैद दरबार ने 10 मई को अपने बच्चे का स्वागत किया। अभिनेत्री ने एक बेटे को जन्म दिया है। आज अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अभिनेत्री ने यह खबर अपने फैंस के साथ शेयर की है। बेटे के जन्म के बाद से इनका पूरा परिवार जश्न में डूबा हुआ है। गौहर खान के मां बनने की खबर सामने आने के बाद अनुष्का शर्मा समेत तमाम सेलिब्रिटीज ने इन्हें बधाई दी है। अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पोस्ट पर इनके फैंस के भी बधाइयों का तांता लगा है।

देखिए अभिनेत्री गौहर खान (Gauhar) की इंस्टाग्राम पोस्ट -

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

जब से अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बेटे की जन्म की खुशखबरी दी है, उसके बाद से लगातार लोग कमेंट के जरिए बेटे की तस्वीर की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है गौहर खान और जैद दरबार (Gauhar Khan and Zaid Darbar) ने साल 2020 में शादी की थी। जैद उम्र में गौहर से 12 साल छोटे हैं। लेकिन इन दोनों की जोड़ी काफी पॉपुलर है। ये दोनों टीवी की दुनिया के बेहद पॉपुलर कपल के रूप में जाने जाते हैं। गौहर का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अपने प्रेगनेंसी के दिनों में भी अभिनेत्री ने खूब वीडियोस एंड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इनकी बेबी शावर की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी। अभिनेत्री ने प्रेगनेंसी पीरियड को खूब इंजॉय किया। अब बेटे के जन्म से ये दोनों बेहद खुश हैं।

Special Story : ‘हार भी सकती है भाजपा’, कर्नाटक से आ रहा है विपक्ष की एकता का नया संदेश