Malabar gold- 'नो बिंदी, नो बिजनेस', मालाबार गोल्ड के खिलाफ शुरू संग्राम

मालाबार गोल्ड का नया एड अक्षय तृतीया के लिए आया था-
हिंदू धर्म में तो अक्षय तृतीया का बहुत अधिक महत्व है। ऐसे में अगर इस पर्व के लिए ही विशेष एड लाया जाता है तो हिंदू संस्कृति को ध्यान में तो रखा ही जाना चाहिए। दरअसल इस एड में सब कुछ सही है, बस एक छोटी सी कमी है जिसकी वजह से यह एड अब लोगों की नाराजगी का कारण बना हुआ है। मालाबार गोल्ड के इस एड में करीना कपूर (Kareena Kapoor in Malabar gold advertisement) को फीचर किया गया है। इसमें बस कमी यह हो गयी कि करीना कपूर बिना बिंदी के इस एड में नज़र आ रही हैं। लोगों को यह बात बहुत ज्यादा बुरी लगी। अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) तो हिंदुओं का खास पर्व है, ऐसे में लोग गहने खरीदते हैं। इस एड में करीना ने गहने तो पहने हैं लेकिन माथे पर बिंदी नहीं लगाई है, जबकि 16 श्रृंगार में बिंदी भी आती है। ऐसे में लोग अब तमाम सवाल उठा रहे हैं कि आखिर उन्होंने बिंदी क्यों नहीं लगाई?सोशल मीडिया पर छाया बायकॉट का ट्रेंड-
अब मालाबार गोल्ड को बायकॉट किया जा रहा है। कई यूज़र्स तो #Boycott_MalabarGold तथा #No_Bindi_No_Business लिखकर ट्विटर पर पोस्ट भी कर रहे हैं। ये काफी ट्रेंड भी कर रहा है। भारतीय महिलाओं के लिए बिंदी का बहुत अधिक महत्व है। इसके बिना तो श्रृंगार ही अधूरा है। ऐसे में अगर जेवेलरी या फिर श्रृंगार को लेकर कोई एड बनाया जाए और उसमें बिंदी को ही महत्व न दिया जाए तो ऐसे में बायकॉट होना तो तय है। अलग अलग यूज़र्स इस एड पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई ने तो इसे अक्षय तृतीया का अपमान करना भी लिखा है।Car Modify to Helicopter- 3.5 लाख खर्च कर शख्स ने कार को बनाया हेलीकॉप्टर
मालाबार गोल्ड कंपनी है इतनी पुरानी-
यूज़र्स ने इस जेवेलरी ब्रांड के मालिक को और करीना कपूर की शादी को धर्म तक से जोड़ दिया है। यह काफी पुरानी कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1993 में एमपी अहमद की अगुवाई में कई गई थी। इसका मुख्यालय केरल (Kerala) में है।अगली खबर पढ़ें
मालाबार गोल्ड का नया एड अक्षय तृतीया के लिए आया था-
हिंदू धर्म में तो अक्षय तृतीया का बहुत अधिक महत्व है। ऐसे में अगर इस पर्व के लिए ही विशेष एड लाया जाता है तो हिंदू संस्कृति को ध्यान में तो रखा ही जाना चाहिए। दरअसल इस एड में सब कुछ सही है, बस एक छोटी सी कमी है जिसकी वजह से यह एड अब लोगों की नाराजगी का कारण बना हुआ है। मालाबार गोल्ड के इस एड में करीना कपूर (Kareena Kapoor in Malabar gold advertisement) को फीचर किया गया है। इसमें बस कमी यह हो गयी कि करीना कपूर बिना बिंदी के इस एड में नज़र आ रही हैं। लोगों को यह बात बहुत ज्यादा बुरी लगी। अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) तो हिंदुओं का खास पर्व है, ऐसे में लोग गहने खरीदते हैं। इस एड में करीना ने गहने तो पहने हैं लेकिन माथे पर बिंदी नहीं लगाई है, जबकि 16 श्रृंगार में बिंदी भी आती है। ऐसे में लोग अब तमाम सवाल उठा रहे हैं कि आखिर उन्होंने बिंदी क्यों नहीं लगाई?सोशल मीडिया पर छाया बायकॉट का ट्रेंड-
अब मालाबार गोल्ड को बायकॉट किया जा रहा है। कई यूज़र्स तो #Boycott_MalabarGold तथा #No_Bindi_No_Business लिखकर ट्विटर पर पोस्ट भी कर रहे हैं। ये काफी ट्रेंड भी कर रहा है। भारतीय महिलाओं के लिए बिंदी का बहुत अधिक महत्व है। इसके बिना तो श्रृंगार ही अधूरा है। ऐसे में अगर जेवेलरी या फिर श्रृंगार को लेकर कोई एड बनाया जाए और उसमें बिंदी को ही महत्व न दिया जाए तो ऐसे में बायकॉट होना तो तय है। अलग अलग यूज़र्स इस एड पर अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई ने तो इसे अक्षय तृतीया का अपमान करना भी लिखा है।Car Modify to Helicopter- 3.5 लाख खर्च कर शख्स ने कार को बनाया हेलीकॉप्टर
मालाबार गोल्ड कंपनी है इतनी पुरानी-
यूज़र्स ने इस जेवेलरी ब्रांड के मालिक को और करीना कपूर की शादी को धर्म तक से जोड़ दिया है। यह काफी पुरानी कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1993 में एमपी अहमद की अगुवाई में कई गई थी। इसका मुख्यालय केरल (Kerala) में है।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








PC - Twitter Post of Akshay kumar[/caption]