Adipurush Movie : भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले संवाद बदले जाएंगे : मनोज मुंतशिर

25 15
Dialogues that hurt sentiments will be changed: Manoj Muntashir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:57 AM
bookmark
मुंबई। फिल्म 'आदिपुरुष' के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने रविवार को कहा कि फिल्म के निर्माताओं ने कुछ संवादों को संशोधित करने का फैसला किया है। रिलीज के बाद से ही फिल्म के आपत्तिजनक संवादों को लेकर सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है। फिल्म के संवाद लेखक शुक्ला ने कहा कि इस सप्ताह तक संशोधित पंक्तियों को फिल्म में जोड़ दिया जाएगा।

Adipurush Movie

तर्क से कम नहीं होगी जनता की पीड़ा शुक्ला ने ट्विटर पर लिखा कि मेरे लिये आपकी भावना से बढ़कर और कुछ नहीं है। मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूं, लेकिन इससे आपकी पीड़ा कम नहीं होगी। मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे। इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे। 'आदिपुरुष' शुक्रवार को देशभर में हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषाओं में रिलीज हुई। फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकापति रावण की भूमिका में हैं।

UP News : सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत से रूबरू कराएंगे पर्यटन मित्र

संवादों को लेकर हो रही सोशल मीडिया पर आलोचना ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज द्वारा निर्मित बड़े बजट वाले इस फिल्म के खराब वीएफएक्स और संवादों को लेकर सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है। फिल्म में 'लंका दहन' के एक दृश्य में भगवान हनुमान के संवादों को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स शुक्ला की आलोचना कर रहे हैं। अभिनेता देवदत्त नाग ने फिल्म में बजरंगबली (हनुमान) का किरदार निभाया है। शुक्ला ने ट्विटर पर जारी बयान में लिखा कि हो सकता है, तीन घंटे की फिल्म में मैंने तीन मिनट के लिए आपकी कल्पना से कुछ अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाजी क्यों की। उन्होंने कहा कि रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना। उन्होंने कहा कि सही या गलत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है।

Adipurush Movie

कुछ संवाद से आहत हुईं लोगों की भावनाएं शुक्ला ने कहा कि आदिपुरुष में 4000 से भी ज्यादा पंक्तियों के संवाद उन्होंने लिखे, जिनमें से पांच पंक्तियों पर कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुईं। उन्होंने कहा कि उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का यशगान किया और मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं। फिल्म 'साइना' में सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता शुक्ला ने कहा कि उन्हें दर्शकों से कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हम एक दूसरे के विरुद्ध खड़े हो गये तो सनातन हार जायेगा। हमने आदिपुरुष सनातन सेवा के लिए बनायी है, जिसे आप लोग भारी संख्या में देख रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आगे भी इसे देखेंगे। संवाद में बदलाव का फैसला शुक्ला के बयान के बाद फिल्म निर्माता कंपनी टी-सीरीज ने कहा कि टीम ने लोगों की भावनाओं को देखते हुए "आदिपुरुष" के संवादों में बदलाव करने का फैसला किया है। कंपनी ने एक अलग बयान में कहा कि 'आदिपुरुष' को दुनियाभर में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म सभी उम्र के दर्शकों का दिल जीत रहा है। फिल्म के दृश्य को यादगार बनाने के लिये टीम ने फिल्म के संवादों में बदलाव करने का फैसला किया। लोगों की भावनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Wrestlers Protest : बबीता फोगाट ने हमारे विरोध को कमजोर करने का प्रयास किया : साक्षी मलिक

दो दिन में की 240 करोड़ की कमाई टी-सीरीज ने कहा कि निर्माता उक्त संवादों पर फिर से विचार कर रहे हैं, जो फिल्म के मूल सार के साथ प्रतिध्वनित होगा। नये संवाद अगले कुछ दिनों में सिनेमाघरों में सुनाई देंगे। कंपनी ने आगे कहा कि यह फैसला इस बात का प्रमाण है कि अच्छी कमाई के बावजूद फिल्म की टीम के लिये दर्शकों की भावनाओं और बड़े पैमाने पर सद्वाव से परे कुछ भी नहीं है। निर्माता कंपनी ने दावा किया कि 500 करोड़ रुपये के बजट पर आधारित फिल्म ने दो दिनों में 240 करोड़ रुपये की कमाई की है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Adipurush : आलोचनाओं के बाद भी हुई पहले ही दिन बम्पर कमाई, तोड़े बॉक्स ऑफिस के कई रिकार्ड्स

IMG 20230617 WA00071
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Nov 2025 04:21 AM
bookmark
बॉलीवुड की इस समय की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म Adipurush ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग करते हुए 140 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है और इस बात की पुष्टि की है खुद फ़िल्म में माता सीता का किरदार निभा रहीं कृति सेनन ने। हालांकि यह फ़िल्म की कमाई का ग्लोबल आंकड़ा है और हिंदी, तमिल, तेलुगु आदि में फ़िल्म ने अलग - अलग कलेक्शन किया है।

Adipurush

भगवान राम की जीवन कथा पर बनी इस फ़िल्म (Adipurush) का बजट 650 करोड़ का था और फ़िल्म 16 जून को रिलीज़ हुई है। रिलीज़ होने के कुछ समय बाद ही फ़िल्म ने अब तक बड़ा कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर बने कई रिकार्ड्स भी टूटे हैं। चाहे आप फ़िल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें या फिर हॉल्स में हनुमान जी के लिए एडवांस में बुक एक सीट की... इस फ़िल्म ने लोगों के अंदर कई मायनों में उत्सुकता पैदा की है। यही कारण है कि फ़िल्म लगातार बम्पर कमाई कर रही है।

फ़िल्म के डायलॉगस और सीन्स की जमकर हो रही है आलोचना -

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर बनी इस फ़िल्म को आधुनिक मोड़ देने का पूरा प्रयास किया गया है ताकि आजकल के बच्चे एक रोचक तरीके से श्री राम के वास्तविक स्वरूप को जान सकें। लेकिन लोगों का कहना है कि आधुनिकता के चक्कर में फ़िल्म के मेकर्स ने श्री राम की छवि के साथ ही खिलवाड़ कर दिया है। दर्शाये गए काफी सीन्स और बोले गए अधिकांश डायलॉग्स में इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है जिससे रामायण की छवि खराब हुई है। आलोचकों का यह भी कहना है कि इस तरह की रामायण पर बनी फिल्म्स नयी पीढ़ी को गुमराह कर रही हैं। याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट में इसके खिलाफ एक याचिका भी दायर की है जिसमें हिंदु भावनाओं को आहत करने की बात का जिक्र हुआ है।

आलोचनाओं का फ़िल्म की कमाई पर ज्यादा असर नहीं

ओम रावत के निर्देशन में बनी Adipurush की लगातार एडवांस बुकिंग चालू है। प्राप्त खबरों के अनुसार भारत में अब तक 95 करोड़ जिसमें से तेलुगू में 58.5 करोड़, हिंदी वर्जन ने 35 करोड़, तमिल में 70 लाख और मलयालम में 40 करोड़ का बिज़नेस हुआ है। इसके अलावा फ़िल्म ने ग्लोबल लेवल पर भी अच्छी कमाई की है।

Karan Deol Drisha Wedding- करण देओल की संगीत में देओल परिवार की धूम , दूल्हे दुल्हन के लुक ने जीता दिल

अगली खबर पढ़ें

Karan Deol Drisha Wedding- करण देओल की संगीत में देओल परिवार की धूम , दूल्हे दुल्हन के लुक ने जीता दिल

Picsart 23 06 17 11 21 51 725
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Jun 2023 05:08 PM
bookmark
Karan Deol Drisha Wedding- सनी देओल के लाडले बेटे करण 18 जून को दृषा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। देओल परिवार में 13 जून से ही खूब धूम मची हुई है। 13 जून को करण देओल और दृशा आचार्य की रोका सेरिमनी की रस्म हुई। इसके बाद 16 जून से ही इनके प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है।

करण और दृशा के संगीत में झूमा देओल परिवार -

16 जून को मुंबई में करण देओल और दृशा के संगीत सेरेमनी के साथ उनके प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हुई। देओल परिवार के लाडले करण के संगीत में पूरा देओल परिवार जमकर झूमा। दादा धर्मेंद्र, पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड के कई अन्य सेलिब्रिटीज ने भी संगीत सेरेमनी का लुफ्त उठाया।

संगीत सेरेमनी में दूल्हा दुल्हन के साथ दादा धर्मेंद्र से लेकर चाचा बॉबी का लुक था बेहद खास -

धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल के संगीत की तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। देओल परिवार के लाडले की संगीत सेरिमनी में दादा धर्मेंद्र से लेकर चाचा बॉबी देओल तक का लुक बेहद खास था।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Karan Deol Drisha Wedding -

फंक्शन में पहली एंट्री लेने वाले दूल्हा-दुल्हन यानी करण देओल और द्रिशा आचार्य की थी, जो ब्लैक कलर के मैचिंग लुक में नजर आए। फ्लॉवर प्रिंट के ब्लैक आउटफिट में दोनों बेहद अच्छे लग रहे थे।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पोते की संगीत सेरेमनी में दादा धर्मेंद्र भी हैंडसम, और डैशिंग लुक में नजर आएं। बेज कलर के सूट, टाई में बेहद प्यारे नजर आए धर्मेंद्र। उनके चेहरे पर खुशी की झलक साफ देखने को मिल रही थी।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by E24 Bollywood (@e24official)

बेटे के संगीत में तारा सिंह बनकर पहुंचे सनी देओल -

अपनी लाडली करण देओल की संगीत सेरेमनी में पापा सनी देओल का लुक देखने लायक था। फिल्म ग़दर और गदर2 में निभाए गए किरदार तारा सिंह का रूप लेकर सनी देओल (Sunny Deol as Tara Singh) बेटे की संगीत सेरेमनी में पहुंचे। यही नहीं उन्होंने फिल्म गदर के गाने पर बेटे की संगीत में परफॉर्म भी किया।।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by India Today (@indiatoday)

चाचा- चाची की जोड़ी ने लूटा दिल -

भतीजे करण देओल की संगीत सेरेमनी में बॉबी देओल अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे। बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या ने इंडियन आउटफिट में खूब लाइमटाइम बटोरी। वही उनके बेटे आयुष्मान भी बेहद हैंडसम नजर आएं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Karan Deol Roka Ceremony: बेटे की रोका सेरेमनी में जमकर झूमे सनी देओल, देखें वीडियो