Diljit Dosanjh's Birthday: दिलजीत दोसांझ सिर्फ एक नाम नहीं है, यह एक भावना है जो कई लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही है। एक भावना जो पंजाबी संगीत का जीवन और खून है।
पंजाब के जालंधर (Jalandhar) के दोसांझ कलां में जन्में अद्भुत गायिक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने एक काफी मुश्किलों से भरा लंबा सफर तय किया है। स्थानीय गुरुद्वारों में प्रदर्शन (performing) करने से लेकर पंजाबी और हिंदी फिल्म उद्योग (Hindi Film Industry) में लोकप्रिय गायकों (Famous Singers) में से एक होने तक, दिलजीत दोसांझ ने खुद को म्यूजिक की दुनिया में एक ब्रांड के रूप में खुद का वजूद स्थापित किया है। दिलजीत दोसांझ जो लाखो करोडो दिलों पर राज कर रहे है वह आज 38 साल के हो गए है।
[caption id="attachment_13838" align="aligncenter" width="880"]

Diljit Dosanjh's Birthday[/caption]
आइए एक नजर डालते हैं, दिलजीत दोसांझ की सक्सेस स्टोरी (Diljit Dosanjh's success story) पर, जो काफी कम लोग जानते है।
दिलजीत का कहना है कि, वह हमेशा से संगीत की प्रैक्टिस करना चाहते थे और संगीत की दुनिया में अपना नाम बड़ा बनाना चाहते थे। पर हर कोई जानता है कि, आम लोगों को म्यूजिक और एक्टिंग की दुनिया में बड़ा बनने के लिए कई पापड़ बेलने पड़ते है। ठीक ऐसे ही दिलजीत को इसके लिए कई मुश्किलों का सामना पड़ा है।
[caption id="attachment_13839" align="aligncenter" width="883"]

Diljit Dosanjh's Birthday picture[/caption]
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) यहां तक बताते हैं कि, "उन्होंने अपना पूरा फोकस म्यूजिक की दुनिया में लगा दिया था। वो दिन रत एक कर"म्यूजिक का रियाज़" करा करते थे। पर यदि वो म्यूजिक की फील्ड में सफल न हो पाते तो उन्होंने बैक उप विकल्प भी बना के रखा था। उनका बैकअप विकल्प था, "यदि म्यूजिक क्षेत्र में असफल होते तो वे, किसी कारखाने में काम करते थे"।
लेकिन भाग्य के अनुसार, उन्होंने अपना पहला गाना रिलीज़ किया, लेकिन अभी भी यह नहीं पता था कि, इसे कैसे बड़ा बनाया जाए ? और इससे पैसे कैसे निकाले जाएं ?
पर वह कहते है ना,
"मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है।
पंख होने से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।।"
[caption id="attachment_13840" align="aligncenter" width="884"]

Diljit Dosanjh's Birthday singing song[/caption]
दिलजीत के हौसले से उन्होने धीरे-धीरे और लगातार व्यवसाय सीखा और आज वे एक सफल पॉप म्यूजिक सिंगर (Pop music singer) है साथ ही, बेहतरीन एक्टर भी है।
मुंबई मिरर (Mumbai Mirror) के साक्षात्कार में दिलजीत आगे बताते है की, उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्मों और फिल्मों में रुचि ली, धर्मेंद्र उनके काफी पसंदीदा एक्टर है।
दिलजीत कहते है की, “बचपन के दौरान, मैंने घर पर केवल अभिनीत अमिताभ बच्चन और अभिनीत धर्मेंद्र की फिल्में देखीं। मुझे फाइट सीन देखना काफी पसंद थे। इन दो सितारों के अलावा मैंने जो फिल्में देखीं, वे राजिंदर कुमार की थीं। मेरा हमेशा से हिल स्टेशनों से गहरा नाता रहा है और यही वजह है कि, मैंने राजिंदर कुमार की फिल्मों को देखना चुना था "!