Stock Market: शेयर बाज़ार की रफ्तार हुई कम, गिरावट करने के बाद शुरू हुआ कारोबार

Images 16
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:15 PM
bookmark
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में देखा जाए तो पिछले हफ्ते की तेजी पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है। जुलाई के आखिरी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स (Stock Market) वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 194 अंकों की गिरावट करने के बाद 55877 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था। फिलहाल 355 अंक गिरकर 55,676 पर कारोबार जारी है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी की तरफ से भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान से शुरू हो गई थी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 55921के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी 44 अंक नीचे 16674 के स्तर पर बना हुआ था। निफ्टी टॉप गेनर में अपोलो हास्पिटल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंज्यूमर, टाइटन और यूपीएल जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में रिलायंस, अल्ट्राटेक, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी के शेयर हो गए थे। ऐसा बताया जा रहा है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व 26-27 जुलाई की बैठक में ब्याज दरों में 0.50-0.75 पर्सेंट तक की वृद्धि होने की संभावना है। इससे भारत जैसे उभरते बाजारों से विदेशी पूंजी की निकासी में तेजी के संकेत हैं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,311.45 अंक या 4.29 पर्सेंट के लाभ में पहुंच गया था। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ एलआईसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट होना शुरू हो गई थी। शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2,98,523 करोड़ की बढ़ोतरी हो गई थी।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाज़ार में बढ़त के साथ निवेशकों को हुआ मुनाफा, कुछ शेयर्स ने इस हफ्ते हासिल की बढ़त

Images 21
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:57 AM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में देखा जाए तो हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त करने के बाद बंद हो गया था। सेंसेक्स 390.28 अंक या 0.70% ऊपर 56,072.23 पर और निफ्टी 114.20 अंक या 0.69% ऊपर 16,719.50 पर पहुंचकर कारोबार बंद हुआ था। अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, यूपीएल, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त होना शुरू हुई। जबकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, इंफोसिस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और जेएसडब्ल्यू स्टील गिरावट वाले शेयर में शामिल हो चुका है।

इन कंपनियों के शेयर्स में हुई बढ़त

इस हफ्ते के दौरान कुछ कंपनियों के शेयर्स (Stock Market) में भारी उछाल हुई है। इसमें इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, यूपीएल, बजाज,टेक महिंद्रा, HCL टेक, TCS, रिलायंस, ONGC, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, और बजाज फिनसर्व को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। इस हफ्ते अमेरिका बाजार में काफी तेज़ी हुई थी। नैसडेक में 1.36% की बढ़त हुई थी और यह 12,059.61 के स्तर पर पहुंचकर बंद हो गया था। टेस्ला के तिमाही नतीजे शानदार दिखना शुरू हो गए। जिसके बाद शेयर में अच्छी तेजी हुई है। S&P 500 इंडेक्स में करीब 1% तेजी रही और यह 3,998.95 के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि डाउ जोन्स में 162 अंकों या 0.51% की बढ़त रही और यह 32,036.90 के स्तर पर बना हुआ था। तीनों ही इंडेक्स इस हफ्ते में काफी बढ़त हुई है।

शानदार बढ़त के साथ कुछ शेयर्स ने किया मालामाल

शेयर्स की बात करें तो राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ शेयर्स ने बेहतरीन रिटर्न देना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। जून तिमाही के शानदार नतीजे का ऐलान होने के बाद इन शेयर्स में 109.45 से होने के बाद 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच कर कारोबार कर रहे थे। वहीं पिछले एक महीने में ये शेयर ने बढ़त के बाद 107.50 रूपये पर पहुंच गया है।      
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर मार्केट में 233 अंक की हुई बढ़त, निवेशकों को उछाल से हुआ फायदा

Images 45
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Jul 2022 04:24 PM
bookmark
नई दिल्ली: शेयर बाजार की तेजी बढ़ना शुरू हो गई है। सप्ताह के अंतिम कारोबार दिन देखा जाए तोयानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ खुल गया था। बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स 233.42 अंक यानी 0.42% की तेजी करने के बाद 55,915.37 पर खुल गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी 70.65 अंक यानी 0.43% की तेजी करने के साथ 16,675.90 पर ओपन हो गया था। BSE पर 30 शेयरों में से 21 मे बढ़त तो 9 शेयर गिरावट पर कारोबार जारी है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 284.42 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त करने के बाद 55,681.95 अंक पर पहुंचकर कारोबार । पांच दिन में बीएसई सेंसेक्स 2,265.8 अंक या 4.24 प्रतिशत मजबूत होना शुरू हो गया है।

इन शेयरों में हुई तेजी

शुरुआती कारोबार में बीएसई और एनएसई पर सबसे अधिक तेजी UPL के शेयरों में देखना शुरू कर दिया है। कंपनी के शेयर 2% से ज्यादा बढ़त करने के बाद 718 रुपये के पार चला गया था। इसके बाद कोटक बैंक, आयशर मोटर, अडानी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया, एसबीआई समेत शेयरों में तेजी हो रही है। वहीं, इंफोसिस, डाबर, ONGC, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और विप्रो समेत शेयरों में गिरावट हो चुकी है।

टॉप गेनर और लूजर

शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर UPL, KOTAK BANK, EICHER MOTOR, HDFC और ICICI BANK के शेयरों में तेजी हो चुकी है। तो वहीं, ONGC, इंफोसिस, TECH महिंद्रा, HCL TECH और TATA कंज्यूमर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर ट्रेड जारी है।