आईफोन बनाने वाली कंपनी बन चुकी है खरबपति, बढ़ रही है पूंजी

एप्पल के आईफोन की सबसे ज्यादा बिक्री भारत में ही होती है।

1120406 iphone 14 display 1
Apple India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:15 AM
bookmark
Apple India : मोबाइल फोन का प्रसिद्ध ब्रांड आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल की आमदनी दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ रही है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल का राजस्व धन बढ़कर 69.7 अरब डालर यानी 56 खरब रुपए का हो चुका है । एप्पल के आईफोन की सबसे ज्यादा बिक्री भारत में ही होती है।

Apple India  के सीईओ कुक ने दी जानकारी

आपको बता दें कि सभी कंपनियां अपनी आर्थिक स्थिति का तिमाही आकलन घोषित करती हैं । हाल ही में आईफोन बनाने वाली एप्पल कंपनी ने अपनी कंपनी के तिमाही नतीजे घोषित किए हैं। आईफोन बनाने वाली एपल का राजस्व अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में दो फीसदी बढ़कर 119.6 अरब डॉलर रहा है। भारतीय कारोबार में इस दौरान दो अंकों से ज्यादा की वृद्धि देखी गई है। एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा, आईफोन से कंपनी का राजस्व करीब छह फीसदी बढ़कर 69.7 अरब रहा है।

Apple India : ऐतिहासिक राजस्व दर्ज किया

कुक ने कहा कि कंपनी ने मलयेशिया, मैक्सिको, फिलीपीन, पोलैंड, तुर्किये, इंडोनेशिया, सऊदी अरब सहित अन्य उभरते बाजारों में ऐतिहासिक राजस्व दर्ज किया है। आईपैड बिक्री 25 फीसदी घटकर सात अरब डॉलर रही।

एप्पल लॉन्च करेगा Next Gen iPad Pro, नई तकनीक के शौकीनों का इंतजार होगा खत्म

अगली खबर पढ़ें

पेटीएम पर RBI के एक्शन के बाद 20% गिरा शेयर, एक ही दिन में हुआ भारी नुकसान

Paytm Shares Crash
Paytm share Price
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Feb 2024 09:37 PM
bookmark
Paytm Shares Crash : आरबीआई द्वारा 29 फरवरी से पेटीएम की सेवाएं बंद किए जाने के ऐलान के बाद, इस घोषणा का बुरा असर पेटीएम के शेयर पर भी नजर आया । आज शेयर मार्केट खुलते ही BSE सूचकांक में पेटीएम के शेयर में तेज गिरावट देखी गई।

20% गिरा पेटीएम का शेयर

पेटीएम का शेयर एक ही दिन में 20% गिरकर 609 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। कल तक इसके शेयर की कीमत 761 रुपए थी जो एक ही दिन में 152 रुपए गिरकर 609 रुपए पर पहुंच गई ।

लगा लोअर सर्किट

20% गिरने के बाद पेटीएम के शेयर में लोअर सर्किट लग गया है। पेटीएम के निवेशकों को एक ही दिन में तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है । निवेशक चिंता में है कि कहीं इस शेयर में उनका पैसा डूब तो नहीं जाएगा। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पहले ही पेटीएम का शेयर 500 के निचले स्तर तक जाने का अनुमान लगाया था।

आरबीआई के इस कदम से पेटीएम की साख को लगा धक्का

ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने भी पेटीएम के लिए 575 का टारगेट प्राइस रखा है । ब्रोकरेज का कहना है कि आरबीआई के इस प्रतिबंध से शेयर पर नाकारात्मक प्रभाव पड़ेगा । जिससे निवेशको का विश्वास भी डगमगाएगा। RBI के इस फैसले के बाद पेटीएम के सालाना EBITDA पर 300 से 500 करोड़ का नेगेटिव असर नजर आ सकता है।

निवेश को घाटे की चिंता

लोअर सर्किट लगने के बाद निवेशकों की चिंता स्वाभाविक है ,उन्हें अब यही डर सता रहा है कि अगले सत्र में पेटीएम में और कितनी बड़ी गिरावट आ सकती है। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

RBI का Paytm को बड़ा झटका, इन सर्विस पर लगी रोक

RBI Banned Paytm
RBI Banned Paytm
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Feb 2024 04:59 PM
bookmark
RBI Banned Paytm : RBI ने बुधवार (31 जनवरी) को Paytm पेमेंट बैंक लिमिटेड को एक बड़ा झटका दिया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय बैंक ने प्रेस रिलीज जारी करके दी है कि RBI की तरफ से Paytm में कई प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। आरबीआई ने बताया है कि एक्सटर्नल ऑडिटर्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) ने बैंक के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया है। जिसके चलते यह कदम उठाया गया है।

क्रेडिट ट्रांजेक्शन पर भी लगी रोक

आरबीआई (RBI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर डिपॉजिट्स लेने से रोक लगा दी है। जिसके चलते 29 फरवरी के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं नहीं दे सकेगा। इसके अलावा आरबीआई ने क्रेडिट ट्रांजेक्शन पर भी रोक लगा दी है। दरअसल, मार्च 2022 में केंद्रीय बैंक ने PPBL को नए कस्टमर्स जोड़ने से मना किया था। बैंक ने PPBL से नए कस्टमर्स जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की बात कही थी। लेकिन जांच में पाया गया है कि पेटीएम में इसका पालन नहीं किया है, जिसके बाद क्रेंद्रीय बैंक ने PPBL पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं।

इन सर्विस पर लगी रोक?

इस बारे में आरबीआई ने बताया है कि 1 मार्च से नए डिपॉजिट, टॉपअप पर भी रोक लगी है। वॉलेट, FASTags, मोबिलिटी कार्ड टॉपअप पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा बाकी ग्राहकों के पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। वहीं ग्राहक अपने वॉलेट, FASTags, कार्ड में पड़े पैसे इस्तेमाल कर सकेंगे।

अपना पैसा निकाल सकेंगे ग्राहक

RBI ने बताया है कि जिन भी ग्राहकों का Paytm में खाता है वह उसमें से अपना पैसा निकाल सकते हैं। साथ ही आरबीआई ने कहा है कि ग्राहक सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट या फिर किसी भी खाते से अपना पैसा निकाल सकते हैं। पेटीएम पेमेंट बैंक की तरफ से लगातार नियमों की अनदेखी की गई है, जिस वजह से आरबीआई ने यह सख्त कदम उठाया है। इसके अलावा ऑडिट में सुपरवाइजरी की ओर से भी कई खामियों को देखा गया है। जिसपर कार्रवाई की जाएगी। देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।