Stock Market: बढ़त के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 13 अंक की हुई उछाल

Stock Market: बढ़त के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 13 अंक की हुई उछाल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:48 PM
bookmark
मुंबई: ग्लोबल दबाव की वजह से आज दूसरे दूसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार शुरुआत में बढ़त के साथ खुला। निफ्टी 15 अंक ऊपर पहुंचकर 17,256.05 पर खुला तो वहीं सेंसेक्स 13 अंक उछाल के बाद 58,004.25 पर ओपन हो गया था। लेकिन कुछ ही मिनटों बाद दोनों ही इंडेक्स कम होना शुरू हो गया। निवेशकों के निगेटिव सेंटीमेंट और बिकवाली की वजह से मार्केट इंडेक्स कुछ ही मिनटों बाद कम होना शुरू हो गई। ये कुछ अंक गिरकर 57,801 पर कारोबार जारी था। वहीं निफ्टी 42 अंक गिरकर 17,179 पर ट्रेड हो रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में देखा जाए तो भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट पर हो गई थी, लेकिन निवेशकों पॉजिटिव सेंटिमेंट की वजह से बाजार काफी हद तक संभल चुका था। इसके चलते शेयर बाजार में मामूली गिरावट हुई है। इस दौरान भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 2139.02 करोड़ रुपए की बिकवाली का दौर शुरू हो गया। वहीं इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2137.46 करोड़ रुपए की खरीदारी कर रहे थे।

न‍िफ्टी के टॉप शेयर्स

सेंसेक्‍स के 30 में से 10 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार कर रहे थे। सबसे ज्‍यादा 1 प्रत‍िशत की तेजी एश‍ियन पेंट्स के शेयर में देखने को मिली है और सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट डॉ रेड्डी के शेयर में हुई है। न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर की बात करें तो ADANI ENT, ASIAN PAINT, INFOSYS, WIPRO और ADANI PORTS शामिल है। वहीं, टॉप लूजर में APOLLO HOSPITAL, DIVIS LAB, ONGC, EICHER MOTORS और DR REDDY सूची में मौजूद है।  
अगली खबर पढ़ें

CNG Price Hike: महंगाई ने दोबारा लोगों को दिया झटका, कुकिंग गैस और सीएनजी की कीमत में हुई बढ़ोतरी

Cng 1
Pic Source: Indian Express
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:58 AM
bookmark
नई दिल्ली: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली-एनसीआर के साथ कई जगह घरेलू पाइप नैचुरल गैस की कीमत में बढ़ोतरी किया है। 8 अक्टूबर से घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (CNG Price Hike) की नई कीमत जारी हुई है। कंपनी की तरफ से सीएनपी प्राइस में 3 रुपये प्रति किलोग्राम महंगा किया गया है। ये दाम में इजाफा होने के साथ दिल्ली में सीएनजी अब 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रहा है। पीएनजीके दाम दिल्ली 53.59 रुपये प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) पर पहुंच गया है। दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 81.17 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है। वहीं, बात करें पीएनजी की तो उपरोक्त (CNG Price Hike) तीन शहरों में यह 53.46 रुपये प्रति एससीएम हो गया है। इसके साथ कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों को बढ़ा दिया गया है।

इन शहरों में सीएनजी के रेट में हुआ बदलाव

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी 85.84 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रही है। गुरुग्राम में इसकी कीमत 86.94 रुपये, रेवाड़ी में 89.07 रुपये, करनाल में 87.27 रुपये, कैथल में 87.27 रुपये, कानपुर, हमीरपुर व फतेहपुर में 89.91 रुपये और अजमेर, पाली व राजसमंद में 88.88 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुका है।

रिकॉर्ड हाई पर पहुंची नैचुरल गैस

वहीं 30 सितंबर को केंद्र सरकार ने नेचुरल गैस की कीमत में 40 फीसदी की बढ़ोतरी किया था । जिसके बाद इसकी कीमत अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इसके बाद से सीएनजी व पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया था। गैस का इस्तेमाल कर रहे लोगों को अधिक कीमत देनी होगी।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में इस हफ्ते हुआ उतार चढ़ाव, निवेशकों को इन शेयर्स ने किया मालामाल

Images 67
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Oct 2022 04:29 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी (Stock Market) दिन यानी शुक्रवार (7 अक्टूबर) को गिरावट के साथ बंद हो गया था। सेंसेक्स 30 अंक गिरने के बाद 58,191 पर बंद हो गया था। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं सिर्फ 12 शेयरों में तेजी देखी गई है। हफ्ते के आखरी दिन TITAN, NTPC, MARUTI, INDUSINDBK में उछाल और टॉप लूजर्स में M&M, SBIN, TCS और ITC शामिल है। इस हफ्ते कुछ शेयर्स (Stock Market) में भारी उछाल देखने को मिली है। इसमें टाइटन, पावर ग्रिड, ग्रासिम, NTPC, ONGC, इंडसइंड बैंक, मारुति, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, LT, UPL, रिलायंस समेत 18 शेयर्स शामिल हो गए हैं। दूसरी तरफ टाटा कंज्यूमर, BPCL, M&M, अल्ट्राटेक सीमेंट, SBI, JSW स्टील, आयशर मोटर्स, कोल इंडिया, अडाणी पोर्ट्स समेत 32 शेयर्स निफ्टी में गिरावट देखने को मिली है। वहीं निवेशकों को भी नुकसान हुआ है।

इन शेयर्स में होती रही उछाल

इस हफ्ते कुछ शेयर्स में भारी उछाल देखने को मिली है। इस सूची में Titan Company, Power Grid Corp, Indusland Bank, Maruti Suzuki, Bharti Airtel, Asian Paints, Larsen, Reliance, HDFC, Kotak Mahindra और Nestle शामिल है।

इन शेयर्स में हुई गिरावट

शेयर बाजार के कुछ शेयर्स में गिरावट हुई है। इन शेयर्स में M AND M, Ultratech Cement, SBI, TCS, Bajaj Finance, ITC, HCL Tech, Tech Mahindra, Bajaj Finserv और Wipro शामिल है।

एशियन बाजारों में गिरावट से शुरू हुआ कारोबार

कल अमेरिकी बाजारों में देखा जाए तो नैस्डैक में 75.33 अंकों अथवा 0.68 को गिरावट हुई। यूरोपियन बाजार में बढ़त हुई है। वहीं इस संकेत से निवेशकों को राहत मिली है। फ्लिपकार्ट के फाउंडर सपोर्टेड 309.38 करोड़ रुपये का Tracxn Technologies वाला आईपीओ 10 अक्टूबर 2022 को निवेश को लेकर खुलेगा। इसके लिए तीन दिन यानी 12 अक्टूबर 2022 बोली लगाने का मौका मिलेगा। मार्केट इंटेलिजेंस कंपनी ने Tracxn Technologies IPO का प्राइस बैंड ₹75 से ₹80 प्रति इक्विटी शेयर ही तय हुआ है।