Delhi : दिल्ली में अब मोहल्ला बस सेवा शुरू करने की तैयारी : कैलाश गहलोत

Bus
Now preparing to start Mohalla bus service in Delhi: Kailash Gehlot
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:01 AM
bookmark
नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की जरूरतों और मांगों को समझने के लिए सरकार ने मार्ग युक्तिकरण अध्ययन कराया है। इससे राष्ट्रीय राजधानी में मोहल्ला बस सेवा शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

Delhi

Noida News : ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटी बस, 2 की मौत, 10 घायल

परिवहन के लिए दुनिया के शीर्ष देशों में शुमार होगी दिल्ली

कैलाश गहलोत ने कहा कि बसें कम दूरी के लिए चलेंगी। मेट्रो स्टेशन जैसे अहम परिवहन केंद्रों समेत रुचि के महत्वपूर्ण स्थलों को आपस में जोड़ेंगी। मोहल्ला बसों की शुरुआत और विभिन्न परिवहन साधनों के एकीकरण के साथ, हमारा उद्देश्य दिल्ली को सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष 10 शहरों में से एक बनाना है। हम इलेक्ट्रिक बसों को खड़ा करने के लिए नए स्थान खोजने सहित परेशानी मुक्त संचालन सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठा रहे हैं। गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार परिवहन के अलग अलग साधनों का आने वाले वर्षों में विश्वसनीय, किफायती, सुविधाजनक और ‘हाई फ्रीक्वेंसी मल्टी-मॉडल’ परिवहन प्रणाली में एकीकृत करने की योजना बना रही है।

Delhi

USA : कैलिफोर्निया : गुरुद्वारों में गोलीबारी के 17 आरोपी गिरफ्तार, मशीनगन, एके-47 बरामद

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ बैठक

मोहल्ला बस योजना को लेकर मंत्री की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के साथ एक बैठक हुई है। डिजिटल माध्यम से हुई इस बैठक में परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे, डीटीसी और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम के अधिकारियों तथा भारत, कोलंबिया और अमेरिका के सार्वजनिक परिवहन विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। मोहल्ला बस योजना सभी इलाकों के निवासियों, खासकर शहर के बाहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को सस्ती और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने की एक पहल है। छोटी और मध्यम आकार की बसें निर्धारित मार्गों पर चलेंगी, जिससे सभी इलाके परिवहन सुविधा के दायरे आ जायेंगे। इस योजना की इस साल शुरू में घोषणा की गई थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Business : सौ करोड़ या अधिक वाली कंपनियों को सात दिन में अपलोड करना होगा ई-चालान

E chalan
Companies with hundred crore or more will have to upload e-invoice in seven days
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Apr 2023 06:23 PM
bookmark
नई दिल्ली। सौ करोड़ रुपये या उससे अधिक के कारोबार वाली कंपनियों को अपने इलेक्ट्रॉनिक इन्वॉयस (चालान) को सात दिन के अंदर चालान पंजीकरण पोर्टल (आईआरपी) पर डालना होगा। माल एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह व्यवस्था एक मई से लागू होने जा रही है। इस तरह का चालान जारी होने के सात दिन के भीतर ऐसी कंपनियों को इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में आईआरपी पर अपलोड करना होगा।

Business

Noida News : अपना घर आश्रम में महिला की मौत

अब तक नहीं थी समयसीमा

अभी कंपनियां इस तरह के इन्वॉयस को वर्तमान तिथि पर डालती हैं। इसमें इन्वॉयस को जारी करने की तिथि से कोई लेना-देना नहीं होता। करदाताओं के लिए एक परामर्श में जीएसटी नेटवर्क ने कहा कि सरकार ने 100 करोड़ रुपये से या उससे अधिक के सालाना कारोबार वाले करदाताओं के लिए पुराने चालान को ई-इन्वॉयस आईआरपी पोर्टल पर रिपोर्ट करने की समयसीमा तय करने का फैसला किया है।

Business

IPL-2023 : घुटने की चोट से जूझ रहे हैं धोनी, मगाला भी बाहर : फ्लेमिंग

सात दिन पुराने इन्वायस को रिपोर्ट करने की अनुमति नहीं

जीएसटीएन ने कहा कि समय पर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए इस श्रेणी के करदाताओं को सात दिन से अधिक पुराने इन्वॉयस को रिपोर्ट करने की अनुमति नहीं होगी। करदाताओं को इसके लिए पर्याप्त समय देने के लिए इस नए फॉर्मेट को एक मई, 2023 से क्रियान्वित किया जाएगा। उदाहरण देते हुए जीएसटीएन ने कहा कि यदि किसी चालान पर एक अप्रैल, 2023 की तिथि पड़ी है तो उसे आठ अप्रैल, 2023 के बाद डॉलने की अनुमति नहीं होगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Odisha : वेदांता संयंत्र के श्रमिकों का प्रदर्शन, निषेधाज्ञा लागू

Odisha
Demonstration of Vedanta plant workers, prohibitory orders in force
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Apr 2023 05:36 PM
bookmark
भद्रक (ओडिशा)। रांदिया स्थित फेरो अलॉयज कॉरपोरेशन लिमिटेड (फेकोर), वेदांता संयंत्र के कर्मचारियों के प्रदर्शन के मद्देनजर भद्रक जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है। संयंत्र में मंगलवार को आग लग गई थी, उसमें दो श्रमिक झुलस गए थे। श्रमिक संगठन आग की घटना के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार बता रहे हैं। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संयंत्र परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Odisha

मंगलवार को लगी आग में झुलस गए थे दो श्रमिक

फेकोर वेदांता संयंत्र के औद्योगिक परिसर में मंगलवार को आग लगने के कारण संविदा पर काम करने वाले दो श्रमिक झुलस गए थे। घटना के बाद कुछ अन्य श्रमिकों ने संयंत्र की संपत्तियों में तोड़फोड़ की और वाहनों के पहिए जलाकर राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात घंटों बाधित रहा था।

UP News : जीजा ने रौंदी नाबालिग साली की अस्मत, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

दो दिन के लिए लागू है निषेधाज्ञा

भद्रक उपमंडलीय मजिस्ट्रेट मनोज पात्रा ने बताया कि वेदांता संयंत्र के अंदर और इसके करीब 200 मीटर के दायरे में दो दिनों के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है। भद्रक ग्रामीण पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक को कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। इस बीच, फेकोर वेदांता संयंत्र के श्रमिक संघ ने आग लगने की घटना के लिए सात प्रबंधन कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

Baisakhi 2023- फसल उत्सव और सिख नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है ‘बैसाखी’, जाने इस दिन का इतिहास और महत्व

Odisha

प्रशासन ने दिया था बैठक का भरोसा

संघ के सचिव मुटकिकांत महापात्र ने दावा किया कि संयंत्र का प्रबंधन विभाग उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि प्रबंधन एवं संघ के साथ एक संयुक्त बैठक की जाएगी। फैक्टरी प्रबंधन के किसी कर्मचारी से इस बारे में बात नहीं हो सकी। फेकोर संयंत्र का वेदांता ने 2020 में अधिग्रहण किया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।