Diwali Special : गुर्जर समाज मे अब भी जिंदा है भगवान देवनारायण के साथ हुए अत्याचार का बदला लेने की परंपरा

WhatsApp Image 2022 10 23 at 11.39.33 AM 1
Here is now alive the tradition of taking revenge for the atrocities committed with our Lord Devnarayan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:02 PM
bookmark
Diwali Special : भोपाल। आप इस परंपरा को कोई भी उपमा दे सकते हैं, लेकिन अपने भगवान के साथ हुए अन्याय और अत्याचार के प्रतिकार के तौर पर एक अनोखी परंपरा आज भी कायम है। यह अजीबो गरीब परंपरा मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कनेरी गांव की है। दीपों के महापर्व दीपावली का त्योहार पूरे देश में बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस गांव में रहने वाले गुर्जर समाज के लोग तीन दिनों तक ब्राह्मणों का चेहरा नहीं देखते हैं। आइये जानते हैं इस अनोखी परंपरा से जुड़ी दिलचस्प कहानी।

Diwali Special :

रतलाम के कनेरी गांव में ये परंपरा सदियों से जारी है। यहां रहने वाले गुर्जर समाज के लोग आज भी इस परंपरा को अपने पूर्वजों की तरह मना रहे हैं। परंपरा के तहत दीवाली के दिन गुर्जर समाज के लोग कनेरी नदी के पास एकत्रित होते हैं और फिर एक कतार में खड़े होकर एक बेर की लंबी टहनी को हाथ में लेकर उसे पानी में बहाते हैं, फिर उसकी विशेष पूजा करते हैं। पूजा के बाद समाज के सभी लोग मिलकर घर से लाया हुआ खाना खाते हैं और पूर्वजों द्वारा शुरू की गई परंपरा का पालन करते हैं। दीपोत्सव के पांच दिन में से तीन दिन रूप चौदस, दीवाली और पड़वी के दिन गुर्जर समाज के लोग ब्राह्मणों का चेहरा नहीं देखते। गुर्जर समाज के लोग दीपावली के दिन ब्राह्मणों का चेहरा नहीं देखते हैं। समाज के लोग पितरों का श्राद्ध भी इसी दिन ही करते हैं। क्षेत्र में गुर्जर समाज के लगभग 200 घर हैं। दीपावली के एक दिन पूर्व गुर्जर समाज के लोग बाजार के सारे कार्य कर लेते हैं। यहां तक कि कुएं-बावड़ी से पानी भी रात 12 बजे के पहले ही भर लेते हैं। इस परंपरा के पीछे एक और कहानी प्रचलित है। समाज के लोगों के मुताबिक मान्यता है कि गुर्जर समाज के देवता भगवान देवनारायण के नामकरण के समय राजा बागड़ के कहने पर चार ब्राम्हणों ने उन्हें मारने का प्रयास किया था। इस कारण भगवान देवनारायण ने श्राप दिया था कि दीपावली के दिन गुर्जर समाज के लोग ब्राम्हणों का चेहरा नहीं देखेगें।

Diwali Special :

यह भी मान्यता है कि गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण की माता ने ब्राह्मणों को श्राप दिया था। उसके मुताबिक दिवाली के तीन दिन रूप चौदस, दीपावली और पड़वी तक कोई भी ब्राह्मण गुर्जर समाज के सामने नहीं आ सकता है। गुर्जर समाज के लोग भी इन तीन दिनों में किसी भी ब्राह्मण का चेहरा नहीं देख सकते हैं। तब से लेकर आज तक गुर्जर समाज दिवाली पर विशेष पूजा करता है। इस दिन कोई भी ब्राह्मण गुर्जर समाज के सामने नहीं आता और ना ही कोई गुर्जर ब्राह्मणों के सामने जाता है। इस परंपरा के चलते गांव में रहने वाले सभी ब्राह्मण अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लेते हैं। इस परंपरा की याद दिलाने के लिए रात में ढोल बजाकर गुर्जर समाज के लोगों को सूचित किया जाता है। दीपावली के दिन सुबह गुर्जर समाज का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकलता है और पितरों का श्राद्ध करता है। पितरों का तर्पण भी दीपावली की अमावस्या को ही होता है। इनके यहां श्राद्ध पक्ष में कोई श्राद्ध नहीं होता है। इसके पश्चात दोपहर तक कोई अपने घर से नहीं निकलता है। हालांकि समय के बदलाव से अब दोपहर बाद कुछ लोग घर से निकलने लगे हैं। कनेरी गांव में जारी यह परंपरा सदियों से जारी है। हालांकि अब इसे निभाने वाले लोगों की संख्या में कमी आ गई है। लेकिन, गांव में कुछ बुजुर्ग लोग अब भी इस परंपरा का निर्वहन करते हैं। पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। जब दीवाली पर गुर्जर समाज के लोग नदी पर पूजा करने जाते हैं तो गांव में सन्नाटा छा जाता है।
अगली खबर पढ़ें

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

Logo final 5
The headlines so far, the news that we will keep our eyes on
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Oct 2022 04:36 PM
bookmark

News Update :

राष्ट्रीय: 1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार यानी आज दीपोत्सव 2022 के अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। पीएम मोदी के अयोध्या आगमन पर सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने अयोध्या के आसपास के जिलों में भी पूरी सतर्कता बरते जाने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर कई तैयारियां की गई हैं। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित संदेशों की भी निगरानी के लिए सोशल मीडिया सेल को सक्रिय किया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व अयोध्या में पुलिस बल के अलावा 10 कंपनी पीएसी व पांच कंपनी सीआरपीएफ भी मुस्तैद की गई है। 2. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सेक्टर-18 में पूर्व आईजी डीसी पांडेय के घर में शनिवार रात करीब 11 बजे आग लग गई। आग में पूरा परिवार फंस गया। पुलिस के साथ मिलकर दमकलकर्मियों ने डीसी पांडेय, उनकी पत्नी और बेटे को आग पर काबू पाकर घर से बाहर निकाला। घर में धुआं भर जाने से सबकी हालत बिगड़ गई। इसके चलते सभी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डीसी पांडेय को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पत्नी और बेटे की हालत को खतरे से बाहर बताया। 3. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानि इसरों ने ब्रिटेन के संचार नेटवर्क के 36 सैटेलाइट्स शनिवार-रविवार की देर रात 12.07 बजे लॉन्च कर दिए। ये सभी सैटेलाइट्स सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी-एमके तीन के जरिए लॉन्च किए गए। इसे लो अर्थ ऑर्बिट में सफलता से स्थापित कर दिया गया है। इसरो ने इसकी पुष्टि की है। ये सैटेलाइट्स ब्रिटेन के संचार नेटवर्क ‘वन वेब’ के हैं। यह इसरो का पूरी तरह कॉमर्शियल मिशन है। लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से की गई। इसरो की कॉमर्शियल आर्म न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड एनएसआईएल ने इन सैटेलाइट्स को लॉन्च करने के लिए वन वेब के साथ सर्विस कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं। यह जानकारी एनएसआईएल के चेयरमैन और एमडी राधाकृष्णन डी ने दी है। 4. मानसून लगभग पूरे देश से विदा हो चुका है। राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित उत्तरी उत्तर पश्चिमी तथा पूर्वी भारत का मौसम शुष्क बना रहेगा। समुद्री तूफान सितरंग का प्रभाव पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों सहित उड़ीसा के उत्तर तटीय जिलों पर देखा जाएगा। 23 अक्टूबर की शाम से 25 अक्टूबर की दोपहर तक उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के समुद्री इलाकों में जाना खतरनाक साबित हो सकता है। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दीपावली के समय बंगाल में बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान बन रहा है, जिसके रविवार देर रात तट पर पहुंचने की आशंका है। दिवाली के मौके पर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान सितरंग का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल गया है। राजनीति: 1. डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के शामिल होने के झटके झेल चुकी कांग्रेस ने अब सक्रियता बढ़ाने की तैयारी की है। गुलाम नबी आजाद ने पिछले दिनों अपनी नई पार्टी की गतिविधियां तेज की है। उसे देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को होश आया है। कुछ दिन तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में प्रदेश प्रधान विकार रसूल व अन्य वरिष्ठ नेता व्यस्त थे, मगर पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों को तेज करने के लिए रसूल सक्रिय हो गए हैं। दिल्ली से आने के बाद विकार रसूल ने जम्मू व कश्मीर में पार्टी की गतिविधियों को तेज के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी जम्मू शहरी की बैठक होगी। उसके बाद रसूल श्रीनगर की तरफ रुख करेंगे। अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाने के लिए पार्टी बैठकें व जनसभाएं करेगी। साथ ही जनहित के मुद्दे उजागर किए जाएंगे। ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरे जाने के अभियान में तेजी लाई जाएगी। अब पार्टी की नजरें नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर लगी है। किसके नए कार्यक्रम प्रदेशों में कांग्रेस को दिए जाते हैंए उसका इंतजार भी किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय: 1. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के नेता और नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन शाहनवाज रांझा ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामला इस्लामाबाद के सचिवालय थाने में दर्ज किया गया है। रांझा पर शुक्रवार को पीटीआई समर्थकों ने हमला किया था। आरोप है कि उन पर हत्या के इरादे से हमला किया गया था। हिंसा के दौरान उनकी कार को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है। पीटीआई समर्थक तोशाखाना मामले में इमरान खान को अयोग्य घोषित करने के ईसीपी के फैसले का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान रांझा के ईसीपी कार्यालय से बाहर आने पर हमले की वारदात को अंजाम दिया गया। 2. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले साल की शुरुआत में भारत आएंगे। इस दौरे का अहम एजेंडा महाराष्ट्र के जैतापुर में न्यूक्लियर पावर रिएक्टरों के निर्माण का मुद्दा है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ मुलाकात के दौरान फ्रांसीसी मंत्री क्राइसुला जचारोपौलो ने कहा कि अगले साल 2023 की शुरुआत में ही मैक्रों भारत आएंगे। इससे पहले इसी साल दिसंबर तक फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रूनो ले मायेर के भारत आने की संभावना है। सिंह और फ्रांसीसी मंत्री ने जैतापुर में न्यूक्लियर पावर रिएक्टर बनाने के कई तरीकों पर चर्चा की। फ्रांस के प्रतिनिधिमंडल में भारत में फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनैन समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। इसमें न्यूक्लियर काउंसलर थामस मियूस्सेट भी थे। 3. पीटीआई के अध्यक्ष और पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनके हकीकी आजादी मार्च को रोकने के लिए कदम उठाने के खिलाफ सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वह अपने हकीकी आजादी मार्च की तारीख की घोषणा अगले गुरुवार या शुक्रवार को करेंगे। दूसरी ओरए प्रशासन ने आजादी मार्च का मुकाबला करने के लिए 700 से अधिक कंटेनर जब्त किए हैं। राजधानी पुलिस ने कहा कि वे लंबे मार्च के दौरान राजधानी को बंद करने के लिए लगभग 1100 कंटेनरों का प्रबंधन करेंगे। द न्यूज इंटरनेशनल की सूचना के अनुसार 525 कंटेनर 22 अलग-अलग सड़कों पर रखे गए हैं। वहीं, इससे पहले पीटीआई प्रमुख ने शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार को चेतावनी दी थी कि सरकार विरोधी आजादी मार्च को अक्टूबर से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, क्योंकि उन्होंने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। 4. ऋणों के भारी बोझ तले दबे केन्या की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। उसके सामने एक और संकट आ खड़ा हुआ है। कर्ज न चुकाने की सूरत में चीन उसकी संपत्ति जब्त कर सकता है। 2014 के बाद से केन्या ने अपनी बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं जैसे सड़कों, स्वच्छ बिजली उत्पादन संयंत्रों और अपनी सबसे बड़ी परियोजना स्टैंडर्ड गेज रेलवे, एसजीआर के लिए चीन से भारी मात्रा में ऋण लिया है। फाइनेंशियल पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल बैंक आफ केन्या के मुताबिक जून 2022 तक केन्या का बाहरी कर्ज 36.4 अरब अमेरिकी डालर तक पहुंच गया। चीन विश्व बैंक के बाद केन्या का सबसे बड़ा विदेशी लेनदार है। केन्या ने इस अवधि में चीनी ऋण पर कुल 117.7 बिलियन केएसएच यानी 972.7 मिलियन अमेरिकी डालर खर्च किए, इसमें से 24.7 बिलियन केएसएच 204.1 मिलियन अमेरिकी डालर सिर्फ ब्याज का भुगतान रहा। सेहत: 1. चीन में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है। वहां रोजोना कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना के कुल मामले 998 हो गए है। इससे पहले शुक्रवार को 1006 नए केस सामने आए थे। कोरोना से चीन के हालात खराब होती जा रही है और इससे पड़ोसी देशों की चिंता भी बढ़ रही हैं। चीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 22 अक्टूबर को कोरोना के 998 नए मामले मिले। इनमें से 207 मरीजों में संक्रमण के साफ लक्षण थे, जबकि 791 मरीज एसिम्प्टमैटिक हैं। एसिम्प्टमैटिक मतलब कोरोना के कोई भी लक्षण न पाए जाने वाले मरीज। इससे एक दिन पहले यानि की 21 अक्टूबर को कोरोना के 1006 नए मामले मिले थे। जिसमें 215 में संक्रमण के साफ लक्षण थे। जबकि 791 मरीज एसिम्प्टमैटिक थे। बता दें कि चीन में एसिम्प्टमैटिक मरीजों का अलग आंकड़ा रखा जाता है, जिससे पचा चल सकें की कोरोना के बिना लक्षणों वाले मरीजों की संख्या कितनी है। हालांकि चीन में राहत की खबर ये है कि पिछले दिनों कोई भी मौत नहीं हुई। कोरोना से अब तक चीन में 5226 की मौत हो गई है। वहीं चीन ने लक्षण वाले 257115 मामलों की पुष्टि की है। कारोबार: 1. दिवाली से एक दिन पहले रेलवे ने आज बहुत सी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रद्द की गई गाड़ियों में कई ऐसी ट्रेनें हैं, जो आम दिनों में अच्छी खासी भरी होती हैं। ऐसे में दिवाली को देखते हुए इस बात की आशंका प्रबल हो गई है कि इन गाड़ियों में सफर करने वाले लोगों को असुविधा हो सकती है। अगर आप भी दिवाली पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी ट्रेन का स्टेटस देखकर ही यात्रा प्लान करें। आज लगभग 95 ट्रेनें पूरी तरह निरस्त हैं। 20 गाड़ियां रिशेड्यूल की गई हैं और 7 ट्रेनों का समय बदला गया है। अगर आपका टिकट इनमें से किसी गाड़ी में है या आप इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले हैं तो पहले इनका रनिंग स्टेटस चेक कर लें। खेल/खिलाड़ी: 1. इंतजार की घड़ियाँ  खत्म हो गईं। अब टी-20 विश्व कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच को लेकर लोगों में आशंका है कि क्या बारिश इस मैच में बाधा तो नहीं बनेगी। कुछ हद तक फैंस की यह चिंता जायज भी है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से होती बारिश ने फैंस के दिलों में इस डर को और बढ़ा दिया है कि विश्व कप के सबसे बड़े मुकाबले को वो पूरा होते देख पाएंगे या नहीं। बता दें कि मेलबर्न में रविवार का मौसम साफ है। वर्षा की संभावना की बात करें तो शुक्रवार की रात को मेलबर्न में बारिश हो रही थी और रविवार को भी बूंदाबादी की संभावना 90 प्रतिशत है। हालांकि तेज बारिश की संभावना कम है। आईसीसी को आशा है कि वह 20.20 ओवर का मैच कराने में सफल रहेगा, जिसकी मांग फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेट भी कर रहे हैं। एमसीजी की दर्शक क्षमता एक लाख के करीब है और यह आईसीसी का सबसे बड़ा मैच है।
अगली खबर पढ़ें

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

Logo final 5
The headlines so far, the news that we will keep our eyes on
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Oct 2022 05:21 PM
bookmark

राष्ट्रीय :

1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नियुक्ति अभियान को लांच करने के साथ ही देशभर में 50 केंद्रीय मंत्री करीब 20 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे। अधिकारियों ने बताया कि रोजगार मेले के तहत लोगों को सरकारी नौकरियां मिलेंगीं। विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए चयनित लोगों में से कुछ को शनिवार को ही नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे। जो लोग आयोजन स्थल पर उपस्थित नहीं होंगें, उन्हें डाक या ई-मेल के जरिये भी नियुक्ति पत्र भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। 2. हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही बस नेशनल हाइवे-30 पर शुक्रवार की हादसे का शिकार हो गई। इसमें 15 मुसाफिरों की मौत हो गई। जबकि 40 से अधिक लोग जख्मी हो गए। पहाड़ी से उतरते समय एक बस एक ट्रेलर से टकरा गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव का काम शुरू कराया। जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे रीवा से 70 किमी दूर सोहागी पहाड़ पर हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक, बस पहाड़ से नीचे उतरते वक्त ट्रक से जा टकराई। हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी। बस हैदराबाद से यूपी के गोरखपुर जा रही थी। इसमें 55 लोग सवार थे। मरने वालों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। घायलों में ज्यादातर लोग मजदूर हैं। सभी दीपावली मनाने अपने घर लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि चार से ज्यादा लोग बस के अगले हिस्से में फंस गए। इन्हें जेसीबी से काटकार बाहर निकाला गया। 3. दिल्ली-एनसीआर में हवा अचानक खराब से बहुत खराब श्रेणी में चली गई। कुछ ऐसे ही हालात शनिवार को भी हैं। धनतेरस के चलते अधिकतर लोग खरीदारी के निकले बाजारों के लिए निकलेंगे। इस दौरान वाहनों का इस्तेमाल करने की स्थिति में वायु प्रदूषण का बढ़ना तय है। बता दें कि दिल्ली के वायु प्रदूषण में 50 प्रतिशत से अधिक योगदान दुपहिया और चार पहिया का है। 4. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी संस्कृति की जड़ें बहुत गहरी हैं और राज्य आदिवासियों के लिए विश्व मंच बनने की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव आदिवासियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक प्रयास है। 5. आज धनतेरस है और इस त्योहार पर भारत में सोना-चांदी खरीदने की परंपरा है। भारतीय सोना खरीदते हैं, क्योंकि वे इसे शुभ मानते हैं। खासकर हिंदू और जैन संस्कृतियों में। यहां प्राचीन काल से ही सोने को पूजा जाता रहा है। इसे सबसे सुरक्षित निवेश भी माना जाता है। यही कारण है कि भारत दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। पहले नंबर पर चीन है। विश्व गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट बताती है कि भारत के घरों में 2019 में 25 हजार टन से ज्यादा सोना था और डिपार्टमेंट ऑफ द ट्रेजरी ब्यूरो ऑफ द फिस्कल सर्विस के 2021 के डेटा के मुताबिक अमेरिका के सरकारी खजाने में 8,000 टन से ज्यादा सोना जमा है। यानी अमेरिका के सरकारी खजाने से करीब तीन गुना ज्यादा सोना हमारे घरों में रखा है।

राजनीति :

1. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कई असंतुष्ट नेताओं ने भी नामांकन किए हैं। इससे भाजपा और कांग्रेस दोनों की चिंता बढ़ गई है। भाजपा ने डैमेज कंट्रोल का जिम्मा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा है। जयराम ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह की उपस्थिति में शिमला स्थित पार्टी मुख्यालय दीप कमल से नाराज नेताओं के साथ फोन पर बात की। इनमें धर्मशाला से विशाल नैहरिया, करसोग से हीरालाल के अलावा कुछ अन्य नेताओं को मनाने में सफलता मिली है। इन्होंने आश्वासन दिया है कि वे चुनावी समर में नहीं उतरेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय :

1. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से आग्रह किया है कि वे रूस को नोवा काखोव्का बांध की दीवार उड़ाने से रोकें। रूस को दुष्परिणामों का भय दिखाएं। अगर बांध टूट गया तो यूक्रेन के दक्षिणी भाग में भीषण तबाही होगी। बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती है और बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। लेकिन, खेरसान में रूस के नियुक्त शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी किरिल स्टेमौसोव ने नोवा काखोव्का बांध से संबंधित जेलेंस्की के दावे को झूठ बताया है। जेलेंस्की ने कहा कि खेरसान की लड़ाई में पिछड़ने के कारण रूस बौखला गया है। इसी के चलते उसकी सेना ने विशाल जल भंडार वाले बांध की दीवारों पर विस्फोटक लगा दिए हैं और अब वह उनमें विस्फोट करने का षडयंत्र कर रहा है। इस बांध से दक्षिणी यूक्रेन को जल की आपूर्ति होती है और बिजली भी मिलती है। इस बांध से रूस के कब्जे वाले क्रीमिया को भी पानी मिलता है। इसलिए दुनिया को इस आतंकी कृत्य को करने से रूस को रोकना चाहिए। क्योंकि बांध के टूटने से यूक्रेन में बड़े पैमाने पर तबाही होगी। 2. ब्रिटेन से भारत के लिए जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। नए प्रधानमंत्री पद की रेस में भारतवंशी सांसद ऋषि सुनक का सितारा बुलंद दिखाई दे रहा है। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद सुनक की मजबूत दावेदारी से इस बार ब्रिटेन में ‘ये दिवाली भारत वाली’ की गूंज है। 45 दिन पहले हुए चुनाव में सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के स्थायी सदस्यों की वोटिंग में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब सुनक का पलड़ा भारी है। आलम ये है कि पूर्व पीएम जॉनसन ने बैकडोर से सुनक को नंबर-2 का ऑफर दिया है, लेकिन सुनक कैंप का कहना है कि जब वे पहले भी वित्तमंत्री के रूप में रह चुके हैं तो इस ऑफर को स्वीकार क्यों करें। सुनक खुद ही प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होंगे। 3. राइट विंग नेता जियॉर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं। इसी के साथ इटली में ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी की नई सरकार का गठन हो गया है। 45 साल की जियॉर्जिया और उनके कैबिनेट मंत्री आज शपथ लेंगे। चार साल पहले मात्र 4.13 फीसदी वोट पाने वाली मेलोनी की पार्टी को इस बार 26 फीसदी वोट मिले। दूसरे विश्वयुद्ध के बाद इटली में ये पहली बार है, जब राइट विंग का कोई नेता प्रधानमंत्री की गद्दी संभालेगा। जॉर्जिया की पार्टी इटली के तानाशाह रहे मुसोलिनी की समर्थक है। अप्रवासियों को शरण नहीं देना और समलैंगिकों का विरोध और उन्हें हक नहीं देना जॉर्जिया के चुनावी एजेंडे थे।

कारोबार :

1. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया में मंदी का डर छा रहा है। महंगाई भी है। इन वजहों से सोने के दाम हाल में घटे हैं। इसलिए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि सोना और चांदी में अभी किया गया निवेश आगे बड़ा रिटर्न दे सकता है। फर्म ने बीते कुछ वर्षों के दौरान सोने के रिटर्न का आकलन भी किया है। इसके मुताबिक 2013 में टेपर टेंट्रम घटनाक्रम हो, 2015-18 में रेट में बढ़ोतरी का चक्र हो, 2019-21 में ब्याज दरों का गिरना हो या 2022 में ब्याज दरों में वृद्धि का मामला हो, सभी स्थितियों में गोल्ड पर रिटर्न पॉजिटिव नहीं रहा। लेकिन मौजूदा ट्रेंड दर्शा रहा है कि आने वाले समय में सोना शानदार रिटर्न देगा। 2. भारतीय रेलवे ने आज 120 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें से 110 ट्रेनों को पूरी तरह से और 10 ट्रेनों आंशिक रूप से रद्द किया गया है। रद्द की गई ट्रेनों में मेल, पैसेंजर, एक्सप्रेस, स्पेशल और जनशताब्दी जैसी गाड़ियों का नाम शामिल हैं। रेलवे की ओर से इन ट्रेनों को रद्द करने के पीछे कोई भी स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि मरम्मत संबंधी कारणों के चलते ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा रेलवे की ओर से 24 ट्रेनों को रीशेड्यूल्ड और 5 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

खेल/खिलाड़ी :

1. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का रिकार्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। अब टी-20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच इसी टीम के खिलाफ रविवार को मेलबर्न में खेलना है। इस मैच में अगर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की और इस टीम के खिलाफ 50 प्लस स्कोर करने में कामयाब हो पाए तो वो पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकार्ड तोड़ देंगे। आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों ही संयुक्त रूप से बराबरी पर हैं। आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्मामेंट में अब तक तेंदुलकर और कोहली ने 23-23 बार 50 प्लस की पारी खेली है। अब अगर विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 50 रन से ज्यादा का पारी खेलते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। वहीं, अगर पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ऐसे करने से चूक भी जाते हैं तो आगे के मैचों में भी उनके पास तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने का मौका होगा। 2. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले सप्ताह कहा था कि टी-20 विश्व कप 2022 के लिए उनकी प्लेइंग इलेवन निर्धारित है और वो अंतिम समय की तैयारियों में विश्वास नहीं करते हैं। रोहित के इस बयान के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इसे लेकर काफी बातें की जा रही हैं। सबसे ज्यादा बहस दो मामलों पर हो रही हैं, जिसमें एक ये है कि टीम का विकेटकीपर कौन होगा। दूसरा ये कि भारत का तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इन दोनों मामलों पर अपनी राय सामने रखी है।