New Delhi News : दिल्ली सरकार के विद्यालय शुरू करेंगे ‘अल्पाहार अवकाश’

School e1671615045832
Delhi government schools will start 'breakfast break'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:47 AM
bookmark
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के परिपत्र के अनुसार विद्यालयों को समय-सारिणी में 10 मिनट का अल्पाहार अवकाश शामिल करने का निर्देश दिया गया है। उसके अनुसार यह अवकाश भोजनावकाश से ढाई घंटे पहले होना चाहिए। नई दिल्ली। बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने विद्यालयों में अल्पाहार अवकाश शुरू करने और माता-पिता के लिए परामर्श सत्र आयोजित करने का फैसला किया है।

महिला के पास नहीं थे खाने के पैसे , 500 मांगने पर लोगों ने दे दिए 50 लाख रूपए

New Delhi News

दिल्ली शिक्षा निदेशालय के परिपत्र के अनुसार विद्यालयों को समय-सारिणी में 10 मिनट का अल्पाहार अवकाश शामिल करने का निर्देश दिया गया है। उसके अनुसार यह अवकाश भोजनावकाश से ढाई घंटे पहले होना चाहिए।

Karnataka News : प्रदर्शन के बाद बेलगावी में शांति : कर्नाटक पुलिस

विद्यालयों से अल्पाहार के लिए साप्ताहिक चार्ट तैयार करने को कहा गया है और उसमें प्रति दिन मौसम के फल, अंकुरित अनाज, भूने चने, मूंगफली आदि में से कोई तीन विकल्प पेश करने को कहा गया है।

New Delhi News

विभाग ने विद्यालयों को गृह विज्ञान के अध्यापकों के परामर्श से कक्षावार परामर्श सत्र आयोजित करने तथा स्वास्थ्यवर्धक आहार और अध्ययन एवं शारीरिक गतिविधियों, शारीरिक विकास के बीच संबंध पर विस्तार से बताने को कहा गया है।
अगली खबर पढ़ें

New Delhi News : दिल्ली सरकार के विद्यालय शुरू करेंगे ‘अल्पाहार अवकाश’

School e1671615045832
Delhi government schools will start 'breakfast break'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:47 AM
bookmark
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के परिपत्र के अनुसार विद्यालयों को समय-सारिणी में 10 मिनट का अल्पाहार अवकाश शामिल करने का निर्देश दिया गया है। उसके अनुसार यह अवकाश भोजनावकाश से ढाई घंटे पहले होना चाहिए। नई दिल्ली। बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने विद्यालयों में अल्पाहार अवकाश शुरू करने और माता-पिता के लिए परामर्श सत्र आयोजित करने का फैसला किया है।

महिला के पास नहीं थे खाने के पैसे , 500 मांगने पर लोगों ने दे दिए 50 लाख रूपए

New Delhi News

दिल्ली शिक्षा निदेशालय के परिपत्र के अनुसार विद्यालयों को समय-सारिणी में 10 मिनट का अल्पाहार अवकाश शामिल करने का निर्देश दिया गया है। उसके अनुसार यह अवकाश भोजनावकाश से ढाई घंटे पहले होना चाहिए।

Karnataka News : प्रदर्शन के बाद बेलगावी में शांति : कर्नाटक पुलिस

विद्यालयों से अल्पाहार के लिए साप्ताहिक चार्ट तैयार करने को कहा गया है और उसमें प्रति दिन मौसम के फल, अंकुरित अनाज, भूने चने, मूंगफली आदि में से कोई तीन विकल्प पेश करने को कहा गया है।

New Delhi News

विभाग ने विद्यालयों को गृह विज्ञान के अध्यापकों के परामर्श से कक्षावार परामर्श सत्र आयोजित करने तथा स्वास्थ्यवर्धक आहार और अध्ययन एवं शारीरिक गतिविधियों, शारीरिक विकास के बीच संबंध पर विस्तार से बताने को कहा गया है।
अगली खबर पढ़ें

Political News : राजनीतिक विज्ञापन : एलजी ने मुख्य सचिव को ‘आप’ से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश दिया

Bk saxena
Political Advertisement : LG orders Chief Secretary to recover Rs 97 crore from AAP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Dec 2022 06:47 PM
bookmark
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Political News

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार निदेशालय (डीआईपी) ने 2016 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गठित सरकारी विज्ञापनों में सामग्री के नियमन से संबंधित समिति (सीसीआरजीए) के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए बताया कि ऐसे विज्ञापनों पर 97.14 करोड़ रुपये (97,14,69,137 रुपये) खर्च किए गए, जो नियम के अनुरूप नहीं थे। सूत्र ने कहा कि डीआईपी ने इसके लिए 42.26 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान पहले ही कर दिया है और प्रकाशित विज्ञापनों के लिए 54.87 करोड़ रुपये अभी और दिए जाने हैं।

LokSabha बीसी की छात्रवृत्ति में संशोधन के बाद छात्रों के पंजीकरण बढ़े

उन्होंने बताया कि निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए डीआईपी ने 2017 में ‘आप’ को निर्देश दिया था कि वह सरकारी कोष को तत्काल 42.26 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करे और 30 दिन के भीतर संबंधित विज्ञापन एजेंसियों या प्रकाशकों को सीधे 54.87 करोड़ रुपये की लंबित राशि का भुगतान करे।

Political News

सूत्र ने कहा कि पांच साल आठ महीने बाद भी ‘आप’ ने डीआईपी के आदेश का पालन नहीं किया है। यह काफी गंभीर मामला है, क्योंकि यह जनता का पैसा है, जिसे पार्टी ने आदेश के बावजूद सरकारी कोष में जमा नहीं कराया है। एक पंजीकृत राजनीतिक दल द्वारा एक वैध आदेश की इस तरह की अवहेलना न केवल न्यायपालिका का तिरस्कार है, बल्कि सुशासन के संदर्भ में भी उचित नहीं है।

National News : पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों से मोटे अनाज और खेलों को प्रोत्साहित करने को कहा

उच्चतम न्यायालय ने सरकारी विज्ञापनों को विनियमित करने और बेकार के खर्च को रोकने के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 2016 में सरकारी विज्ञापनों में सामग्री के नियमन से संबंधित समिति (सीसीआरजीए) का गठन किया था। इसमें तीन सदस्य थे। सीसीआरजीए ने इसके बाद डीआईपी द्वारा प्रकाशित विज्ञापनों में से उच्चतम न्यायालय के ‘दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले’ विज्ञापनों की पहचान की और सितंबर 2016 में एक आदेश जारी किया था।