मुंबई के टॉप 10 कॉलेज, जहां एडमिशन पाना है हर छात्र का सपना

Picsart 23 06 27 11 55 55 972
Top Colleges list of Mumbai
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jun 2023 05:41 PM
bookmark
Mumbai Top Colleges - मुंबई के टॉप कॉलेज से डिग्री हासिल करने का सपना रखने वाले छात्रों के लिए इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं मुंबई के टॉप 10 कॉलेज (Mumbai Top Colleges) की लिस्ट जो साल 2023 की रैंकिंग पर आधारित है। आइए जानते हैं मुंबई के टॉप 10 कॉलेज से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां -

1. आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) -

मुंबई के टॉप कॉलेज की लिस्ट में पहला नाम है इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay) का। ये कॉलेज भारत के टॉप 50 कॉलेज की लिस्ट में दसवें स्थान पर है। इस कॉलेज में बीटेक, एमटेक, बीएससी, एमएससी समेत 20 से भी अधिक कोर्स उपलब्ध हैं।

2. आईसीटी मुम्बई (ICT Mumbai) -

मुंबई के टॉप कॉलेज की लिस्ट में दूसरा नाम है इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नालजी मुंबई (ICT Mumbai) का। यह कॉलेज सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि भारत के टॉप कॉलेजों में से एक है। मुंबई के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में यह कॉलेज दूसरे स्थान पर है।

3. आरडी नेशनल कॉलेज (RD National College) -

लिस्ट में तीसरा नाम है आरडी नेशनल कॉलेज का। इस कॉलेज में बीकॉम (B.Com), बीएमएस (BMS), बीएससी (B.Sc), बीएमएम (BMM), बीए (BA), एमए (MA), एमएससी (M.Sc) जैसे कोर्स उपलब्ध है। ये कॉलेज मुंबई की टॉप कॉलेज में से एक है और कॉलेज की फीस भी अधिक नहीं है।

Mumbai Top Colleges

4. इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट मुंबई (IHM Mumbai) -

होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एवं अप्लाइड न्यूट्रिशन मैं डिग्री हासिल करने वाले छात्रों के लिए मुंबई का ये बेस्ट कॉलेज है। मुंबई के टॉप टेन कॉलेज की लिस्ट में यह कॉलेज चौथे स्थान पर है। इस कॉलेज में बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन (B.Sc in Hospitality and Hotel Administration), डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन (Diploma in Food production) के साथ-साथ बेकरी व कंफेक्शनरी, कुकरी, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट से रिलेटेड कई सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध है।

5. सैंट ज़ेवियर कॉलेज मुंबई -

मुंबई के टॉप कॉलेज की लिस्ट में अगला नाम है- सेंट जेवियर्स कॉलेज का। इस कॉलेज का पब्लिक रिव्यु काफी अच्छा है। कॉलेज में बीएससी (B.Sc), बीएमएम (BMM), बीकॉम (B.Com), बीए (BA), बीएमएस (BMS), एमएससी (M.Sc), एमए (MA) जैसे कई कोर्स उपलब्ध है।

6. नायर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज -

मुंबई के टॉप टेन कॉलेज की लिस्ट में नायर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज छठे स्थान पर है। पब्लिक रिव्यू में इस कॉलेज को 10 में से 7.6 पॉइंट मिले हैं। इस कॉलेज में डेंटल से जुड़े बीडीएस (Bachelor of Dental Surgery, BDS), एमडीएस (Master Of Dental Surgery, MDS) जैसे कोर्स उपलब्ध है।

7. जेवियर्स इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन (XIC Mumbai) -

मुंबई का ये टॉप कॉलेज सेंट जेवियर कॉलेज की ही ऑटोनोमस बॉडी है। टॉप का पब्लिक रिव्यू रखने वाले इस कॉलेज में कम्युनिकेशन स्किल्स (Communication Skills), जनरलिज्म Journalism), मास कम्युनिकेशन (Mass Communication), फिल्म टेलीविजन एंड डिजिटल वीडियो प्रोडक्शन (Film Television and Digital Video Production), एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कम्युनिकेशन (Advertising and Marketing Communication), पब्लिक रिलेशन एंड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन (Public Relation and Corporate Communication) से जुड़े कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध है।

8. गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज व हॉस्पिटल मुंबई (Government Dental College and Hospital, Mumbai) -

ये कॉलेज भी मुंबई के टॉप टेन कॉलेज में से एक है। इस कॉलेज में डेंटल से जुड़े हुए बैचलर (BDS), मास्टर्स (MDS) व डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है।

9. डीजी रूपारेल ऑफ़ आर्ट साइंस एंड कॉमर्स -

मुंबई के टॉप टेन कॉलेज की लिस्ट में अगला नाम है डीजी रूपारेल ऑफ़ आर्ट साइंस एंड कॉमर्स का। इस कॉलेज में आर्ट साइंस और कॉमर्स से जुड़े हुए बैचलर और मास्टर्स के कोर्स उपलब्ध है। इसके अलावा छात्र इस कॉलेज मे PhD भी कर सकते हैं।

10. मीठीबाई कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स मुंबई -

लिस्ट में अगला नाम है मीठीबाई कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स मुंबई का। टॉप पब्लिक रिव्यू रखने वाले कॉलेज में बीए (BA), बीकॉम (B.Com), बीएमएस (BMS), बीएमएम (BMM), एमए (MA), एमएससी (M.Sc) कोर्स के साथ पीएचडी (PhD) करने की सुविधा उपलब्ध है।

Job Update :बिहार पुलिस में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

#mumbai #india #topcolleges #top10colleges #courses #study #highereducation #arts #science #commerce #dental #PhD #bachelors #masters #graduation #BA #BCom #BMS #BMM #MA #MSc #BDS #MDS #advertising #marketing #communication #hospitality #hotel #publicrelations #governmentcolleges #privatecolleges #diploma #degree #मुंबई #इंडिया #टॉपकॉलेज
अगली खबर पढ़ें

सावधान : सैकड़ों स्टूडेंट्स का भविष्य खतरे में , कही आप तो नही हो रहे है फर्जीवाड़े का शिकार।

Canada 1
Canada Education Scandal
locationभारत
userगौरव रघुवंसी
calendar24 Jun 2023 11:37 PM
bookmark
कनाडा के कॉलेजों में फर्जी दस्तावेज के खुलासे के बाद सैकड़ों स्टूडेंट्स को निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है. अब इस पूरे विवाद का मुखिया बृजेश मिश्रा गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी अवैध रूप से कनाडा में घुसने की कोशिश हुई नाकाम। बड़े बड़े सपनों का शिकार कही आप तो नही बन रहें है आपको बता दे की कनाडा के कई कॉलेजों ने सैकड़ों स्टूडेंट्स को उनके फर्जी दस्तावेज मामले में हुए खुलासे के बाद उन्हें निर्वासित करने का फैसला किया है. इसका खुलासा भी तब हुआ जब स्टूडेंट्स ने अपना कोर्स पूरा कर लिया और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई किया था. हालांकि, बॉर्डर अथॉरिटी ने चोरी पकड़ ली और फिर पता चला कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज पर दाखिला लिया था. दूसरी तरफ इस घटना का शिकार हुए स्टूडेंट्स कह रहे हैं कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं था. इस बीच कनाडा के इमिग्रेशन मंत्री 'सीन फ्रेजर' ने कहा था कि जिन स्टूडेंट्स के मिश्रा और उस जैसे किसी अन्य ने बरगलाया था, उनका निर्वासन नहीं किया जाएगा. [caption id="attachment_97491" align="alignnone" width="674"]Canada Education Scandal Canada Education Scandal[/caption] कनाडा में भारतीय छात्रों के निर्वासन का मुद्दा हर पल गर्माता जा रहा है. निर्वासन के विरोध में छात्र अब सड़क पर उतर आए हैं. छात्रों में ज्यादातर पंजाब के रहने वाले हैं. इन छात्रों का दावा है कि उन्हें कनाडा के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में फर्जी ऑफर लेटर के जरिए एडमिशन कराया गया है. पढ़ाई करने और अपना भविष्य संवारने कनाडा पहुंचे ये छात्र इसके लिए भारत में ट्रैवेल एजेंट को जिम्मेदार बता रहे हैं. अब सोचने वाली बात ये है की हर वर्ष ऐसे सैकड़ों , हजारों बच्चों को कनाडा में पढ़ाई करने का सपना दिखाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी ने शुक्रवार को बृजेश मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की. मिश्रा पंजाब के जालंधर में इमिग्रेशन एजेंसी चला रहा था. हैरानी की बात ये है कि उसके पास इमिग्रेशन एडवाइस और काउंसलिंग के लिए भी कोई लाइसेंस नहीं है. मिश्रा भारतीय स्टूडेंट्स को अपनी मूल जानकारी छिपाने की भी सलाह दी थी. इसका खुलासा होने के बाद से वह लापता था. कथित तौर पर फर्जी कॉलेज प्रवेश पत्र घोटाले की वजह से पंजाब और अन्य भारतीय राज्यों के सैकड़ों स्टूडेंट्स को निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है मिश्रा जैसे लोगों के खिलाफ सरकार को सख़्त रुख अपनाकर इन्हें हवालात की हवा खिलाने का अलावा और कोई उपाय नहीं है।

अवैध रूप से कनाडा में घुसने की कोशिश

बृजेश मिश्रा अवैध तरीके से कनाडा में घुसने की कोशिश कर रहा था. कनाडा सीमा सुरक्षा में लगी एजेंसी ने उसे पकड़ लिया. उससे पूछताछ की गई, और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार तक वह एजेंसी की हिरासत में था. बाद में उसके खिलाफ स्टूडेंट्स को फर्जी दस्तावेज बनाकर देने और कनाडा में उन स्टूडेंट्स का इसी फर्जी दस्तावेज पर दाखिला कराने का आरोप लगाया गया. भारत-कनाडा में फर्जी दस्तावेज पर दाखिले की खबर ने कई सवालों को जन्म दिया है।

Submarine News: टाइटैनिक को जान पर खेलकर देखने क्यों गए थे अरबपति?

Bihar News : नाराज ‘फूफा’ की भूमिका में क्यों नजर आ रहे हैं केजरीवाल।

अगली खबर पढ़ें

Mumbai News : नीलेकणि ने आईआईटी बंबई को 315 करोड़ रुपये दान किए

21 24
Nilekani donated Rs 315 crore to IIT Bombay
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jun 2023 07:30 PM
bookmark
मुंबई। इंफोसिस के सह-संस्थापक और चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई को 315 करोड़ रुपये दान किए हैं। वह यूआईडीएआई के संस्थापक चेयरमैन भी हैं।

Mumbai News

Noida News : 25 को स्टेडियम से होगा मिशन-80 का शंखनाद !

पहले भी दे चुके हैं 85 करोड़ का दान नीलेकणि इससे पहले संस्थान को 85 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं। वह आईआईटी बंबई के पूर्व छात्र हैं। इस राशि से संस्थान में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों में शोध और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलेगा। संस्थान और नीलेकणि ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह देश में किसी पूर्व छात्र द्वारा दिए गए सबसे बड़े दान में से एक है। इससे आईआईटी-बंबई को इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थानों के बीच अग्रणी बनने में मदद मिलेगी। नीलेकणि ने 1973 में लिया था दाखिला नीलेकणि ने 1973 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री के लिए आईआईटी बंबई में प्रवेश लिया था। उन्होंने कहा कि आईआईटी-बंबई मेरे जीवन की आधारशिला रहा है। इसने मेरे प्रारंभिक वर्षों को आकार दिया है और मेरी यात्रा की नींव रखी है। मैं इस प्रतिष्ठित संस्थान के साथ अपने जुड़ाव के 50 साल पूरे कर रहा हूं और मैं इस जुड़ाव के आगे बढ़ने तथा इसके भविष्य में योगदान करने के लिए आभारी हूं।

Weather Update : दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, हल्की बारिश की संभावना

Mumbai News

यह दान उस जगह के लिए है, जिसने बहुत कुछ दिया है नीलेकणि ने आगे कहा कि यह दान एक वित्तीय योगदान से अधिक है। यह उस जगह के लिए एक समर्पण है, जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है और उन छात्रों के प्रति प्रतिबद्धता है जो कल हमारी दुनिया को आकार देंगे। आईआईटी बंबई के निदेशक प्रो. सुभासिस चौधरी ने कहा कि इस दान से संस्थान के विकास में तेजी आएगी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।