Greater Noida News  :आईईसी कॉलेज में फेयरवल पार्टी

New 2 9
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:36 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा  नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज (IEC College)में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिये फेयरवल पार्टी 'अविस्मरण-2022' का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने अंतिम वर्ष के छात्रों का संबोधित करते हुए कहा कि पढाई पूरी करने के उपरांत जीवन की असली जंग शुरु होती है। जीवन में एक सफल व्यक्ति बनने के लिये सदा ईमानदारी तथा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिये तथा हर दिन कुछ नया सीखकर देश और समाज के विकास के कार्यों में सभी छात्रों को सहयोग करना चाहिये। संस्थान के प्रशासनिक निदेशक डा. भानु प्रताप सिंह सागर ने छात्रों को संस्थान द्वारा शत प्रतिशत प्लेसमैट अवसर पाने के लिये बधाई देते हुये उनसे जीवन में सदा सही मार्ग को चुनने का आहवान किया। संस्थान के सभी संकायों के अंतिम वर्ष के छात्रों को जूनियर छात्रों ने विदाई दी। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा गायन, नृत्य, शायरी कामेडी तथा फैशन शो की शानदार प्रस्तुतिया दी गई। छात्रों की प्रस्तुतियों के आधार पर निर्णायक मंडल ने छात्रों को विभिन्न टाईटल दिये। संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील कुमार, प्रोफेसर भानु सागर तथा सीएफओ अभिजित ने इंजीनियरिंग के मिस्टर फेयरवेल अविरल पाठक तथा मिस फेयरवेल ईशीता सक्सेना, फार्मेसी मिस फेयरवेल साक्षी पांडे तथा फार्मेसी मिस्टर फेयरवेल आशीष को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : एमिटी में भारत की एकीकृत थिएटर कमांडस पर एक दिवसीय सम्मेलन

Pic 3 4
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:41 AM
bookmark
Noida : नोएडा। एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्ध शिक्षाविद् डा. अशोक कुमार चौहान (Founder President of Amity Education Group and Renowned Educationist Dr. Ashok Kumar Chauhan) ने कहा है कि जीवन में व्यवहारिक ज्ञान अत्याधिक जरूरी है। सैन्य सेवाओं में कार्य करने वाले व्यक्ति काफी कुछ सीखकर अपने व्यवहारिक जीवन में उसका उपयोग करते हैं। एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज द्वारा सेंटर फॉर ज्वांइट वार फेयर स्टडीज के सहयोग से '' भारत के एकीकृत थिएटर कमांडस - संभावनाएं और चुनौतियां" पर एक दिवसीय ऑनलाइन सम्मेलन के आयोजन पर डा. अशोक चौहान ने यह बात कही। इस सम्मेलन में दक्षिण नेवल कमांड के पूर्व फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला, 21 कॉर्प्स के पूर्व जनरल ऑफिसर कमांडिग लेफ्ट जनरल पी एस मेहता, पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल मिलिट्री आपरेशन मेजर जनरल राजीव नारायण, पूर्व डिप्टी चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ एयर मार्शल राजीव सचदेवा, पूर्व एमजी एओसी सेंट्रल कमांड मेजर जनरल राजन कोच्चर, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और एमपी के पूर्व राज्यपाल लेफ्ट जनरल के एम सेठ ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज के महानिदेशक लेफ्ट जनरल एक के गिडिऑक ने अतिथियों का स्वागत किया। दक्षिण नेवल कमांड के पूर्व फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला ने संबोधित करते हुए कहा कि एकीकृत थिएटर कमांडस वर्तमान समय की मांग है और थियेटर, युद्ध से जुड़ा हुआ है। इतिहास ने सदैव इंगित किया है कि युद्ध की सफलता, थियेटर रणनीती पर आधारित होती है। 21 कॉर्प्स के पूर्व जनरल ऑफिसर कमांडिग लेफ्ट जनरल पी एस मेहता ने जानकारी देते हुए कहा कि अधिकतर थियेटर वैश्विक दृष्टिकोण पर आधारित होते है। हम अपने युद्ध की कार्यप्रणाली का निर्माण बिना मिशन के करते है और थियेटर कमांडस से मिशन की जानकारी होगी। उन्होनें थियेटर कमांडस की चुनौतियों को बताते हुए कहा कि संयुक्त सेनाओं में कौन किसे रिर्पोटिंग करेगा, नई तकनीकी का विकास करना, भारतीय तकनीकी को अपनाना आदि प्रमुख चुनौतियां है। थियेटर कमांडस में हमें पहले आने वाली चुनौतियों का निरकारण ढूूंढना होगा। छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और एमपी के पूर्व राज्यपाल लेफ्ट जनरल के एम सेठ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि थियेटर कमांडस समय की मांग है। यह सेनाओं को मिलकर कार्य करने और अपनी क्षमता का पूर्णत उपयोग कर संयुक्त योजना और संयुक्त कार्यप्रणाली में सहायक होगा। इस अवसर पर सेंटर फॉर ज्वांइट वारफेयर स्टडीज के निदेशक लेफ्ट जनरल सुनिल श्रीवास्तव, एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती, पूर्व डायरेक्टर जनरल मिलिट्री आपरेशन लेफ्ट जनरल पी आर कुमार, सहित एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज के रिसर्च स्कॉलर कमांडर  दीपक वाजपेयी, एयर कमांडर अमन नौटियाल ने अपने विचार व्यक्त किये। 
कमांडर 
अगली खबर पढ़ें

Sharda University : शारदा यूनिवर्सिटी फंसी विवाद में

SHARDA UNIVERSITYU
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 May 2022 10:43 PM
bookmark
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। इस औद्योगिक नगरी में स्थित शारदा विश्वविद्यालय (Sharda University )  एक फिर विवादों में फंस गयी है। इस यूनिवसिर्टी का विवादों से पुराना नाता है। यूनिवर्सिटी के संस्थापक के पास अकूत धन कहां से आया है। इस बात को लेकर कहानियां चलती रहती हैं। ताजा विवाद एक परीक्षा के प्रश्नपत्र को लेकर है। शारदा यूनिवर्सिटी का बीए पॉलिटिकल साइंस का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रश्न पत्र में कथित तौर पर छात्रों से फासीवाद, नाजीवाद और हिंदुत्व के बीच समानताएं लिखने के लिए कहा गया था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता, विकास प्रीतम सिन्हा ने विश्वविद्यालय के बीए राजनीति विज्ञान के पेपर की कॉपी शेयर की है. शेयर किये गए कथित तौर पर प्रश्न पत्र में सवाल पूछा गया है कि 'क्या आप फासीवाद / नाज़ीवाद और हिंदू दक्षिणपंथी (हिंदुत्व) के बीच कोई समानता पाते हैं? तर्कों के साथ विस्तृत करें  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर ने अब भौंहें चढ़ा दी हैं. ट्विटर पर #banshardauniversity भी ट्रेंड कर रहा है. भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा ने फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि यूनिवर्सिटी का नाम 'शारदाÓ पर कृत्य देखिए कि परीक्षा में छात्रों को 'हिन्दुत्व' को अनिवार्य रूप से फासी और नाजीवाद के समकक्ष सिद्ध करने के लिए कहा जा रहा है. यह प्रश्नपत्र कथित रूप से किसी मुस्लिम शिक्षक द्वारा बनाया गया है.