ईद पर कपिल शर्मा का तोहफा, 'किस किस को प्यार करूं 2' का फर्स्ट लुक रिवील, सिर पर सेहरा, घूंघट में दुल्हन, हैरान से दिखें कपिल

Picsart 25 03 31 13 34 37 542
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:07 AM
bookmark
Bollywood News: साल 2015 में रिलीज हुई कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। अब पूरे 10 साल बाद इसका सीक्वल आने वाला है। आज ईद के मौके पर कपिल शर्मा ने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया है।

किस किस को प्यार करूं 2 का फर्स्ट लुक आया सामने:

जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज ईद के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म से अपना फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है। सोशल मीडिया अकाउंट पर 'किस किस को प्यार करूं 2' की पहली झलक शेयर करते हुए कपिल ने लिखा है-'ईद मुबारक #KKPK2।'
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

दरअसल किस-किस को प्यार करूं साल 2015 में रिलीज हुई एक कॉमेडी फिल्म थी, जो अब्बास मस्तान के डायरेक्शन में बनी थी। इस फिल्म में कपिल शर्मा के साथ साई लोकुर, जेमी लीवर, अरबाज खान, मंजरी फणनवीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आए थे। अब पूरे 10 साल बाद फिल्म का सीक्वल रिलीज होने जा रहा है। दर्शक बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल यह फिल्म कब तक रिलीज होगी मेकर्स की तरफ से अभी इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है। Bollywood : सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

रणबीर अल्लाहबादिया के बाद अब स्वाति सचदेवा पर बवाल, मां और वाइब्रेटर के जोक पर फूटा लोगों का गुस्सा

Picsart 25 03 31 11 27 08 671
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Mar 2025 05:03 PM
bookmark
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहवादिया का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब एक और स्टैंड अप कॉमेडियन की वजह से बवाल मच गया है। स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कॉमेडियन की अश्लील कॉमेडी पर लोगों का गुस्सा फूटा है। दरअसल यूट्यूबर रणवीर अल्लाहवादिया ने अभी कुछ दिन पहले ही समय रहना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में माता-पिता के ऊपर अश्लील कॉमेडी की थी। जिसकी वजह से काफी विवाद हुआ था। रणबीर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही उन पर केस भी हो गया था। जिसके बाद कुछ दिनों तक उनके शो को बंद भी करना पड़ा था और बाद में कोर्ट ने वार्निंग के साथ शो को फिर से शुरू करने की इजाजत दी थी। कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी यूट्यूबर रणवीर की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं, और अभी भी इनका मामला पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है। इसी बीच अब स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा भी अपने एक वीडियो की वजह से विवादों में घिरती नजर आ रही है।

मां के नाम पर अश्लील कॉमेडी करने पर घिरी स्वाति सचदेवा:

स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो उनके हाल ही में परफॉर्म किए गए किसी शो का है। दरअसल इस शो के दौरान कॉमेडियन ने अपनी मां को कंटेंट में शामिल करते हुए एक अश्लील जोक सुनाया, जिसकी वजह से लोग बौखला गए। स्वाति सचदेवा ने अपनी कॉमेडी में बताया है कि उनके पास फीमेल वाइब्रेटर मिलने के बाद उनकी मां का रिएक्शन कैसा था। इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद यह सवाल उठने लगे की आखिर अपने अश्लील चुटकुले में माता-पिता को शामिल करना किस हद तक सही है। आप भी देखें स्वाति सचदेवा का यह वायरल वीडियो: 

क्या है स्वाति सचदेवा के वीडियो में:

स्टैंड अप कॉमेडियन अपने शो के दौरान कॉमेडी करते हुए कहती नजर आ रही है कि - "'मेरी मां एक कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। हाल ही में मेरे साथ एक दुखद घटना हुई, जब उन्हें मेरा वाइब्रेटर मिला। वह पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास आईं और मुझसे 'एक दोस्त' की तरह बात करने लगीं। मुझे लगा वह मेरा वाइब्रेटर मांगेगी। वह इसे गैजेट, खिलौना कहने लगीं। मैंने कहा, 'मैं कसम खाती हूं, मां, यह पापा का है। उन्होंने कहा, 'बकवास मत करो, मुझे उनकी पसंद पता है।" आगे भी यह वीडियो कंटिन्यू रहता है। अब स्टैंडअप कॉमेडियन के इसी वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिया है। एक यूजर ने रिएक्शन में लिखा है कि - "स्वाति सचदेवा दिल्ली से हैं और उन्होंने AMITY से पढ़ाई की है। जब उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने एडल्ट कंटेंट लिखना शुरू कर दिया।"। वही एक अन्य यूज़र ने वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा है कि - "समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया पर काफी जांच हो चुकी है। क्या वह अगली होंगी? एक ने कहा- इन दिनों कॉमेडी का मतलब सिर्फ़ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना है और कुछ नहीं। क्या यह एक बेहतर कॉमेडी है या घटिया कॉमेडी?" Ghibli Trend: Open AI के नए नियम अब रियल वर्ल्ड तस्वीरों का उपयोग नहीं

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

सलमान खान की 'सिकंदर' का क्रेज, एडवांस बुकिंग में 2200 रुपए पहुंचा टिकट का रेट

Picsart 25 03 28 11 02 04 813
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:22 AM
bookmark
Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। फिल्म को रिलीज होने में अभी 2 दिन बचे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक कितना उत्साहित है, इसका अंदाजा फिल्म के एडवांस बुकिंग को देखकर ही लगाया जा सकता है। फिल्म के रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है न सिर्फ फिल्म की एडवांस टिकटें बुक हो रही है, बल्कि टिकट के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ऐसा हो गया है कि कुछ मेट्रो सिटीज में सिकंदर की टिकट ₹2200 के रेट में भी बिकी।

एडवांस बुकिंग में ही छा गई सिकंदर:

दिल्ली-मुंबई समेत देश के विभिन्न हिस्सों में सिकंदर मूवी के एडवांस टिकटें मिलनी शुरू हो गई हैं। सिकंदर मूवी की एडवांस बुकिंग में दर्शकों की भीड़ को देखते हुए कई मल्टीप्लेक्स में टिकट की कीमत बढ़ा दी गई है। दिल्ली के साकेत के डीएलएफ मॉल में सिकंदर मूवी की वीआईपी टिकट ₹800 की, तो नोएडा के मॉल ऑफ़ इंडिया में रिक्लाइनर टिकट 1000 से ₹1400 में बिक रही है। वही दिल्ली के कुछ मल्टीप्लेक्स में सिकंदर की टिकट 1600 से ₹1900 में भी बिक रही है। वहीं अगर बात करें मुंबई की तो मुंबई के नॉर्मल सिनेमा हॉल में सिकंदर की टिकट ₹700 में बिक रही है। वहीं डायरेक्टर कट और लक्स जैसे मल्टीप्लेक्स में टिकट की कीमत ₹2200 पर पहुंच चुकी है। हालांकि मल्टीप्लेक्स के बढ़े हुए रेट को देखकर कुछ लोग इसे सलमान खान का क्रेज बता रहे हैं, तो वही कुछ का कहना है कि बढ़े हुए रेट की वजह से कहीं लोग फिल्म देखना अवॉइड ही ना कर दें। फिलहाल जानकारी के लिए आपको बता दें दिल्ली एनसीआर में कई ऐसे सिनेमा घर है, जहां पर कई शोज एडवांस बुकिंग में हाउसफुल हो चुके हैं।

सिकंदर की एडवांस बुकिंग में बिक गई इतनी टिकटें:

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' ने रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। ए.आर.मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए ही लगभग 4.03 करोड़ की कमाई कर चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो अब तक सिकंदर मूवी के 1,38,209 से भी ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो गए हैं। Bollywood : बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली 5 बहुप्रतीक्षित फिल्में

संबंधित खबरें