Pushpa 2 की सक्सेस के बीच मुश्किल में घिरे अभिनेता अल्लू अर्जुन, गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज

Picsart 24 12 06 10 33 26 085
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:56 AM
bookmark
Entertainment News: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। लेकिन इस फिल्म की सक्सेस के बीच अब अभिनेता मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल हैदराबाद में फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने की वजह से एक महिला की मौत हो गई। अब इसी मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हो गया है।

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे अल्लू अर्जुन:

अभिनेता अल्लू अर्जुन बुधवार रात को हैदराबाद के संध्या थियेटर में चल रही पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक से पहुंचे थे। ऐसे में थिएटर के बाहर मौजूद उनके फैंस उनसे मिलने के लिए बेताब हो गए, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। पुलिस ने काफी कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन फिर भी इस भगदड़ में सांस घुटने की वजह से कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल है। इसी मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन और उनके सिक्योरिटी टीम के साथ-साथ थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ, चिक्काडपल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है।

तय समय से लेट पहुंचे थे अभिनेता:

खबरों के मुताबिक अल्लू अर्जुन स्क्रीनिंग के दौरान निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचे थे, जिसकी वजह से फैंस की ढेर सारी भीड़ इकट्ठी हो गई थी। ऐसे में अभिनेता के थिएटर पहुंचते ही भीड़ उनसे मिलने के लिए बेकाबू हो गई। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। पुष्पा 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तोड़ा शाहरुख खान का रिकॉर्ड
अगली खबर पढ़ें

नागा चैतन्य की दुल्हन बनी शोभिता, नागार्जुन ने नई बहू का परिवार में किया स्वागत

Li
Naga Chaitanya Wedding
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:11 AM
bookmark
Naga Chaitanya Wedding : काफी समय से फैंस जिस पल का इंतजार कर रहे थे, वह आखिरकार आ ही गया। साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में धूमधाम से शादी रचाई। इस खूबसूरत सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों बेहद खुश  नजर आ रहे हैं।

कपल की पहली तस्वीरें

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने पारंपरिक परिधानों में अपनी शादी की शुरुआत की। चैतन्य ने सफेद धोती और कुर्ता पहना था, जबकि शोभिता ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी और पारंपरिक गहनों में खूबसूरत दिख रही थीं। उनके चेहरों पर मुस्कान और एक दूसरे के प्रति प्यार साफ झलक रहा था। शोभिता की बड़ी सी मुस्कान इस बात का संकेत देती है कि वह अपने इस नए सफर को लेकर बहुत उत्साहित हैं। चैतन्य भी अपनी पत्नी से अपनी नजरें हटाने में नाकाम नजर आए।

नागार्जुन ने शेयर की तस्वीरें

                https://x.com/iamnagarjuna/status/1864343119535460744/photo/4 कपल की शादी की पहली तस्वीरें नागा चैतन्य के पिता, अभिनेता नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने इसके साथ एक भावुक कैप्शन लिखा, "शोभिता और चैतन्य को अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करते देखना मेरे लिए एक खास और इमोशनल पल है। बधाई हो मेरे प्यारे चैतन्य, और परिवार में तुम्हारा स्वागत है प्रिय शोभिता। तुम पहले ही हमारी जिंदगी में ढेर सारी खुशियाँ ले आई हो।"

हैदराबाद में शादी

नागा चैतन्य और शोभिता की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में हुई, जिसे लेकर एक खास इमोशनल कनेक्शन है। यहां नागार्जुन के पिता और चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव की मूर्ति लगी हुई है। नागार्जुन ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि यह शादी उनके दादा की 100वीं जयंती के मौके पर हुई है, और उनकी आशीर्वाद से यह समारोह और भी खास बन गया है।

सगाई से शादी तक का सफर

नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई 8 अगस्त को एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें दोनों के परिवार ने हिस्सा लिया था। इसके बाद से ही फैंस इस दिन का इंतजार कर रहे थे जब दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। आखिरकार, 4 दिसंबर को शादी की रस्में शुरू हुईं और अब फैंस को कपल की शादी की झलक मिल चुकी है।

चैतन्य और शोभिता की लव स्टोरी

यह नागा चैतन्य की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से 2017 में शादी की थी, लेकिन दोनों का 2021 में तलाक हो गया था। इसके बाद चैतन्य की मुलाकात शोभिता धुलिपाला से हुई, और दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत हुई। 2021 में ही दोनों को पहली बार एक साथ देखा गया था और फिर धीरे-धीरे उनकी डेटिंग की अफवाहें सामने आने लगीं। इसके बाद अप्रैल 2024 में दोनों एक साथ जंगल सफारी पर गए और फिर यूरोप में भी साथ नजर आए। अगस्त 2024 में दोनों ने चोरी-चुपके सगाई की, और अब दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं।

‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे अल्लू अर्जुन, भगदड़ में महिला की मौत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

अयोध्या में हॉट एयर बैलून सेवा शुरू, जानें कैसे निहारेंगे राम मंदिर को ऊपर से

Air valoon
Ayodhya News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Dec 2024 12:42 AM
bookmark
Ayodhya News : अयोध्या के सरयू तट स्थित हेलीपैड पर अयोध्या की कमिश्नर और विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने हॉट एयर बैलून सेवा का उद्घाटन करके शुभारंभ किया। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अब इस हॉट एयर बैलून सेवा के माध्यम से राम मंदिर के शिखर के साथ हनुमानगढ़ी और कनक भवन जैसे मंदिरों को भी ऊपर से देख सकेंगे। राम की नगरी अयोध्या में इस सेवा का शुभारंभ हो गया है। हालांकि, तेज हवाओं के कारण हॉट एयर बैलून आज उड़ नहीं सका। श्रद्धालु अब 250 फीट उंचाई से अयोध्या को निहार सकेंगे अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अब हॉट एयर बैलून के द्वारा 250 फीट उंचाई से अयोध्या को निहार सकेंगे। बैलून में बैठकर यहां आने वाले सैलानी ऊंचाई से अयोध्या का भव्यतम नजारा देख सकेंगे। सरयूतट स्थित नया घाट हेलीपैड पर बुधवार को इसकी शुरुआत की गई है। हालांकि बुधवार को तेज हवा चलने के कारण बैलून उड़ नहीं पाया। इस सुविधा को प्रारम्भ अयोध्या विकास प्राधिकरण और पुष्पक एडवेंचर के सहयोग से किया गया है। हॉट एयर बैलून का उद्घाटन विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मण्डलायुक्त गौरव दयाल व अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय ने किया। 999 रुपये में पर्यटकों को मिलेगी यह सेवा इस सेवा को प्राप्त करने के लिए पर्यटकों को केवल 999 रुपये खर्च करना होगा। इस सेवा में 10 मिनट तक आसमान से अयोध्या के धार्मिक स्थलों के दर्शन का दीदार अद्भुत अनुभव प्रदान करेगी। इसका संचालन सुबह 5:00 से 9:00 बजे तक और शाम 3:00 से 7:00 बजे तक किया जाएगा। राम नगरी अयोध्या में हर रोज आने वाले हजारों पर्यटकों को यह एक खास सौगात दी गई है। इस हॉट एयर बैलून सर्विस का प्रारंभ होने से यहां आने वाले लोगों को आसमान से रामनगरी का भव्य नजारा देखने को मिलेगा। इस सेवा से पर्यटक आठ मिनट तक हवाई यात्रा का आनंद ले सकेंगे। इस हॉट एयर बैलून सेवा का संचालन राम कथा पार्क हेलीपैड से होगा। इस सेवा को पुष्पक एडवेंचर और अयोध्या विकास प्राधिकरण ने मिलकर शुरू किया है। इसमें एक साथ चार लोग ही बैठ सकेंगे, जिसमें एक पायलट भी होगा। यह सेवा पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण सीएम योगी की इच्छा पर अयोध्या में शुरू की गई यह सेवा पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बन गयी है। अयोध्या में वाटर मेट्रो बोट के बाद अब हॉट एयर बैलून की शुरुआत हुई है। इस बैलून में बैठने के बाद सैलानी 250 फीट की ऊंचाई से अयोध्या का भव्य नजारा देखने का आनंद लोगों द्वारा लिया जाएगा। अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि अयोध्या को इस लिहाज से सजाया जाए कि जिससे यहां एक बार पहुंचने वाला श्रद्धालु बार-बार आने का प्रयास करे। इसीके तहत अब यहां एयर हॉट बैलून की शुरुआत की गई है। अयोध्या मेें शुरू हुए इस कार्य से निश्चित ही पर्यटन की दिशा में अयोध्या को बड़ा मुकाम हासिल होगा। युवा पर्यटक होंगे आकर्षित अयोध्या में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने व युवा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एडवेन्चर स्पोर्टस के माध्यम से हॉट एयर बैलून का शुभारंभ किया गया है। यह अनूठी पहल अयोध्या को एक रोमांचक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने एवं पर्यटकों को राम मंदिर, सरयू नदी के मनोरम दृश्यों के साथ अयोध्या की ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक सुंदरता का अद्वितीय दर्शन प्रदान करेगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि हॉट एयर बैलून एक एडवेंचर है। अयोध्या को बेहतर पर्यटक स्थल बनाने को योगी का संकल्प मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अयोध्या को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निदेर्शों के तहत अयोध्या में विभिन्न पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है। अब इसी के अंतर्गत हॉट एयर बैलून सेवा शुरू कराया गया है। आने वाले दिनों में ऐसे कई प्रोजेक्ट अयोध्या में धरातल पर दिखाई पड़ने लगेंगे। अयोध्या को पर्यटक स्थल के रूप में विश्व मानचित्र पर लाने के लिए योगी आदित्यनाथ कृत संकल्प हैं।

महाकुंभ से देशभर के लोगों को जोड़ने के लिए योगी सरकार की तैयारी, क्या है प्लान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।