प्रधानमंत्री आवास पर कपूर खानदान की भीड़, रणबीर से लेकर करीना तक पहुंचे पीएम से मिलने, जाने खास मकसद

Picsart 24 12 10 15 19 02 921
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:49 PM
bookmark
आज बॉलीवुड के चर्चित कपूर खानदान के कई बड़े सितारे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पहुंचे हैं। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर और सैफ अली खान आज प्रधानमंत्री से खास मुलाकात के लिए पहुंचे हैं। इस मुलाकात के पीछे की वजह भी बहुत ही खास है।

प्रधानमंत्री को निमंत्रित करने पहुंचे हैं बॉलीवुड सितारे:

बॉलीवुड के चर्चित कपूर खानदान के बड़े सितारे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खास आमंत्रण देने के लिए उनसे मिलने पहुंचे हैं। दरअसल 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इसी खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इनवाइट करने के लिए ये सितारे दिल्ली पहुंचे हैं। शोमैन के नाम से प्रसिद्ध राज कपूर को उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर खास श्रद्धांजलि देने के लिए 13 से 15 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के कई बड़े सिनेमाघरों में राज कपूर की बहुचर्चित फिल्मों को फिर से रिलीज किया जाएगा।

दादाजी को खास श्रद्धांजलि देना चाहते हैं रणबीर कपूर:

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अपने दादाजी राज कपूर को उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर खास श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। उनका मानना है कि लोग पुराने लोगों को भूलते जा रहे हैं, इसलिए उन्हें उनकी जड़ों को याद दिलाना जरूरी है। यही वजह है कि 13 से 15 दिसंबर तक आज कपूर की सबसे पॉपुलर फिल्मों को एक बार बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज किया जा रहा है। डर और हंसी से भरपूर होगी अक्षय कुमार की ‘ भूत बंगला’, अभिनेता ने पोस्टर शेयर कर बताई रिलीज डेट
अगली खबर पढ़ें

आयशा खान और करण वी ग्रोवर के शो 'दिल को रफू कर लें' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Vvv
Entertainment News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:04 PM
bookmark
Entertainment News : रवि दुबे और सरगुन मेहता ने एक्टिंग में सफलता के बाद प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रखा है। उनके प्रोड्यूस किए गए टीवी शोज़ जैसे उडारियां और स्वर्ण घर को दर्शकों से खूब सराहना मिली। अब ये जोड़ी एक नया ड्रामा लेकर आ रही है, जिसका नाम है दिल को रफू कर लें।

इंटेंस लव स्टोरी

यह ड्रामा एक गहरी और इमोशनल लव स्टोरी पर आधारित है। इसमें आयशा खान और करण वी ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। वे एक शादीशुदा जोड़े का किरदार निभा रहे हैं, जिनके बीच प्यार की कमी है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि दोनों एक लग्जरी रेस्टोरेंट में बैठे हैं, जहां करण, आयशा को महंगा नेकलेस गिफ्ट करते हैं। बावजूद इसके, आयशा के चेहरे पर उदासी छाई रहती है। आयशा अपने पति से प्यार मांगती है, लेकिन करण का जवाब होता है कि उनकी "मोहब्बत खर्च हो चुकी है।" कहानी इस शादीशुदा रिश्ते को बचाने की उनकी कोशिशों के इर्द-गिर्द घूमती है।

ट्रेलर की झलक और किरदार

शो में रवि दुबे भी एक अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। ट्रेलर में उनकी आवाज़ सुनाई देती है। करण का किरदार ईशान और आयशा का किरदार निक्की के रूप में पेश किया गया है। ट्रेलर ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। यूजर्स इसे पाकिस्तानी ड्रामों की झलक देने वाला बताते हुए सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कहां और कब देख सकते हैं यह शो?

सरगुन मेहता ने शो का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और जानकारी दी कि जल्द ही पहला एपिसोड रिलीज़ होगा। यह ड्रामा Dreamiyata Drama के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा। जिसके कुल 25 एपिसोड्स होगें। हर हफ्ते सोमवार और बुधवार को यह शो दिखाया जायेगा। दर्शकों को इस शो से काफी उम्मीदें हैं और ट्रेलर ने पहले ही उत्सुकता बढ़ा दी है।

डायरेक्टर सुभाष घई की सेहत में सुधार, फैंस को दिया अपडेट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

कोच्चि के थिएटर में हुआ फिल्म पुष्पा 2 का 'हाफ' शो, दर्शकों ने रिफंड की मांग

2
Pushpa 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Dec 2024 05:18 PM
bookmark
Pushpa 2 : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, और फहद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले ही दिन से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई शुरू कर दी और चार दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म की सफलता के बीच, कोच्चि के सिनेपोलिस सेंटर स्क्वायर मॉल में एक अजीब घटना घटी, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया।

कोच्चि थिएटर में हुई अजीब घटना

कोच्चि के सिनेपोलिस सेंटर स्क्वायर मॉल में 6 दिसंबर को 6:30 बजे का शो देखने के लिए लोग सिनेमा हॉल पहुंचे, लेकिन उन्हें जो अनुभव हुआ, उसने उन्हें चौंका दिया। फिल्म की 3 घंटे 15 मिनट की लंबाई के बावजूद, यह सिर्फ आधे घंटे में खत्म हो गई, और वह भी क्लाइमैक्स के साथ! बाद में पता चला कि दर्शकों को फिल्म के तमिल वर्जन का सिर्फ दूसरा आधा हिस्सा दिखाया गया था, जबकि पहले भाग को छोड़ दिया गया था।

दर्शकों ने रिफंड की मांग की

इस घटना के बाद कुछ दर्शकों ने रिफंड की मांग की, जबकि कुछ ने पहले भाग को फिर से दिखाने की अपील की। प्राइवेट कंपनी के मैनेजर टोनी चाकियाथ ने बताया, "हम बिना पहले भाग के वापस नहीं जाएंगे। हमें समझना है कि क्लाइमैक्स पहले भाग से कैसे जुड़ता है।" दर्शकों की बार-बार मांग पर, थिएटर ने रात 9 बजे फिल्म का पहला भाग फिर से दिखाया, लेकिन तब तक केवल 10 लोग ही थिएटर में बच पाए थे, बाकी दर्शक जा चुके थे। हालांकि, थिएटर ने रिफंड का वादा किया, लेकिन सभी दर्शक इस अनुभव से संतुष्ट नहीं थे।

'पुष्पा 2' के बाद आएगा 'पुष्पा 3'

'पुष्पा 2: द रूल' 2021 की हिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो लाल चंदन की तस्करी की खतरनाक दुनिया का बेताज बादशाह बन चुका है। फिल्म में फहद फासिल और रश्मिका मंदाना के अलावा जगपति बाबू, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म के अंत में 'पुष्पा 3: द रम्पेज' की घोषणा की गई थी, जो आने वाले समय में रिलीज होगी। Pushpa 2

नोएडा एयरपोर्ट पर आज से शुरू होंगे ट्रायल्स, जानें कब शुरू होगी फ्लाइट्स

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।