Rajpal Yadav Birthday Special- पर्दे पर दर्जी की भूमिका निभा चुके राजपाल यादव, निजी जिंदगी में कर चुके हैं ये काम

Picsart 23 03 16 09 36 10 025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Mar 2023 03:17 PM
bookmark
Rajpal Yadav Birthday Special- आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन राजपाल यादव का जन्मदिन है। 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश राज्य के शाहजहांपुर (Shahjahanpur, Uttar Pradesh) जिले में जन्मे कॉमेडियन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज भले ही ये बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जाने-माने सितारे हैं, लेकिन इन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में काफी स्ट्रगल करनी पड़ी है। आज इनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं इन से जुड़ी कुछ खास बातें - आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक राजपाल यादव, कभी उस दौर से भी गुजर चुके हैं जब वो बेहद गरीबी की हालत में थे और सर के ऊपर एक पक्की छत भी नहीं थी। इनके पिता ने कुश्ती लड़कर इनकी पढ़ाई का खर्चा उठाया।

जब असल जिंदगी में राजपाल यादव बने दर्जी -

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, परिवार और पिता का सहारा बनने के लिए राजपाल यादव ने दर्जी का भी काम किया। ऑर्डिनेंस क्लॉथ फैक्ट्री में (Ordinance cloth factory) टेलरिंग से अप्रेंटिस का कोर्स करने के बाद ये टेलर बन गए। और कुछ सालों तक यही काम किया। एक्टिंग करने का फितूर इनके दिल और दिमाग में बचपन से सवार था, यही वजह है कि इन्हें टेलरिंग के काम में सुकून नहीं मिला और ये एक्टिंग के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने पहुंच गए।

Rajpal Yadav Birthday Special-

लखनऊ के भारतेंदु नाट्य अकैडमी (Bhartendu Natya academy) और दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School Of Drama, Delhi) से थियेटर और एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद ये मायानगरी पहुंचे। मुंबई में भी इन्हें दर बदर की ठोकरें खानी पड़ी लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी। आखिरकार इनकी मेहनत रंग लाई और इंडस्ट्री के कुछ लोग इनके लिए देवदूत साबित हुए। इनकी मेहनत और लगन को देखते हुए दूरदर्शन पर इन्हें अपने कैरियर की शुरुआत करने का मौका मिला। टेलीविजन पर छोटे-छोटे किरदारों को करते हुए साल 1999 में इन्हें फिल्म 'दिल क्या करें (Dil Kya Kare)' में एक छोटा सा रोल करने का मौका मिला। हालांकि अभी स्ट्रगल के दिन खत्म नहीं हुए थे। फिल्म ' जंगल (Jungle)' में इन्हें विलेन का किरदार निभाने का मौका मिला लेकिन कामयाबी अभी भी इनसे कोसों दूर थी। आखिरकार इन्होंने एक कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान बनानी शुरू की। फिल्म 'मालामाल' और ' प्यार तूने क्या किया' से इन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई। और धीरे-धीरे इन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनानी शुरू की। और आज ये बॉलीवुड इंडस्ट्री की जान बन चुके हैं। इनकी बेहतरीन कॉमेडी की पूरी दुनिया कायल है। राजपाल यादव (Rajpal Yadav Movies) ने हंगामा, अपना सपना मनी मनी, भूल भुलैया, फिर हेरा फेरी, ढोल, चुप चुप के, मुझसे शादी करोगे, गरम मसाला, भूतनाथ जैसी कई बड़ी फिल्मों में बेहतरीन कॉमेडी की है। आज ये किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम यही कामना करते हैं कि यह इसी तरह लोगों के दिलों पर राज करते रहे और सबको यूं ही हमेशा हंसाते रहें।

Rohit Shetty Birthday Special- बॉडी डबल का भी काम कर चुके हैं मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी

अगली खबर पढ़ें

Abdu Rozik At Nizamuddin Dargah- हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर माथा टेकने पहुंचे बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक

Picsart 23 03 15 16 00 47 849
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:57 AM
bookmark
Abdu Rozik At Nizamuddin Dargah- बिग बॉस 16 के सबसे क्यूटेस्ट कंटेस्टेंट के रूप में प्रसिद्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के गायक दो सिर्फ एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। यूं तो अब्दु की इंडिया में फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, जो इनकी पल-पल की खबर रखती है। अब्दु कब भारत में है और कब तजाकिस्तान में इसकी खबर उनके फैंस को हमेशा रहती है। लेकिन समय-समय पर अब्दु भी इसकी अपडेट अपने फैंस को देते रहते हैं। इस समय अब्दु के सुर्खियों में आने की वजह उनका दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह में अरदास के लिए पहुंचना है। दरअसल अब्दु अपना एक इवेंट अटेंड करने के लिए दिल्ली गए थे, जहां से वो हजरत निजामुद्दीन की दरगाह में भी अरदास के लिए पहुंचे।

Abdu Rozik At hazrat Nizamuddin Dargah-

दरगाह से कुछ तस्वीरें अब्दु ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर की है। शेयर की गई तस्वीरों में अब्दु हमेशा की तरह बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। एक में दोनों हाथ सामने रख दो अरदास करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में गले में हरे और गुलाबी रंग की चुनरी लपेटे मुस्कुराते हुए बहुत प्यारे लग रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अब्दु ने कैप्शन में लिखा है "हजरत निजामुद्दीन दरगाह में पहुंचा। कृपया मेरी प्रार्थना को स्वीकार कीजिए और मेरे सभी फैंस को अच्छा स्वास्थ्य दीजिए और उन्हें सुरक्षित रखिए।"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

Yo Yo Honey Singh : नेटफ्लिक्स (Netflix) पर नजर आएंगे रैपर हनी सिंह

अगली खबर पढ़ें

Yo Yo Honey Singh : नेटफ्लिक्स (Netflix) पर नजर आएंगे रैपर हनी सिंह

Screenshot 2023 03 15 160809
Yo Yo Honey Singh: Rapper Honey Singh will be seen on Netflix
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:45 AM
bookmark
Yo Yo Honey Singh :  हिप हॉप कलाकार और रैपर यो यो हनी सिंह के जीवन पर आधारित एक वृतचित्र जल्द ही नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होगा। स्ट्रीमिंग मंच ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वृतचित्र "बेयर-इट-ऑल" में हनी सिंह के व्यक्तिगत जीवन और उनके करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में दिखाया जाएगा। वहीं, वृतचित्र में उनके परिवार और दोस्तों की भी झलक दिखेगी।

Yo Yo Honey Singh :

  यो यो हनी सिंह का मूल नाम हृदेश सिंह है।हनी सिंह ने कहा कि पहले भी मीडिया में अपने व्यक्तिगत जीवन और करियर के बारे में खुलकर बात की है लेकिन कभी इसे सबके सामने रख नहीं पाया। उन्होंने कहा, "मुझे अपने प्रशंसकों से जबरदस्त प्यार मिला है, और वे मेरी पूरी कहानी जानने के हकदार हैं। उन्होंने कहा, "नेटफ्लिक्स का यह वृतचित्र हर किसी को मेरे जीवन, मेरी परवरिश, जहां मैं हूं और मेरी वर्तमान यात्रा के बारे में ईमानदारी से बताएगा।"

Silicon Valley Bank : सिलिकॉन वैली बैंक के खाते से 60 करोड़ रुपये दूसरे बैंकों में डाले

यह वृतचित्र मोजेज सिंह द्वारा निर्देशित और सिख्या एंटरटेनमेंट के गुनीत मोंगा और अचिन जैन द्वारा निर्मित है। मोंगा ने कहा कि वह हमेशा हनी सिंह की "प्रसिद्धि के साथ उतार-चढ़ाव भरी यात्रा" का पता लगाना चाहती थीं, जिसने पूरे देश को आकर्षित किया था। वृतचित्र के निर्माता ने कहा, "हम भारतीय रैप और हिप-हॉप संगीत के पीछे के शख्स से मिलने के लिए उत्साहित हैं। हम उस यात्रा के बारे में जानेंगे जिसके कारण उनका दबदबा कायम हुआ और विवाद भी पैदा हुए।" वृतचित्र का प्रदर्शन इस साल के अंत में नेटफ्लिक्स पर होगा।

New Delhi : दिल्ली सरकार ने अपनी पुरानी आबकारी नीति और छह महीने के लिए बढ़ाई