गोर्जियस लुक पाने के लिए स्किन कलर के हिसाब से चुनें लिपस्टिक के शेड्स

Sugar cosmetics smudge me not liquid lipstick 52 modern auburn flamenco red deep red with blue undertone 12788717551699@2x
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:06 AM
bookmark

अच्‍छा लिप कलर आपकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगा देता है। कई लड़कियां अपने ड्रेसअप के हिसाब से लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं, तो वहीं कुछ अपने स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक के शेड्स चुनती हैं। ऐसे में कई बार आप अपने लिप कलर को चुनते वक्‍त कशमकश में रहते हैं कि आपके चेहरे पर कौन सा लिप कलर जचेगा। क्‍योंकि एक गलत लिप कलर आपके लुक को खराब कर सकता है। इसलिए स्किन कलर के हिसाब से पसंद करें लिपस्टिक के ये शेड्स...

फेयर या गोरी रंगत

अगर आप गोरी हैं तो कोरल, पीच, या न्‍यूड पिंक रंग की शेड वाली लिपस्टिक आप पर खूब अच्‍छी लगेगी। वहीं बोल्‍ड लुक के लिये आप मोव या मोका शेड ट्राई कर सकती हैं।

गेहुंआ रंग 

गेहुंए रंग यानि नॉर्मल स्किन टोन पर हर तरह की लिपस्‍टिक अच्‍छी लगती है। ब्राउन से लेकर पीच तक आप हर तरह के कलर से एक्‍सपेरिमेंट कर सकती हैं। हालाकि आपको न्‍यूड शेड्स से थोड़ा बचना चाहिये क्‍योंकि यह आपके चेहरे को पीला बना देगा। अगर आप वॉर्म अंडरटोन की हैं तो आप पर ब्रोज, सिनामन और कॉपर रंग की लिप‍स्‍टिक अच्‍छी लगेगी। वहीं, कूल अंडरटोन पर पिंक कलर की लिपस्‍टिक बेस्‍ट रहेगी।

सांवली (डस्‍की स्किन टोन)

डस्‍की स्किन टोन की लड़कियों पर बेरी शेड्स खूब जमेंगे। इस स्‍किन टोन के लिये ऑरेंज और पिंकिश रेड्स नहीं हैं। कूल अंडरटोन वाली लडकियां ब्रिक रेड, ब्राउनिश रेड और केरेमल कलर शेड ट्राई कर सकती हैं।

डार्क स्‍किन कलर 

डार्क कॉम्‍पलेक्‍शन वाली लड़कियों के लिये ब्राउन, रेड और पर्पल बेस्‍ट कलर होंगे। आप चाहें तो ब्राउन, रेड और कोरल शेड का य‍ह मिक्‍सचर यानि वेलवेट मैट शेड को भी ट्राई कर सकती हैं। वॉर्म अंडरटोन वाली लड़कियां कॉपर, वॉलनट, ब्रोज और हनी ट्राई करें। कूल अंडरटोन वाली लड़कियों को रुबी रेड और वाइन कलर ट्राई करने चाहिये।

अगली खबर पढ़ें

इंटीमेंट सीन शूट करते समय बेकाबू हुए ये सेलेब्रिटी

1 7
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:00 AM
bookmark

टेलीविजन हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री दोनों जगह पर इंटीमेट सीन्स फिल्मों  की जरूरत बन चुके हैं। ऐसे सीन्स सीरियल और फिल्मों में मसाला ऐड करते हैं और दर्शकों को आकर्षित करने में मदद करते हैं। बॉलीवुड फिल्मों में डायरेक्टर्स ग्लैमर का तड़का लगाना नहीं भूलते। फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन अब आम बात हो चले हैं। फिल्ममेकर्स अब ऐसे सीन्स को फिल्म की सक्सेस का राज मानने लगे हैं। लेकिन बदलते दौर के साथ अब टीवी सीरियल्स में भी इंटीमेट और किसिंग सीन खूब दिखाए जाने लगे हैं। कई बार ऐसी घटनाएं भी हो चुकी हैं जब एक्टर और एक्ट्रेसेस बोल्ड और इंटीमेट सीन्स करते वक्त अपने आप पर काबू नहीं रख पाए हैं। चाहे फिर बॉलीवुड फिल्म हो या टीवी शो। आज हम आपको कुछ ऐसे टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं जो इंटीमेट सीन्स के दौरान अपना आपा खो बैठी और डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी अपने को-एक्टर से दूर नहीं हुईं और जिसके चलते शूटिंग बीच में ही रोकना पड़ा।

निया शर्मा 

टीवी जगत की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार निया शर्मा ने टीवी सीरियल 'जमाई राजा' में रोशनी नाम की बहू का किरदार निभाया था। टीवी जगत की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसस में शुमार निया शर्मा ने टीवी सीरियल’जमाई राजा’ में रोशनी नाम की बहू का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए उन्होंने कई बार इंटीमेट सीन किए और एक दफा तो इतनी ओपन हो गई थी कि डायरेक्टर को भी शर्म आ गई थी। बोल्डनेस के मामले में निया शर्मा खुले विचार रखती हैं और इसी का नतीजा है कि उन्हें एशिया की तीसरी सबसे ग्लैमरस महिला चुना गया था।

सुरभि ज्योति 

टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन' की एक्ट्रेस सुरभि ज्योति बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस है और हर कोई उनकी खूबसूरत आंखों का कायल हुए जा रहा है। वह कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं और बता दें कि एक वेब सीरीज में अपने को-स्टार के साथ बोल्ड सीन दिए थे। इन सीन्स की शूटिंग के दौरान वो वह इस कदर खो गई थी कि उनके को-स्टार को बीच में ही शूटिंग रुकवानी पड़ी। क्योंकि सुरभि अपना आप खो बैठी थीं।

तेजस्वी प्रकाश 

टीवी के मशहूर और विवादित टीवी सीरियल 'पहरेदार पिया' में तेजस्वी प्रकाश ने 9 साल के बच्चे की पत्नी का किरदार निभाया था। दोनों के बीच कुछ सीन ऐसे फिल्माए गए जिनपर बवाल मच गया था। बाद में मेकर्स को शो की कहानी को चेंज करना पड़ा था।

संजीदा शेख 

मशहूर टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख को इंडस्ट्री में निम्मो के नाम से पहचाना जाता है और बता दें कि वे एक की शूटिंग में इतना खो गई थी कि उनका टॉप खिसक गया था और उन्हें भनक तक नहीं लगी थी। हालांकि, वो ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं है जिनके साथ ऐसा हुआ हो। इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस वॉर्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं।

एवलिन शर्मा

एक खबर के अनुसार फिल्म ‘ये जावनी है दिवानी’ में एवलिन शर्मा के साथ इंटिमेट सीन शूट करते समय रणबीर इतने मशगूल हो गए थे कि उन्होंने डायरेक्टर के कट करने के बावजूद सीन करना चालू रखा।

रुश्लान मुमताज़ और चेतना

आय डोन्ट लव यू  यह फिल्म ज़्यादा चली नहीं थी, लेकिन अपने इंटिमेट सीन्स के कारण लोगों के बीच बहुत चर्चित थी। खबरों के अनुसार, फिल्म में सीन करते समय रुश्लाम इतने खो गए थे कि उन्होंने अनजाने में एक्ट्रेस चेतना की ड्रेस की जिप खोल दी थी। जिससे ड्रेस अचानक नीचे आ गई, हालांकि बाद में रुश्लान ने एकता से माफी मांग ली थी।

अगली खबर पढ़ें

Vastu Tips : घर में धन आगमन, भाग्य वृद्धि लाने के लिए करें ये उपाय

Vastu Shastra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:08 AM
bookmark

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) पांच तत्व, जल, अग्नि, आकाश, वायु और पृथ्वी के साथ तालमेल बैठाने पर महत्वपूर्ण महत्व रखता है। ये तत्व ब्रह्मांड की सभी ब्रह्मांडीय ऊर्जाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। चूंकि पैसा हमारे जीवन (Life) का एक अभिन्न अंग है, इसलिए धन (Money) प्राप्त करना इन सभी तत्वों के तालमेल पर निर्भर करता है।

सभी बाधाओं और नकारात्मकता को दूर करके अपने घर में धन और समृद्धि के देवता को प्रबल होने दें। उत्तर-पूर्व दिशा कुबेर का स्थान है। घर के इस हिस्से में शौचालय, जूते के रैक या किसी भी तरह का भारी फर्नीचर एक बड़ी संख्या में नहीं रखे।

घर के खुले स्थान और संगठित उत्तर-पूर्व भाग कुबेर के घर में प्रबल होने का स्वागत करते हैं। अच्छी ऊर्जा और सकारात्मकता के उदार प्रवाह की अनुमति देने के लिए, पूरे घर के उत्तर खंड की उत्तर दीवार पर एक दर्पण या कुबेर यंत्र रखें। इसके साथ नए वित्तीय अवसरों का रास्ता दें।

वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पृथ्वी के कोने, यानी घर के दक्षिण-पश्चिम कोने पर ध्यान केंद्रित करें। घर के इस कोने में अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों, नकदी और कीमती आभूषणों को स्टोर करने की सलाह दी जाती है। जिस तिजोरी या अलमारी में महत्वपूर्ण दस्तावेज और आभूषण रखे जा रहे हैं, उसका मुख उत्तर या उत्तर-पूर्व की ओर होना चाहिए।

ध्यान रखने योग्य बातें तिजोरी या अलमारी का मुख उत्तर/उत्तर-पूर्व की ओर होना चाहिए। तिजोरी के अंदर लाल कपड़ा रखने की सलाह दी जाती है। अधिक वित्तीय विकास को आकर्षित करने के लिए, यदि संभव हो तो सिट्रीन क्रिस्टल जोड़ें व्यवस्थित रहें। वास्तु में हमेशा अव्यवस्था मुक्त घर रखने की सलाह दी जाती है। एक सरल और साफ-सुथरा घर ऊर्जा के मुक्त प्रवाह को बनाए रखना आसान बनाता है।घर में जिस तरह से ऊर्जा प्रवाहित होती है, वह घर में एक स्वच्छ और अधिक खुले क्षेत्र द्वारा उत्प्रेरित होती है। भंडारण स्थानों सहित दरवाजे और खिड़कियां भी साफ रखी जानी चाहिए।

पालतू मछलियों को पास रखें सभी मछली पालतू प्रेमियों के लिए, सावधान रहें कि आप उन्हें कहाँ रखते हैं। उत्तर-पूर्व दिशा घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को अच्छी गति प्रदान कर सकती है। आप पानी के प्रवाह के साथ पानी के फव्वारे का भी उपयोग कर सकते हैं। ये शुभ धन भाग्य लाने के लिए शुभ माने जाते हैं। साथ ही, पानी की शुद्धता की जांच करते रहें और गंदे पानी को जमा होने से बचाने के लिए इसे बदलते रहें। अशुद्ध पानी वित्तीय विकास के रास्ते में बाधक बनता है।

मुख्य द्वार घर की सबसे अच्छी विशेषता है जिसे उचित स्थिति में रखना चाहिए। दरवाजे पर कोई दरार या उसके लॉकिंग सिस्टम में कोई खराबी नहीं होनी चाहिए। दरवाजा सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि को आकर्षित करता है। घर में प्रवेश बढ़ाने के लिए आप विंड चाइम्स और पौधों जैसी फेंगशुई वस्तुओं को भी रख सकते हैं।

आर्थिक समृद्धि पर प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए रसोई, स्नानघर और उद्यान क्षेत्र में पानी के रिसाव को तुरंत ठीक किया जाना चाहिए। जल रिसाव वित्तीय संकट और धन की हानि का प्रतीक है। खासकर मानसून के मौसम में इससे सावधान रहने की जरूरत है। कभी-कभी आंतरिक रिसाव के मुद्दों का सामना करने वाली एक नम दीवार हमारे नोटिस को छोड़ सकती है लेकिन इसे उच्च महत्व से निपटा जाना चाहिए।

आपके ओवरहेड पानी के टैंक को घर के उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व कोने में नहीं रखा जा सकता है। इन दोनों दिशाओं में कोई भी जल निकाय वास्तु अनुकूल नहीं माना जाता है। ऐसा करने से सीने में दर्द, सिरदर्द, पाचन संबंधी समस्याएं और खराब मानसिक स्वास्थ्य जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। यह तनाव से संबंधित मुद्दों के लिए भी जिम्मेदार है।

श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा (राजस्थान)