Corona Cases Update : फिर बढ़ने लगी करोना की रफ्तार, 4 महीने बाद आए 700 से ज्यादा नए मामले

Screenshot 2023 03 16 105604
Corona Cases Update: The speed of Corona started increasing again, more than 700 new cases came after 4 months
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Mar 2023 04:27 PM
bookmark
Corona Cases Update :  भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 754 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,92,710 हो गई है। देश में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 700 से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,623 पर पहुंच गई है। देश में पिछले साल 12 नवंबर को संक्रमण के 734 दैनिक मामले सामने आए थे।

Corona Cases Update :

  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,790 हो गई है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,57,297 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

Noida News : मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में 24 को लगेगा रोजगार मेला : संघप्रिय आनंद

अगली खबर पढ़ें

H3N2 Influenza : असम में एच3एन2 इंफ्लुएंजा (H3N2 Influenza) का पहला मामला सामने आया

Screenshot 2023 03 16 101020
H3N2 Influenza: The first case of H3N2 Influenza has been reported in Assam.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:07 PM
bookmark
 

H3N2 Influenza : असम में एच3एन2 इंफ्लुएंजा का पहला मामला सामने आया है और स्वास्थ्य विभाग हालात पर करीबी नजर रखे हुए है। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार रात एच3एन2 इंफ्लुएंजा का एक मामला सामने आने की पुष्टि हुई है।

Rajpal Yadav Birthday Special- पर्दे पर दर्जी की भूमिका निभा चुके राजपाल यादव, निजी जिंदगी में कर चुके हैं ये काम

H3N2 Influenza :

बुलेटिन में कहा गया है, “स्वास्थ्य विभाग एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) नेटवर्क के माध्यम से असम में मौसमी इंफ्लुएंजा की उभरती स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है।” बुलेटिन में कहा गया है कि मौसमी इंफ्लुएंजा के मामलों में मार्च के अंत से कमी आने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि आईडीएसपी नेटवर्क के तहत जिला निगरानी अधिकारी केंद्र सरकार और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा तैयार दिशा-निर्देशों के अनुरूप असम में इस सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

US News : भारतीय-अमेरिकी किशोर ने प्रतिष्ठित विज्ञान प्रतिभा खोज पुरस्कार जीता

अगली खबर पढ़ें

Delhi AIIMS : मात्र 90 सेकंड्स में डॉक्टर्स ने की भ्रूण की हार्ट सर्जरी

IMG 20230315 161102
Doctors did surgery of fetus in ninty seconds
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Mar 2023 09:49 PM
bookmark
वैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से असम्भव को सम्भव बनाते हुए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( Delhi AIIMS) के डॉक्टरों ने एक माँ के गर्भ में पल रहे भ्रूण के हृदय आकार का सफल ऑपरेशन किया। डॉक्टर्स ने बताया कि ज़ब माता-पिता को उनके होने वाले शिशु की हृदय स्थिति के बारे में बताया गया तो उन्होंने अपनी गर्भवस्था को आगे जारी रखने पर सहमति जताई और डाईलेशन की प्रक्रिया के लिए भी हामी भर दी। जिसके बाद डॉक्टर्स ने मात्र 90 सेकंड्स में ही भ्रूण के दिल का सफल बैलून डाईलेशन कर दिया।

Delhi AIIMS

डॉक्टर्स ने यह भी जानकारी दी कि 28 वर्ष की महिला जो होने वाले शिशु की मां है, ने इससे पहले तीन बार गर्भपात का सामना किया है। और ऐसे में ज़ब Delhi AIIMS के डॉक्टर्स ने उन्हें भ्रूण के हृदय संबंधी दिक्क़त के बारे में बताया तो वे यह खबर सुनकर बेहोश हो गयीं।

सर्जरी के बाद स्वस्थ्य हैं मां एवं भ्रूण

Delhi AIIMS में प्रसूति एवं स्त्री रोग (भ्रूण चिकित्सा) विभाग के साथ कार्डियोलॉजी और कार्डियक एनेस्थीसिया विभाग की डॉक्टरों की टीम ने जानकारी दी कि एक सफल सर्जरी के बाद मां और भ्रूण दोनों ही स्वस्थ हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भ्रूण के अँगूर के आकार की सफल बैलून डाइलेशन की प्रक्रिया एम्स कार्डियोथोरेसिक साइंसेज सेंटर में की गयी थी। सर्जरी के बाद भी डॉक्टर्स के द्वारा लगातार भ्रूण के विकास पर नज़र रखी जा रही है।

कैसे 90 सेकंड्स में पूरी हुई सर्जरी?

Delhi AIIMS के डॉक्टर्स की टीम के वरिष्ठ सदस्य जिन्होंने यह सर्जरी की वे बताते हैं कि यह काफी जटिल प्रक्रिया थी और इसे तेज़ी के साथ किया जाना था। इसलिए हमनें माँ के पेट से भ्रूण के दिल में सुई डालकर बैलून कैथेडर का प्रयोग किया और रक्त प्रवाह में बाधित वॉल्व को खोल दिया। अब भ्रूण के हृदय विकास में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

UP News : सर्जरी के दौरान पेट मे छूटी पट्टी, शिकायत दर्ज करायी