Pital Ke Bartan : भाग्य चमकाते हैं पीतल के बर्तन, जानें अचूक फायदें

Pital ke bartan
pital ke bartan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Dec 2021 05:37 PM
bookmark

Pital Ke Bartan : प्राचीन काल में पीतल और चांदी के बर्तन में खाने का रिवाज सेहत और ज्योतिष दोनों से जुड़ा था, लेकिन समय के साथ यह परंपरा खत्म हो गई, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पीतल के बर्तन सेहत के साथ ही तकदीर को चमकाने वाले भी होते हैं। पीतल के बर्तन शुभता के प्रतीक होते हैं। इन्हें घर में रखना और इनका प्रयोग करना सोए भाग्य को चमका सकता है। आइए जानते हैं...

पीतल के बर्तन का महत्व ज्योतिष व धार्मिक शास्त्रों में भी बताया गया है। ज्योतिष में पीतल देवगुरु बृहस्पति का प्रिय धातु है माना गया है और इसके प्रयोग से बृहस्पति ग्रह की शांत किया जाता है। ज्योतिष के अनुसार ग्रह शांति व ज्योतिष अनुष्ठानों में पीतल के बर्तन दान में दिए जाते हैं। पीतल के बर्तन वैवाहिक कार्य में वेदी पढ़ने के लिए और कन्यादान में भी प्रयोग होता है।

1. यदि आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा या भाग्य सोया हुआ है तो भाग्योदय के लिए आपको पीतल की कटोरी में चने की दाल को रात भर के लिए भिगोकर अपने सिराहने रखना होगा। अगले दिन इस दाल के साथ गुड़ मिलाकर किसी गाय को खिला दें। ये उपाय आपकी किस्मत के दरवाजे खोल देगा।

2. आर्थिक संकट झेल रहे लोगों को पीतल के पात्र में शुद्ध घी रखकर उसे भगवान श्रीकृष्ण को चढ़ाना चाहिए। इसके बाद इस प्रसाद रूपी घी को गरीबों में बांट देना चाहिए।

3. यदि घर में धन, वैभव और ऐश्वर्य के लिए आप वैभव लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो आपको माता के समक्ष पीतल के दीये में शुद्ध घी का दीपक ही जलाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी मनोकामना शीघ्र पूरी हो सकेगी।

4. यदि आपके घर में या आपके ऊपर से दुर्दिन या दुर्भाग्य का साया नहीं हट रहा तो आपको पीतल की कटोरी में दही भरकर अपने सोने वाले पलंग के नीचे रख देना चाहिए। अगले दिन इस दही को आप किसी पेड़ में डाल दें।

5. सौभाग्य और सुख-समृद्धि के लिए आपको गुरुवार के दिन पीतल के कलश में चने के दाल को भर कर विष्णु मंदिर में चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से आपके भाग्य खुल जाएंगे।

याद रखें कभी भी पीतल के बर्तन में खट्टे पदार्थ नहीं रखने चाहिए। यदि आप उसे टोटके लिए प्रयोग कर रहे तो उसे कभी किसी को खाने के लिए न दें, क्योंकि यह जहर समान होता है।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी

अगली खबर पढ़ें

Pital Ke Bartan : भाग्य चमकाते हैं पीतल के बर्तन, जानें अचूक फायदें

Pital ke bartan
pital ke bartan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Dec 2021 05:37 PM
bookmark

Pital Ke Bartan : प्राचीन काल में पीतल और चांदी के बर्तन में खाने का रिवाज सेहत और ज्योतिष दोनों से जुड़ा था, लेकिन समय के साथ यह परंपरा खत्म हो गई, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पीतल के बर्तन सेहत के साथ ही तकदीर को चमकाने वाले भी होते हैं। पीतल के बर्तन शुभता के प्रतीक होते हैं। इन्हें घर में रखना और इनका प्रयोग करना सोए भाग्य को चमका सकता है। आइए जानते हैं...

पीतल के बर्तन का महत्व ज्योतिष व धार्मिक शास्त्रों में भी बताया गया है। ज्योतिष में पीतल देवगुरु बृहस्पति का प्रिय धातु है माना गया है और इसके प्रयोग से बृहस्पति ग्रह की शांत किया जाता है। ज्योतिष के अनुसार ग्रह शांति व ज्योतिष अनुष्ठानों में पीतल के बर्तन दान में दिए जाते हैं। पीतल के बर्तन वैवाहिक कार्य में वेदी पढ़ने के लिए और कन्यादान में भी प्रयोग होता है।

1. यदि आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा या भाग्य सोया हुआ है तो भाग्योदय के लिए आपको पीतल की कटोरी में चने की दाल को रात भर के लिए भिगोकर अपने सिराहने रखना होगा। अगले दिन इस दाल के साथ गुड़ मिलाकर किसी गाय को खिला दें। ये उपाय आपकी किस्मत के दरवाजे खोल देगा।

2. आर्थिक संकट झेल रहे लोगों को पीतल के पात्र में शुद्ध घी रखकर उसे भगवान श्रीकृष्ण को चढ़ाना चाहिए। इसके बाद इस प्रसाद रूपी घी को गरीबों में बांट देना चाहिए।

3. यदि घर में धन, वैभव और ऐश्वर्य के लिए आप वैभव लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो आपको माता के समक्ष पीतल के दीये में शुद्ध घी का दीपक ही जलाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी मनोकामना शीघ्र पूरी हो सकेगी।

4. यदि आपके घर में या आपके ऊपर से दुर्दिन या दुर्भाग्य का साया नहीं हट रहा तो आपको पीतल की कटोरी में दही भरकर अपने सोने वाले पलंग के नीचे रख देना चाहिए। अगले दिन इस दही को आप किसी पेड़ में डाल दें।

5. सौभाग्य और सुख-समृद्धि के लिए आपको गुरुवार के दिन पीतल के कलश में चने के दाल को भर कर विष्णु मंदिर में चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से आपके भाग्य खुल जाएंगे।

याद रखें कभी भी पीतल के बर्तन में खट्टे पदार्थ नहीं रखने चाहिए। यदि आप उसे टोटके लिए प्रयोग कर रहे तो उसे कभी किसी को खाने के लिए न दें, क्योंकि यह जहर समान होता है।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी

अगली खबर पढ़ें

Astrology 14 दिसंबर से इन राशि वालों को होगा नौकरी-बिजनेस में जबरदस्त फायदा

Mars 1 e1718540830800
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:48 AM
bookmark

Astrology : ग्रहों के सेनापति मंगल (Mars) और केतु (Ketu) 14 दिसंबर 2021 को एकसाथ वृश्चिक राशि (Scorpio) में आने वाले हैं। ज्योतिष के मुताबिक मंगल (Mars)  और केतु (Ketu) दोनों ही उग्र ग्रह हैं। मंगल और केतु के एकसाथ होने से सभी राशियों पर असर पड़ेगा। लेकिन 5 राशि के लोगों को आर्थिक लाभ हो सकता है। जानते हैं कौन हैं वो 5 राशियां जिन्हें मंगल और केतु के इस परिवर्तन से लाभ होने वाला है।

मिथुन मिथुन राशि के लोगों को व्यापार में विस्तार होगा। जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही नौकरी में प्रमोशन मिलने वाला है। इसके अवाला नौकरी में नया अवसर भी मिलेगा। बिजनेस में मुनाफा अधिक होगा।

कर्क नौकरीपेशा में बहुत जल्द लक्ष्य हासिल करेंगे। नौकरी में काम की बदौलत प्रमोशन हासिल करेंगे। साथ ही किसी प्रकार का अवार्ड भी मिलेगा। आर्थिक स्थिति और भी अधिक मजबूत होगी। इसके साथ ही धन लाभ भी अच्छा होगा।

मकर नौकरी का नया अवसर मिलेगा। कार्यस्थल पर अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। संभव है कि आर्थिक उन्नति भी हो। धन लाभ के कई स्रोत बनेंगे. जिसकी वजह से खुलकर धन खर्च करेंगे। कुंभ नौकरी में अच्छा ग्रोथ होगा। जिससे प्रमोशन की संभावना प्रबल होगी। व्यापार में आर्थिक लाभ बढ़ेगा। दैनिक आय में भी वृद्धि होगी। रिसर्च के काम से लाभ होगा।

मीन जॉब में ग्रोथ होगा, जिससे आमदनी बढ़ेगी। साथ ही नौकरी में प्रमोशन की प्रबल संभावना है। आर्थिक जीवन में सुधार होगा। बिजनेस में आमदनी दोगुनी होगी। धन संचय कर पाएंगे।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी