Hyderabad Tourist Spots : हैदराबाद की 5 बेस्ट जगहें जहां पूरे परिवार के साथ ले सकते है छुट्टी का मज़ा

Hyderabad
Hyderabad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 May 2023 05:25 PM
bookmark
  Hyderabad Tourist Spots :  दक्षिण भरत के शहर हैदराबाद को मोतियों का शहर भी कहा जाता है । इस शहर में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं, जैसे महल, किले और झीलें। हैदराबाद अपनी समृद्ध संस्कृति, गुलजार बाजारों और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां कई सुंदर स्मारक भी है जिन्हे देखने दूर दूर से लोग आते है । निज़ामों के इस शहर को अपने महलों, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों या खरीदारी के बेस्ट शाॅपिंग एरियाज और जाहिर तौर पर टेस्टी खाने के लिए जाना जाता है। आज यहां आपको हैदराबाद की कुछ बेहतरीन जगहों के बारें मे बताने जा रहें जहां आप अपने दोस्तों या परिवार साथ घूमने जा सकतें है । Golconda Fort  : [caption id="attachment_87577" align="aligncenter" width="500"]Golconda Fort Golconda Fort[/caption] यह किला हैदराबाद शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । इस किले का निर्माण 1600 के दशक में पूरा किया गया था। इस किले की वास्तुकला ,कहानियां,इतिहास, और रहस्य इसके आकर्षण का प्रमुख केंद्र है । शानदार डिजाइन के साथ-साथ यह किला अपनी ध्वनि से भी पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। यहां का लाइट एंड म्यूजिक शो बिलकुल न भूलें, जिसके लिए अमिताभ बच्चन ने आवाज दी थी। Hyderabad Tourist Spots :  Charminar : ये मीनार 1591 में कुली कुतुब शाह द्वारा अपनी पत्नी भागमती के सम्मान मे बनाई गई थी  और इसका नाम चारमीनार रखा गया था, क्योंकि इसमे चार मीनारें है । यह संरचना मक्का मस्जिद और प्रसिद्ध लाद बाज़ार के चारों ओर स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि हैदराबाद ट्रिप  बिना चारमीनार की यात्रा के अधूरी है ।  Ramoji Film City : ये करीब 2000 एकड़ मे फैली एक फिल्म सिटी है । ये हैदराबाद शहर से करीब 31 किलोमीटर दूर स्थित है । इस फिल्म सिटी मे साऊथ की कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है । यह फैमिली के साथ घूमने की एक शानदार जगह है । यह 1991 में रामोजी समूह के प्रमुख रामोजी राव द्वारा स्थापित,एक फिल्म सिटी है । [caption id="attachment_87579" align="aligncenter" width="385"]Ramoji film city Ramoji film city[/caption] यहां हर उम्र के लोगों के लियें कुछ ना कुछ जरुर मिलेगा,कई तरह के रेस्टोरेंट, बच्चों के लिए पार्क, लाइट शो, शॉपिंग करने के लिए मॉल आदि बहुत कुछ है । Hussain Sagar : [caption id="attachment_87581" align="aligncenter" width="600"]Hussain Sagar Hussain Sagar[/caption] हैदराबाद शहर से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हुसैन सागर झील भारत की सबसे बड़ी मानव निर्मित झीलों में से एक है। यह झील एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है। इस झील का मुख्य आकर्षण है भगवान बुद्ध की 18 मीटर ऊंची सफेद ग्रेनाइट की मूर्ति जो झील के बीच मे है । इस मूर्ती का वजन 350 टन है । इस झील में वाटर स्पोर्ट्स और बोटिंग वगैरह की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। आप अपने पूरे परिवार के साथ इस जगह का मजा उठा सकते है ।   Hyderabad Tourist Spots :  नेहरू जूलॉजिकल पार्क: यह पार्क सिटी सेंटर से 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित है ।1963 मे जनता के लियें खोला गया यह प्राणी उद्यान मीर आलम टैंक के पास स्थित है ।यह प्राणी उद्यान 50 साल पुराना है और 380 एकड़ क्षेत्र मे फैला हुआ है ।ये नेचर लवर और एनिमल लवर के लियें एक पसंदीदा जगह है ।इस पार्क मे बच्चों के लियें टॉय ट्रेन और बोटिंग भी उपलब्ध है । बबीता आर्या

Indore News: इंदौर की बेहतरीन जगहें, जहां आप जरुर जाना चाहेंगे

अगली खबर पढ़ें

Hyderabad Tourist Spots : हैदराबाद की 5 बेस्ट जगहें जहां पूरे परिवार के साथ ले सकते है छुट्टी का मज़ा

Hyderabad
Hyderabad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 May 2023 05:25 PM
bookmark
  Hyderabad Tourist Spots :  दक्षिण भरत के शहर हैदराबाद को मोतियों का शहर भी कहा जाता है । इस शहर में घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं, जैसे महल, किले और झीलें। हैदराबाद अपनी समृद्ध संस्कृति, गुलजार बाजारों और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां कई सुंदर स्मारक भी है जिन्हे देखने दूर दूर से लोग आते है । निज़ामों के इस शहर को अपने महलों, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों या खरीदारी के बेस्ट शाॅपिंग एरियाज और जाहिर तौर पर टेस्टी खाने के लिए जाना जाता है। आज यहां आपको हैदराबाद की कुछ बेहतरीन जगहों के बारें मे बताने जा रहें जहां आप अपने दोस्तों या परिवार साथ घूमने जा सकतें है । Golconda Fort  : [caption id="attachment_87577" align="aligncenter" width="500"]Golconda Fort Golconda Fort[/caption] यह किला हैदराबाद शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । इस किले का निर्माण 1600 के दशक में पूरा किया गया था। इस किले की वास्तुकला ,कहानियां,इतिहास, और रहस्य इसके आकर्षण का प्रमुख केंद्र है । शानदार डिजाइन के साथ-साथ यह किला अपनी ध्वनि से भी पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। यहां का लाइट एंड म्यूजिक शो बिलकुल न भूलें, जिसके लिए अमिताभ बच्चन ने आवाज दी थी। Hyderabad Tourist Spots :  Charminar : ये मीनार 1591 में कुली कुतुब शाह द्वारा अपनी पत्नी भागमती के सम्मान मे बनाई गई थी  और इसका नाम चारमीनार रखा गया था, क्योंकि इसमे चार मीनारें है । यह संरचना मक्का मस्जिद और प्रसिद्ध लाद बाज़ार के चारों ओर स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि हैदराबाद ट्रिप  बिना चारमीनार की यात्रा के अधूरी है ।  Ramoji Film City : ये करीब 2000 एकड़ मे फैली एक फिल्म सिटी है । ये हैदराबाद शहर से करीब 31 किलोमीटर दूर स्थित है । इस फिल्म सिटी मे साऊथ की कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है । यह फैमिली के साथ घूमने की एक शानदार जगह है । यह 1991 में रामोजी समूह के प्रमुख रामोजी राव द्वारा स्थापित,एक फिल्म सिटी है । [caption id="attachment_87579" align="aligncenter" width="385"]Ramoji film city Ramoji film city[/caption] यहां हर उम्र के लोगों के लियें कुछ ना कुछ जरुर मिलेगा,कई तरह के रेस्टोरेंट, बच्चों के लिए पार्क, लाइट शो, शॉपिंग करने के लिए मॉल आदि बहुत कुछ है । Hussain Sagar : [caption id="attachment_87581" align="aligncenter" width="600"]Hussain Sagar Hussain Sagar[/caption] हैदराबाद शहर से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हुसैन सागर झील भारत की सबसे बड़ी मानव निर्मित झीलों में से एक है। यह झील एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है। इस झील का मुख्य आकर्षण है भगवान बुद्ध की 18 मीटर ऊंची सफेद ग्रेनाइट की मूर्ति जो झील के बीच मे है । इस मूर्ती का वजन 350 टन है । इस झील में वाटर स्पोर्ट्स और बोटिंग वगैरह की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। आप अपने पूरे परिवार के साथ इस जगह का मजा उठा सकते है ।   Hyderabad Tourist Spots :  नेहरू जूलॉजिकल पार्क: यह पार्क सिटी सेंटर से 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित है ।1963 मे जनता के लियें खोला गया यह प्राणी उद्यान मीर आलम टैंक के पास स्थित है ।यह प्राणी उद्यान 50 साल पुराना है और 380 एकड़ क्षेत्र मे फैला हुआ है ।ये नेचर लवर और एनिमल लवर के लियें एक पसंदीदा जगह है ।इस पार्क मे बच्चों के लियें टॉय ट्रेन और बोटिंग भी उपलब्ध है । बबीता आर्या

Indore News: इंदौर की बेहतरीन जगहें, जहां आप जरुर जाना चाहेंगे

अगली खबर पढ़ें

Home Remedies of Dandruff : प्याज के रस से इन उपायों से पाये डैंड्रफ से छुटकारा

WhatsApp Image 2023 05 05 at 8.23.07 AM
Home Remedies of Dandruff: Get rid of dandruff with these remedies with onion juice
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 May 2023 03:40 PM
bookmark
Home Remedies of Dandruff : आज कल सभी हेयर प्रोडक्ट मे प्याज का रस होने का दावा किया जा रहा है । प्याज में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण के कारण इसका रस बालों में लगाने से गिरते बालों को रोकने, रूसी और सिर के संक्रमण आदि को दूर करने में मदद मिलती है।हेयर फॉल से लेकर डैंड्रफ तक आपके बालों की सभी समस्या का इलाज प्याज का रस  कर सकता है। यही वजह है कि आज ज्यादातर कंपनियां अपने हेयर केयर प्रोडक्ट्स में प्याज का रस होने का दावा कर रहीं हैं। धूल, मिट्टी ,प्रदूषण बदलता मौसम सभी मे प्याज का रस बहुत असरदार होता है। डैंड्रफ को दूर करने मे प्याज का रस बहुत कारगार होता है ।

Home Remedies of Dandruff :

आज हम आपको इसके उपयोग के कुछ तरीके बताने जा रहे है ।जिनको अपनाकर आप अपने बालों को लंबा,घना और खूबसूरत बना सकती है और डैंड्रफ भी दूर कर सकती है । नींबू और प्याज का रस: प्याज को छील कर उसको कद्दूकस कर ले फिर उसका रस निकाल ले एक चम्मच प्याज के रस मे एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसे अपने स्कैल्प पर रुई की सहायता से लगा ले।इसे कम से कम आधा घंटा लगा रहने दे।इसके बाद किसी सौम्य शैंपू से धो ले ।इसका इस्तेमाल हफ्ते मे दो से तीन बार करे। प्याज का रस और एलोवेरा: प्याज को छील कर ब्लेंडर मे डाल दे फिर उसमे एलोवेरा की पत्तियों का जेल निकाल कर डाल ले उसे अच्छे से पीस ले फिर उसको छान कर उसका रस बालों की जड़ो मे लगाएं ।इसको लगाने से खुजली शांत होती है और डैंड्रफ दूर होता है । नारियल तेल और प्याज का रस: किसी बर्तन मे 1 बड़ा चम्मच प्याज का रस ले उसमे 2 से 3 चम्मच नारियल तेल मिला ले और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिला ले फिर इस मिश्रण को अपनी उँगलियों की सहयता से अपने स्कैल्प पर कुछ देर के लियें मसाज करें ।इसे अपने बालों मे 30 से 40 मिनट के लियें लगा रहनें दे।इसके बाद आप अप्ने बालों को साफ पानी से धो ले इसके लिये आप किसी शैंपू का प्रयोग भी कर सकती है । जैतून का तेल और प्याज का रस: प्याज को कद्दूकस कर के उसका रस निकाल ले फिर उसमे 4से 5 चम्मच जैतून का तेल मिला ले इसे आप हल्के हाथों से अपने स्कैल्प मे मसाज करें और इसे 30 से 40 मिनट के लियें लगा छोड़ दे ।इसके बाद किसी शैंपू से बालों को धो ले।इसका इस्तेमाल हफ्ते मे 2 से 3 बार कर सकतें है। इसके प्रयोग से डैंड्रफ से जल्दी छुटकारा मिलेगा।