Parenting Tips: अंबानी परिवार से सीखे बच्चे पालने का ये गुण

Picsart 24 07 17 15 57 15 364
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:57 AM
bookmark
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी सिर्फ इस देश के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं है, बल्कि दुनिया के टॉप 10 रईसों में भी उनका नाम शामिल है। मुकेश अंबानी का परिवार भारत का सबसे रईस परिवार ही नहीं है, बल्कि इस परिवार में संस्कार और सम्मान कूट-कूट कर भरा हुआ है। हाल ही में मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हुई है। इस शादी की वजह से ये परिवार इन दिनों और भी सुर्खियों में छाया हुआ है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी की खूबसूरत तस्वीरों ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। लेकिन इस शान और शौकत से भरी मुकेश अंबानी की फैमिली ने एक और वजह से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। और वो है इस परिवार का संस्कार। देश के सबसे अमीर परिवार ने बच्चों के परवरिश के जो गुण सिखाए हैं, वो कहीं और से सीखने को नही मिलेगा। आइए अंबानी परिवार से सीखें बच्चे पालने का तरीका

बच्चों को ना छोड़े आया के सहारे :

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में बच्चों को केयरटेकर के सहारे छोड़ देना आम बात हो चुकी है। जब मां-बाप दोनों वर्किंग होते हैं तो बच्चे केयरटेकर के सहारे ही पलते हैं। अक्सर बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज को भी देखा जाता है कि उनके बच्चे भी नैनी की ही गोद में ही नजर आते हैं। सेलिब्रिटीज को फॉलो करते-करते ही अब बड़ी सिटीज में कई माता-पिता अपने बच्चों को केयरटेकर के सहारे छोड़ देते हैं। लेकिन देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी की कई तस्वीरों और वीडियो में यह देखने को मिला कि उनके घर के बच्चे, यानी आकाश अंबानी के बेटे पृथ्वी और ईशा अंबानी के दोनों बच्चे किसी केयरटेकर के भरोसे नजर नहीं आए। इनके बच्चों को हमेशा घर के ही किसी सदस्य की गोद में देखा गया। कई तस्वीरों में ईशा खुद अपने बच्चों को गोद में लिए नजर आई। तो कुछ तस्वीरों में खुद मुकेश अंबानी अपने ग्रैंडचिल्ड्रन को गोद में लिए नजर आए। इस परिवार से ये सीखना चाहिए कि अपने घर के बच्चों को खुद ही संभालना चाहिए।

बच्चों को बचपन से ही सिखाएं अच्छी बातें :

अनंत अंबानी की शादी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें, उनके बड़े भाई आकाश के बेटे पृथ्वी को नीता अंबानी सबसे इंट्रोड्यूस करवाती हैं। इसके बाद छोटा सा पृथ्वी अपने हाथ में माइक लेकर सबसे 'राधे-कृष्णा' बोलता है। पृथ्वी का यह व्यवहार साफ दर्शाता है कि उसे परिवार में कैसा संस्कार मिल रहा है। आजकल मां-बाप बच्चों के साथ बहुत ही दोस्ताना व्यवहार रखने लगे हैं। यह अच्छी बात भी है। लेकिन दोस्ताना व्यवहार रखने के साथ बच्चों को संस्कार देना नही भूलना चाहिए। कई बार लोगों को यह करते सुना जाता है कि- "अरे यह तो छोटा बच्चा है, बड़ा होगा तो सीख जाएगा।" लेकिन ये सही नहीं है। अंबानी परिवार से हमें सीखना चाहिए कि बच्चों को संस्कार बचपन से ही देना चाहिए। किससे कैसे बात करना है? किससे कैसे मिलना है? ये सारी बातें बचपन में ही सिखाई जानी चाहिए। गाली देना सीख गया है आपका बच्चा तो बिना गुस्से किए इस तरह सुधारें उसकी आदत
अगली खबर पढ़ें

Parenting Tips: अंबानी परिवार से सीखे बच्चे पालने का ये गुण

Picsart 24 07 17 15 57 15 364
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:57 AM
bookmark
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी सिर्फ इस देश के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं है, बल्कि दुनिया के टॉप 10 रईसों में भी उनका नाम शामिल है। मुकेश अंबानी का परिवार भारत का सबसे रईस परिवार ही नहीं है, बल्कि इस परिवार में संस्कार और सम्मान कूट-कूट कर भरा हुआ है। हाल ही में मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हुई है। इस शादी की वजह से ये परिवार इन दिनों और भी सुर्खियों में छाया हुआ है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी की खूबसूरत तस्वीरों ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। लेकिन इस शान और शौकत से भरी मुकेश अंबानी की फैमिली ने एक और वजह से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। और वो है इस परिवार का संस्कार। देश के सबसे अमीर परिवार ने बच्चों के परवरिश के जो गुण सिखाए हैं, वो कहीं और से सीखने को नही मिलेगा। आइए अंबानी परिवार से सीखें बच्चे पालने का तरीका

बच्चों को ना छोड़े आया के सहारे :

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में बच्चों को केयरटेकर के सहारे छोड़ देना आम बात हो चुकी है। जब मां-बाप दोनों वर्किंग होते हैं तो बच्चे केयरटेकर के सहारे ही पलते हैं। अक्सर बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज को भी देखा जाता है कि उनके बच्चे भी नैनी की ही गोद में ही नजर आते हैं। सेलिब्रिटीज को फॉलो करते-करते ही अब बड़ी सिटीज में कई माता-पिता अपने बच्चों को केयरटेकर के सहारे छोड़ देते हैं। लेकिन देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी की कई तस्वीरों और वीडियो में यह देखने को मिला कि उनके घर के बच्चे, यानी आकाश अंबानी के बेटे पृथ्वी और ईशा अंबानी के दोनों बच्चे किसी केयरटेकर के भरोसे नजर नहीं आए। इनके बच्चों को हमेशा घर के ही किसी सदस्य की गोद में देखा गया। कई तस्वीरों में ईशा खुद अपने बच्चों को गोद में लिए नजर आई। तो कुछ तस्वीरों में खुद मुकेश अंबानी अपने ग्रैंडचिल्ड्रन को गोद में लिए नजर आए। इस परिवार से ये सीखना चाहिए कि अपने घर के बच्चों को खुद ही संभालना चाहिए।

बच्चों को बचपन से ही सिखाएं अच्छी बातें :

अनंत अंबानी की शादी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें, उनके बड़े भाई आकाश के बेटे पृथ्वी को नीता अंबानी सबसे इंट्रोड्यूस करवाती हैं। इसके बाद छोटा सा पृथ्वी अपने हाथ में माइक लेकर सबसे 'राधे-कृष्णा' बोलता है। पृथ्वी का यह व्यवहार साफ दर्शाता है कि उसे परिवार में कैसा संस्कार मिल रहा है। आजकल मां-बाप बच्चों के साथ बहुत ही दोस्ताना व्यवहार रखने लगे हैं। यह अच्छी बात भी है। लेकिन दोस्ताना व्यवहार रखने के साथ बच्चों को संस्कार देना नही भूलना चाहिए। कई बार लोगों को यह करते सुना जाता है कि- "अरे यह तो छोटा बच्चा है, बड़ा होगा तो सीख जाएगा।" लेकिन ये सही नहीं है। अंबानी परिवार से हमें सीखना चाहिए कि बच्चों को संस्कार बचपन से ही देना चाहिए। किससे कैसे बात करना है? किससे कैसे मिलना है? ये सारी बातें बचपन में ही सिखाई जानी चाहिए। गाली देना सीख गया है आपका बच्चा तो बिना गुस्से किए इस तरह सुधारें उसकी आदत
अगली खबर पढ़ें

पार्टनर के साथ पहली बारिश में भीगना है दिली ख्वाहिश? दिल्ली की ये जगहें हैं खास

12
Romantic Places to Visit in Monsoon
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:00 AM
bookmark
Romantic Places to Visit in Monsoon : बारिश के मौसम ने दस्तक दे दिया है। बारिश के दिनों में कई कपल्स अलग-अलग जगहों में घूमने की प्लानिंग करते हैं और बारिश में खूब मस्ती करते हैं। बारिश के महीने में कपल्स शिमला से लेकर डलहौजी तक घूमने का प्लान बनाकर निकल पड़ते हैं लेकिन ऑफिस में काम करने वाले कपल्स बारिश का लुत्फ नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में अगर आपको भी ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही है और आप कहीं बाहर नहीं जा सकते तो आज हम आपको दिल्ली की ऐसी कई खूबसूरत जगहों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी खूबसूरती में बारिश के समय चार चांद लग जाते हैं। चलिए जान लेते हैं उन जगहों के बारे में जहां आप अपने पार्टनर के साथ जाकर तमाम यादें बना सकते हैं।

लोधी गार्डन है बढ़िया ऑप्शन (Lodhi Garden)

दिल्ली की खूबसूरती किसी से छुपी नहीं है। यूं तो दिल्ली कई चीजों के लिए मशहूर है लेकिन ज्यादातर लोग घूमने के चलते ही दिल्ली की ओर अपना रुख करते हैं। अगर आप भी हरियाली और प्राकृतिक नजारों को देखने के शौकीन हैं तो आपको दिल्ली के लोधी गार्डन (Lodhi Garden) को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। बरसात के दिनों में लोधी गार्डन की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। पत्तों से टपकती पानी की बूंदे, पेड़ों की शाखाओं के बीच से आ रही पक्षियों की आवाज सुनने में आपको वो सुकून मिलेगा जिससे आप खुद को आजाद महसूस करेंगे। इसके अलावा बारिश के मौसम में आपको लोधी गार्डन में रंग-बिरंगे खूबसूरत फूल देखने को मिल जाएंगे। यहां आपको दो मकबरों के अलावा, बारा गुंबद, तीन गुंबद वाली मस्जिद, शीश गुंबद, अथपुला, झील, ग्लासहाउस और राष्ट्रीय बोनसाई पार्क भी देखने को मिलेगा। [caption id="attachment_163781" align="aligncenter" width="674"] Credit-Social Media[/caption]

हौज खास जरूर एक्सप्लोर करें (Hauz Khas)

हौज खास दिल्ली की उन खूबसूरत जगहों में से है जहां ज्यादातर कपल्स जाते हैं। अपनी नाइट लाइफ के लिए मशहूर Hauz Khas बारिश के मौसम में बेहद खूबसूरत नजर आता है। हौज खास का मेन अट्रैक्शन है यहां पर मौजूद किला और झील। जहां हर रोज टूरिस्ट की भीड़ उमड़ पड़ती है। बारिश में हौज खास का किला और झील की खूबसूरती देखते ही बनती है। बता दें हौज खास में बहुत सारे कैफे और क्लब भी मौजूद हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ पार्टी कर सकते हैं या फिर अपनी पसंद का खाना खाते हुए किले और झील के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा झील के किनारे बने गार्डन की खूबसूरती में आप पार्टनर के साथ बैठकर बारिश का लुत्फ उठा सकते हैं।

पुराना किला है लोकप्रिय Romantic Places to Visit in Monsoon

दिल्ली का पुराना किला कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है। पुराने किले के पास बने झील में आप पार्टनर के साथ बारिश के दौरान बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। प्रकृति के बीच मौजूद झील बारिश में काफी खूबसूरत नजर आती है। बारिश के दौरान आप किले में पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों को बिता सकते हैं और स्ट्रीट फूड के भी मजे ले सकते हैं।

बारिश में घूमने की कर रहे प्लानिंग, इन बातों का रखें खास ख्याल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें