मतलबी और धोखेबाज होती हैं इस तरह की महिलाएं, दूरी बनाकर रखना ही बेहतर

16 2
Chanakya Niti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Oct 2023 09:19 PM
bookmark

Chanakya Niti : देश के महान अर्थशास्त्री, कुशल राजनीतिज्ञ और विद्वान आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में जहां परिवार की खुशहाली के लिए बहुत सारी बातें बताई हैं, वहीं उन्होंने भार्या यानि पत्नी को संतुष्ट रखने का ज्ञान भी दिया है। इसी के साथ उन्होंने महिलाओं के कुछ ऐसे गुण भी बताए हैं, जो चालबाज और मतलबी होती है। इस तरह की स्त्री देखने में सामान्य स्त्री की तरह ही होती है, लेकिन इनके जाल में फंसे व्यक्ति का सबकुछ बर्बाद हो जाता है।

Chanakya Niti Tips

सुलक्षणा स्त्री या वफादार पति हर किसी के भाग्य में नहीं होता है। आचार्य चाणक्य ने प्यार में वैवाहिक जीवन में ऐसे धोखेबाजों की कुछ पहचान बताई है। आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र ''चाणक्य नीति'' में कहा है कि वैवाहिक जीवन या प्यार का सुख इसी बात पर निर्भर करता है कि आपका जीवनसाथी कैसा है। एक अच्छा जीवनसाथी जहां आपको बुलंदियों तक ले जा सकता है, तो एक बुरा जीवनसाथी आपके साथ साथ आपके कुल का भी विनाश कर सकता है। आचार्य चाणक्य ने प्यार में वैवाहिक जीवन में ऐसे धोखेबाजों की कुछ पहचान बताई है।

त्याग की भावना

प्यार या पति पत्नी के रिश्ते में प्यार के साथ ही त्याग की भावना सबसे ज्यादा मायने रखती है। अगर आपकी पत्नी या पति में ये भावना नहीं है तो वो कभी भी धोखेबाजी कर सकता/ सकती है। त्याग की भावना दोनों तरफ से होनी चाहिए। पति और पत्नी दोनों को समयानुसार और जरुरत पड़ने पर वैवाहिक जीवन में त्याग करना ही पड़ता है, दोनों में से जो ऐसा नहीं करता है, वो विश्वास के लायक नहीं है।

महिला चरित्र और स्वभाव

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि एक महिला की पहचान उसके चरित्र और स्वभाव से होती है। अगर आपको लगता है कि आपके साथी का चरित्र और स्वाभाव ठीक नहीं है तो ऐसी महिला से तुरंत दूर हो जाना चाहिए। ऐसी महिला उस सांप के समान है जो कभी भी बिल से निकलकर ठस सकती है।

रिश्ते में गुण का महत्व

त्याग, चरित्र और स्वभाव के अलावा, व्यक्ति के गुण भी किसी रिश्ते में बेहत अहम हैं। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि एक स्त्री के गुण ही परिवार और समाज के निर्माण में सहायक होते हैं। सद्गुण वाली स्त्री जहां पति और परिवार के लिए भाग्यशाली होती है तो वहीं अवगुण वाली स्त्री परिवार और समाज का नाश कर सकती है।

स्वार्थी महिला

चाणक्य नीति के अनुसार, एक स्वार्थी महिला कभी भी अच्छी पत्नी या मां नहीं हो सकती है। त्याग का भाव ही एक महिला को पुरुष से ज्यादा वफादार बनाता है। ऐसी स्त्री जो सिर्फ खुद के बारे में ही सोचे वो कभी भी धोखा दे सकती है। अपने स्वार्थ के लिए वो किसी भी हद तक जा सकती है।

आचार्य चाणक्य करते हैं कि दुष्ट पत्नी, झूठा मित्र, धूर्त सेवक और सर्प इन चार चीजों पर कभी दया न करें। ये आपके जीवन के लिए बहुत बड़ा खतरा कभी भी हो सकते है। अगर आप इनके साथ संबन्ध बनाए रखने की कोशिश करेंगे तो अपने लिए आप स्वयं आने वाली मुसीबत को दावत दे रहे होंगे। ऐसे लोगों के साथ रहना मृत्यु को गले लगाने जैसा है। Chanakya Niti

बीवी के इस राज को राज ही रखें, नहीं तो पड़ेगा पछताना

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मतलबी और धोखेबाज होती हैं इस तरह की महिलाएं, दूरी बनाकर रखना ही बेहतर

16 2
Chanakya Niti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Oct 2023 09:19 PM
bookmark

Chanakya Niti : देश के महान अर्थशास्त्री, कुशल राजनीतिज्ञ और विद्वान आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में जहां परिवार की खुशहाली के लिए बहुत सारी बातें बताई हैं, वहीं उन्होंने भार्या यानि पत्नी को संतुष्ट रखने का ज्ञान भी दिया है। इसी के साथ उन्होंने महिलाओं के कुछ ऐसे गुण भी बताए हैं, जो चालबाज और मतलबी होती है। इस तरह की स्त्री देखने में सामान्य स्त्री की तरह ही होती है, लेकिन इनके जाल में फंसे व्यक्ति का सबकुछ बर्बाद हो जाता है।

Chanakya Niti Tips

सुलक्षणा स्त्री या वफादार पति हर किसी के भाग्य में नहीं होता है। आचार्य चाणक्य ने प्यार में वैवाहिक जीवन में ऐसे धोखेबाजों की कुछ पहचान बताई है। आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र ''चाणक्य नीति'' में कहा है कि वैवाहिक जीवन या प्यार का सुख इसी बात पर निर्भर करता है कि आपका जीवनसाथी कैसा है। एक अच्छा जीवनसाथी जहां आपको बुलंदियों तक ले जा सकता है, तो एक बुरा जीवनसाथी आपके साथ साथ आपके कुल का भी विनाश कर सकता है। आचार्य चाणक्य ने प्यार में वैवाहिक जीवन में ऐसे धोखेबाजों की कुछ पहचान बताई है।

त्याग की भावना

प्यार या पति पत्नी के रिश्ते में प्यार के साथ ही त्याग की भावना सबसे ज्यादा मायने रखती है। अगर आपकी पत्नी या पति में ये भावना नहीं है तो वो कभी भी धोखेबाजी कर सकता/ सकती है। त्याग की भावना दोनों तरफ से होनी चाहिए। पति और पत्नी दोनों को समयानुसार और जरुरत पड़ने पर वैवाहिक जीवन में त्याग करना ही पड़ता है, दोनों में से जो ऐसा नहीं करता है, वो विश्वास के लायक नहीं है।

महिला चरित्र और स्वभाव

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि एक महिला की पहचान उसके चरित्र और स्वभाव से होती है। अगर आपको लगता है कि आपके साथी का चरित्र और स्वाभाव ठीक नहीं है तो ऐसी महिला से तुरंत दूर हो जाना चाहिए। ऐसी महिला उस सांप के समान है जो कभी भी बिल से निकलकर ठस सकती है।

रिश्ते में गुण का महत्व

त्याग, चरित्र और स्वभाव के अलावा, व्यक्ति के गुण भी किसी रिश्ते में बेहत अहम हैं। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि एक स्त्री के गुण ही परिवार और समाज के निर्माण में सहायक होते हैं। सद्गुण वाली स्त्री जहां पति और परिवार के लिए भाग्यशाली होती है तो वहीं अवगुण वाली स्त्री परिवार और समाज का नाश कर सकती है।

स्वार्थी महिला

चाणक्य नीति के अनुसार, एक स्वार्थी महिला कभी भी अच्छी पत्नी या मां नहीं हो सकती है। त्याग का भाव ही एक महिला को पुरुष से ज्यादा वफादार बनाता है। ऐसी स्त्री जो सिर्फ खुद के बारे में ही सोचे वो कभी भी धोखा दे सकती है। अपने स्वार्थ के लिए वो किसी भी हद तक जा सकती है।

आचार्य चाणक्य करते हैं कि दुष्ट पत्नी, झूठा मित्र, धूर्त सेवक और सर्प इन चार चीजों पर कभी दया न करें। ये आपके जीवन के लिए बहुत बड़ा खतरा कभी भी हो सकते है। अगर आप इनके साथ संबन्ध बनाए रखने की कोशिश करेंगे तो अपने लिए आप स्वयं आने वाली मुसीबत को दावत दे रहे होंगे। ऐसे लोगों के साथ रहना मृत्यु को गले लगाने जैसा है। Chanakya Niti

बीवी के इस राज को राज ही रखें, नहीं तो पड़ेगा पछताना

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Diwali Decoration: इस बाज़ार से खरीदा तो सिर्फ 250 रुपये में हो जाएगी दिवाली की सजावट

Diwali e1696417882374
Diwali Decoration
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:51 PM
bookmark
Diwali Decoration दिवाली के लिए बाजार सज गए हैं होलसेल मार्केट में दीपावली के लिए एक से बढ़कर एक डेकोरेशन पीस आ चुके हैं। दाम सुनकर यकीन ही नहीं होता कि इतने सस्ते हैं यह डेकोरेशन पीस! सदर बाजार में जब दुकानदार ने एक एक दर्जन वाले पैकेट का दाम 60 रुपये बताया तो यकीन ही नहीं हुआ... दोबारा पूछना पड़ा... क्योंकि हम ढेर सारे चुन लें और बाद में हमें भारी भरकम पेमेंट करना पड़े... यकीन के लिए दो-तीन और दाम पूछे साथ ही साथ... साथ में और एक दीपावली का डेकोरेशन पीस था दाम पूछा तो डेढ़ रुपए।  एक महंगा सा दिखने वाला बड़ा सा झालर पीस पहुंच पूछा तो दाम बताया 120 रुपए... दुकानदार हमारी मंशा भांप गया और उसने कहा... बहन जी आपको विश्वास नहीं हो रहा है ना थोक बाजार में हमारे यहां से डेकोरेशन के पीस इतने ही सस्ते मिलते हैं यहां हर चीज दर्जन में मिलती है.। जिसे आप 500 से 1000 रुपए तक में खरीदते हैं वह डेकोरेशन पीस मात्र 120 या 250 में.... जिसे आप 1000 में खरीदती हैं वह डेकोरेशन का बढ़िया से बढ़िया पीस आपको मात्र ढाई सौ रुपए में मिल जाता है। तब हमने राहत की सांस ली और मन ही मन सोचा.. अरे यह तो मात्र  10000 के डेकोरेशन पीस घर ले जाकर अच्छी मोटी कमाई की जा सकती है... दुकानदार ने बताया बहन जी 10000 के डेकोरेशन पीस में आराम से तीन गुना से अधिक कमाई हो जाती है वह भी तब जब आप रीजनेबल रेट पर बेचते हैं। इस दिवाली बच्चों के लिए रिमोट के बम पटाखे आकर्षण का केंद्र इस बार की दीपावली के लिए रिमोट वाले बिना प्रदूषण के गन पटाखे और माचिस गन ( बंदूक)भी बाजार में आ गए हैं। स्टीकर और बंदनवार मार्केट में आ चुकी हैं। आज हम दीपावली पर सजावट के लिए Diwali Decoration के समान से ज्यादा आपकी कमाई की बात करने वाले हैं। दिवाली से कुछ दिन पहले से छोटा सा निवेश करके आप हजारों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं। दिवाली का जो समान आप आम बाजारों से भारी भरकम कीमतों पर लाते है उसे आप यहाँ से लेकर घर बैठे दिवाली पर लक्ष्मी जी की कृपा पाकर अपनी तिजोरी नोटों से भर सकते हैं।। Diwali Decoration दीपावली के डेकोरेटिव पीस सदर बाजार में इतने सस्ते! आओ आपको ले चलते हैं दिल्ली के सदर बाजार । दिल्ली का सदर बाजार दीपावली के डेकोरेशन पीस का होलसेल बाजार है यहां की हर दुकान पर आपको एक ही छत के नीचे दीपावली की लाइटिंग लड़ी से लेकर बड़े-बड़े सजावटी पीस लक्ष्मी जी की मूर्ति से लेकर उनके चरण तक सब कुछ दर्जनों के रेट में बहुत ही सस्ते दाम में मिल जाएंगे। आम बाजारों में आप एक डेकोरेशन पीस दाम पूछ कर डरते डरते खरीदतें हैं लेकिन दिल्ली के सदर बाजार में आप एक पीस नहीं सीधे एक दर्जन खरीदेंगे वह भी इतने सस्ते! कि अपने कानों पर विश्वास ही ना हो पाए... दिल्ली के डेकोरेशन पीस सजावट के साथ मोटी कमाई का भी जरिया... दिवाली की साथ सजावट का सामान आपके रोजगार और मोटी कमाई का जरिया भी है। राजधानी दिल्ली के सदर बाजार से हम आपको बताते हैं बाजार में क्या-क्या नया है और कितने सस्ते  में आप खरीद कर Diwali Decoration का व्यापार कर सकते हैं... दिल्ली के सदर बाजार की हम बात करें तो यहां पर अनेक दुकाने, खचाखच भीड़ ,कंधे से कंधे मिलते लोगों के बीच यहां दीपावली के सजावट का सामान होलसेल दुकानों और पटरियों पर सज चुका है। सदर बाजार एशिया का सबसे बड़ा बाजार है जहां आपको सजावट और किनारी बाजार का तमाम सामान उपलब्ध होता है और यहां की भीड़भाड़ वाली गलियों में आपको सस्ते से सस्ती कीमतों पर एक से एक अनूठे सजावट का समान और तमाम कम कीमत के सामान उपलब्ध होते हैं । और यहां पर तमाम ऐसी दुकाने हैं जिसमें एक ही छत के नीचे आप दीपावली डेकोरेशन का सारा सामान लक्ष्मी जी के चरण से लेकर फूलों की झालर तक, कंदील के झालर से लेकर जगमग रोशनी की लड़ी तक सभी कुछ पा सकते हैं। और उनके दाम तो आप सुनकर दंग ही रह जाएंगे.... छह रुपए दर्जन से लेकर 250 रुपए के एक दर्जन तक दीपावली के डेकोरेशन पीस.... राजधानी दिल्ली सदर बाजार में आपको हैरत होगी छोटे से छोटा जो सामान आप सामान्य बाजार में 15 से लेकर 1000 तक खरीदते हैं वही समान आपके यहां मात्र डेढ़ रुपए में एक पीस या फिर 6 दर्जन से शुरू होकर ढाई सौ रुपए तक आराम से मिल जाता है। जो भारी भरकम फूलों की झालर आपको आम बाजारों में 500 से शुरू होकर हजार रुपए तक में मिलती हैं ,वही  झालर होलसेल मार्केट में मात्र 120 में दर्जन यानी 10 की फूलों की लड़ियां उपलब्ध है। यह फूलों की झालर और लाइटिंग लड़ी होलसेल मार्केट में मात्र  25, 20, 15 ,तक में आसानी से उपलब्ध है और वही बाजार में इसको आराम से ढाई सौ रुपए से लेकर 1000 तक बेचा जा सकता है। हम आपको दीपावली डेकोरेशन के कुछ अलग-अलग वैरायटी के बारे में बता रहे हैं जिनकी परंपरागत रूप से आपको जरूरत पड़ती ही है। लक्ष्मी जी की चरण पादुकाएं स्टीकर...Diwali Decoration दीपावली पर पूजा के समय हमें घर के दरवाजे से अंदर प्रवेश करते हुए लक्ष्मी जी के चरण की आवश्यकता जरूर पड़ती है और दीपावली पर हर घर में यह चरण आपको दिखाई पड़ सकते हैं यह चरण आपको बाजारों में 10 से लेकर 50 दर्जन तक के उपलब्ध है। जो साधारण स्टीकर चमकीले स्टोन वाले 10 दर्जन में उपलब्ध हो जाएंगे। लेकिन दिल्ली सदर बाजार में होलसेल पर यही चरण पादुकाएं आपको 10 का पैकेट यानी एक दर्जन और डेढ़ सौ रुपए सैकड़ा पर आसानी से मिल जाएंगे। यानी अगर आप दीपावली के सजावट के समान को घर में लाकर अपने आसपास बिक्री करना चाहते हैं तो आपको कमाई का अच्छा मौका मिल रहा है मात्र डेढ़ रुपए का स्टीकर आप लेकर आराम से  10 से 15 तक बेच सकते हैं । सजीली वेलवेट की बंदनवार..120 दर्जन से लेकर 250 दर्जन तक.. घर के दहलीज पर लगने वाली वेलवेट की सुंदर सी बंदनवार दिल्ली के सदर बाजार में बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध है यह 120 रुपए की एक दर्जन से लेकर ढाई सौ रुपए दर्जन तक है, जबकि यही 120 रुपए की बाजार में मात्र एक मिलती है या ढाई सौ 300 या 500 में एक ही मिलती है। Diwali Decoration सुंदर और टिकाऊ... जिसमें गणेश जी लक्ष्मी जी ओम की साथ सजी होती है और यह बंदनवार हम बाद में धोने के बाद दोबारा भी किसी अवसर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप हैरान रह जाएंगे कि जिन्हें खरीदने के लिए आम बाजार में दाम पूछते है यह भारी भरकम कीमतों में मिलती हैं जिसकी कीमत 300 से लेकर 1000 तक भी होती है और कभी-कभी इससे भी ज्यादा... और दाम सुनकर हम आगे बढ़ जाते हैं... वही सजीली बंदनवार आपको सदर बाजार के होलसेल मार्केट में मात्र 15 और 25 में मिल जाएगी दीपावली के फूलों की लड़ियां..90 से लेकर 200 दर्जन तक  फूलों की लड़ियों बिना दीपावली की सजावट अधूरी होती है सच तो यह है इन्हीं लड़ियों से ही दीपावली की रौनक बन जाती है। जब यह हर घर हर दरवाजे हर मंदिर में सजाए जाते हैं। हर घर में दीपावली पर सजने वाली लड़ियां, गेंदे ,गुलाब, सूरजमुखी,लड़ियां गजरा एक से बढ़कर एक सुंदर रंग और आकृतियों में हमारा मन मोह लेती है।यह लड़ियां बहुत ही कोमल प्लास्टिक से बनाई है लेकिन देखने में इतनी नरम मुलायम होती हैं कि देखने वाला असली फूलो की सोच बैठता है। छूने में एकदम मुलायम और रंगों में एकदम जीवंत आकर्षक। सदर बाजार में फूलों की इन लड़ियों की कीमत 10 रुपये पीस से शुरू होकर 25, 30, 40 तक उपलब्ध है..... जिसे सामान्य मार्केट में 200 से 300 तक का बेचा जाता है। शुभ दीपावली के दरवाजे पर लगने वाले पीस स्टीकर 6 दर्जन से शुरू... दरवाजे पर लगने वाले गणेश जी और लक्ष्मी जी के झालर पीस आपको आम बाजार में 50 रुपये दर्जन से तो कम नहीं मिलेंगे। लेकिन यह पीस भी यहां पर 6, 10 और 15 के दर्जन में उपलब्ध है । जो अलग-अलग रंगों और मेटल में, आम के पत्तों के साथ, वेलवेट के साथ, चमकीले कागज के साथ आपको रत्न जटित स्टोन अंदाज में मिलेंगे। इलेक्ट्रॉनिक रोशनी की लड़ियां 10 से लेकर 40 तक.. Diwali Decoration दीपावली रोशनी का त्यौहार है और हर घर मंदिर, दुकान और प्रतिष्ठानों और बाजार रोशनी की जगमग से सज उठते हैं। और इन लड़ियों को  जब हम बाजारों में खरीदने जाते हैं तो इन्हें खरीदने में हमारी जेब भी खूब ढीली हो जाती है। एक-एक लाइट हमें 250 से 1000 तक की मिलती है इलेक्ट्रॉनिक लाइटिंग का पूरा कार्टून 420 रुपए में.. सदर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामान की जगमग के साथ लड़ी 12 से शुरू होती है और उसके बाद 10 मीटर 20 मीटर 40 मीटर 60 मीटर तक की यह लाढ़िया आराम से 12 से शुरू होकर 40-50 रुपए तक में मिल जाती है और इसका पूरा कार्टून 420 रुपए तक मिल जाता है। रिमोट वाले बम पटाखे... 10 से 50 तक इस बार दीपावली पर रिमोट वाले बम पटाखे माचिस गण बच्चों के आकर्षण का विशेष केंद्र होंगे। इन्हें आप रिमोट से चलाएंगे और दूर खड़े दूसरे बच्चे के हाथ में वह बम फूटने जैसी ही आवाज का आनंद दे रहे होंगे । लेकिन उसमें कोई नुकसान नहीं होगा ना ही पॉल्यूशन सिर्फ आवाज और रोशनी होगी ठीक बम और पटाखे जैसी। गणेश जी का पैकेट 6 से लेकर 20 तक दीपावली के गणेश जी और ओम के स्टीकर आपको मात्र 6 से लेकर 20 तक दर्जन में एक से बढ़कर एक उपलब्ध है इनको भी घर में लाने या फिर अपनी बिक्री के लिए दोनों ही हिसाब से लक्ष्मी जी आपकी तिजोरी भर देगी। रंगोली के स्टीकर एक रुपए से लेकर 10 तक दर्जन... कंदील और झूमर..25 से लेकर 750 रुपए तक... विभिन्न तरह के सुंदर-सुंदर रंगीली अलग-अलग डिजाइन और आकार में आकर्षक झूमर मात्र 25 से लेकर अधिकतम 750 तक उपलब्ध है। इंतजार किस बात का? इतने सस्ते दामों को सुनकर अब इंतजार किस बात का एक चक्कर दिल्ली के होलसेल सदर बाजार में लगा लीजिए और दर्जनों के रेट से सजावटी पीस लाकर अपने घर के बाहर या दुकानों पर इनकी बिक्री करके भर लीजिए अपने घर की तिजोरी . पार्ट टाइम कमाई के लिए यह दीपावली का बेहतरीन व्यापार है. प्रस्तुति मीना कौशिक

Home Decor Trends: ये 7 budget friendly ideas जिससे बदल जायेगा आपके घर का लुक

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।