Nikki Haley : निक्की हेली ने 15 फरवरी को ‘विशेष घोषणा’ के लिये निमंत्रण भेजे

Screenshot 2023 02 02 104400
Nikki Haley sends invites for 'special announcement' on February 15
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Feb 2023 04:16 PM
bookmark
Nikki Haley : प्रमुख भारतीय-अमेरिकी राजनीतिज्ञ निक्की हेली ने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को 15 फरवरी को एक “विशेष घोषणा” में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है। उम्मीद है कि इस दौरान वह 2024 में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिये अपनी दावेदारी की घोषणा करेंगी।

Nikki Haley :

  हेली (51) दो बार दक्षिण कैरोलीना की गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत रह चुकी हैं। उन्होंने बुधवार को भेजे गए निमंत्रण पत्र में कहा है, “मैं आपको 15 फरवरी, 2023 को चार्ल्सटन में एक विशेष घोषणा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करना चाहती हूं।” उन्होंने कहा, “यदि आप इस निमंत्रण को तुरंत स्वीकार कर लेते हैं तो यह बहुत मायने रखता है। यह भविष्य के लिए मेरी योजनाओं के बारे में सुनने का एक अच्छा अवसर होगा, और मैं नहीं चाहती कि आप इसे जाने दें!”   अगर वह राष्ट्रपति पद के लिये दावेदारी करती हैं तो हेली अपने पूर्व बॉस (ट्रंप) के खिलाफ मुकाबले में उतरने वाली पहली दावेदार होंगी। ट्रंप वर्तमान में अपनी पार्टी की तरफ से 2024 में राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिये दावेदारी करने वाले एकमात्र रिपब्लिकन हैं।ट्रंप (76) ने पिछले साल व्हाइट हाउस के लिये अपनी दावेदारी पेश की थी। यह चुनाव पांच नवंबर 2024 को होगा। राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रवेश करने से पहले हेली को रिपब्लिकन पार्टी के प्राथमिक (प्राइमरी) चुनाव में जीत हासिल करनी होगी जो अगले साल जनवरी में शुरू होगा।

Ind Vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराकर बनाया रिकाॅर्ड, शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक

अगली खबर पढ़ें

Amrita Shergil : आठ फ़रवरी से शुरू होंगे कार्यक्रम, 110वीँ जयंती पर होगा आयोजन

IMG 20230201 163149
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Feb 2023 10:20 PM
bookmark
हंगरी के कला केंद्र से जुड़े संस्थान ‘लिज्ट’ एवं भारतीय संस्थान राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय’ (एनजीएमए) ने मंगलवार के दिन यह घोषणा की कि भारतीय मूल की कलाकार Amrita Shergil की 110वीँ जयंती पर 8 फरवरी से अमृता 110 प्रोजेक्ट की शुरुआत की जायेगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय मूल की महान कलाकार Amrita Shergil की हंगरी से जुड़ी हुई यादों को साझा करना और उनके बारे में जानकारी देना होगा।

हंगरी के बुडापेस्ट में हुआ था जन्म

Amrita Shergil के पिता एक भारतीय मूल के नागरिक थे जबकि उनकी माता हंगरी की रहने वाली थीं। 30 जनवरी 1913 को उनका जन्म हंगरी के बुडापेस्ट में हुआ था। उन्होंने अपना बचपन यहीं हंगरी में व्यतीत किया। एक कलाकार के तौर पर उन्होंने दोनों देशों के बीच एक मज़बूत कड़ी का निर्माण किया और यह आयोजन उनके इसी योगदान का एक जश्न होगा। एक साल तक चलेंगे ये कार्यक्रम Amrita Shergil की याद में प्रारम्भ होने वाले इस आयोजन की अवधि एक वर्ष होगी और इसकी शुरुआत 8 फरवरी को एक 20 कृतियों वाली कला प्रदर्शनी से होगी। यह आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में होगा। हिंदुस्तान की फ्रीडा काहलो थीं Amrita Shergil देश विदेश में अपनी कला के लिए जानी जाने वाली अमृता को हिंदुस्तान की फ्रीडा काहलो कहा जाता है। यह बात बहुत ही कम लोगों को मालूम होगी कि वे गोरखपुर शहर के आगे एक सरदारनगर में पड़ने वाले सराया नाम के कस्बे में लगभग 2 सालों तक रहीं थीं। और उन्होंने यह वक़्त अपने पति डॉ विक्टर एगोन के संग गुजारा था। इसके साथ साथ वे गोरखपुर में भी कुछ समय गुजार चुकी थीं। उन्हें पेंटिंग के साथ साथ संगीत और कई भाषाएँ सीखने का भी शौक था। उनके बारे में कहा जाता है कि वे बचपन से ही थोड़े विद्रोही स्वभाव की थीं। उन्हें बचपन में एक कान्वेंट स्कूल से इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि जब उनसे उनका धर्म पूछा गया तो उन्होंने खुद को नास्तिक बता दिया था।

UP Crime News: मृत शिक्षक के मोबाइल में कैद हो गई थी हत्या की वारदात

अगली खबर पढ़ें

Pakistan News : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में टीटीपी आतंकवादियों ने पुलिस थाने पर किया हमला

Pakistan police station terrorist attack in mianwali
Pakistan News: TTP terrorists attack police station in Pakistan's Punjab province
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:19 AM
bookmark
Pakistan News : भारी हथियारों से लैस पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली में एक पुलिस थाने पर गोलियां चलाईं। हाल ही में इस आतंकी संगठन के एक सदस्य ने पेशावर में एक मस्जिद में आत्मघाती बम धमाका कर 100 से अधिक लोगों की जान ले ली थी। जिला पुलिस अधिकारी, मियांवाली, मुहम्मद नावेद ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लगभग 20 आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से लैस होकर मंगलवार रात मकरवाल पुलिस थाने पर हमला किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने हालांकि उन्हें खदेड़ दिया।

Pakistan News :

  ‘डान’ अखबार के मुताबिक, ताजा घटना इसलिए मायने रखती है क्योंकि अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अब तक पुलिस थानों और जांच चौकियों को निशाना बनाने वाली टीटीपी ने अब पंजाब प्रांत में लक्ष्यों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हमला मंगलवार रात करीब नौ बजे तब शुरू हुआ जब आतंकियों ने स्वचालित हथियारों के साथ मकरवाल पुलिस थाने पर भारी गोलीबारी की। इसमें कहा गया है कि इसके जबाब में पुलिस की कार्रवाई भी दो घंटे से अधिक समय तक जारी रही। खबर में बताया गया कि पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने कहा कि आतंकवादी टीटीपी के थे। इसाखेल तहसील में मकरवाल ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्र है जो कोयले की खानों के लिए जाना जाता है। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीमों द्वारा उग्रवादियों को पकड़ने में विफल रहने के बाद तलाशी अभियान तेज कर दिया गया। आतंकवादी दुर्गम इलाके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

Long Covid: आहार से नियंत्रित होते हैं लक्षण; क्या बताते हैं साक्ष्य