Petrol, Diesel Price: कैसे तय होते है पेट्रोल-डीजल के दाम?

Thumbnail Pic 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:32 PM
bookmark

भारत में पेट्रोल की कीमतों (Fuel price in India) में रोजाना बदलाव होता है। और ये कीमतें हर दिन सुबह 06:00 बजे संशोधित की जाती हैं। यह सुनिश्चित करता है कि, वैश्विक तेल कीमतों (world oil prices) में एक मिनट की भी भिन्नता ईंधन उपयोगकर्ताओं और डीलरों को प्रेषित की जा सकती है। ईंधन की कीमत (Fuel price) में उत्पाद शुल्क (Excise duty), मूल्य वर्धित कर (Value-Added Tax - VAT / वैट), और डीलर का कमीशन शामिल हैं।

वैट अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता है। उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और वैट जोड़ने के बाद, पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य (Retail Selling Price) लगभग दो गुना हो जाता है। विभिन्न कारक ईंधन की कीमत को प्रभावित करते हैं। इनमें रुपये से अमेरिकी डॉलर की विनिमय दर (Dollar Exchange Rate), कच्चे तेल (Crude Oil) की लागत, वैश्विक संकेत, ईंधन की मांग (demand for fuel), आदि बाते शामिल हैं। जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में कीमतें बढ़ती हैं। इनसभी बातों पर पेट्रोल-डीजल के दामतय होते है।

क्या हैनए साल मेंपेट्रोल-डीजल के दाम (What is the price of petrol-diesel in the new year)

भारत में विगत कुछ महीनों से तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies - OMC) ने पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol, Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। ये बात आम जनता के लिए कुछ हद तक राहत देने वाली बात है। पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol, Diesel Price) में आखिरी संशोधन 3 नवंबर, 2021 को हुआ था, जब केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क (Excise duty) घटाया था। उसके बाद दिल्ली समेत कई राज्यों पेट्रोल-डीजल के दामों में कुछ हद तक गिरावट आई थी।

नए साल 2022 के पहले दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शनिवार, 1 जनवरी, 2022 को देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, क्योंकि ईंधन दरों को राज्य द्वारा संचालित तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने अछूता छोड़ दिया है।

देश में पिछले दो महीनों से तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. आखिरी संशोधन 3 नवंबर, 2021 को हुआ था, जब केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी घटाई थी, उसके बाद दिल्ली में 2 दिसंबर को पेट्रोल 8 रुपये सस्ता हुआ था. बता दें कि दिल्ली को छोड़कर सभी महानगरों में पेट्रोल अभी भी 100 रुपये के ऊपर चल रहा है.

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol, Diesel Price) फिलहाल स्थिर चल रहे हैं। उधर, नए साल के मौके पर आंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल बाजार (Crude Oil Market) में गिरावट आई थी। आखिरी कारोबारी सत्र (trading session) में वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड (Brent Crud) के दाम 0.16% घटकर $ 79.40 / बैरल रह गए थे। ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत (Brent Crude Futures Price) 0.74% की गिरावट के साथ $78.94 / बैरल रह गए थे। अमेरिका स्थित न्यू यॉर्क के वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट में कच्चे तेल के दामों में 0.23% की गिरावट के साथ $ 76.81 / बैरल रह गया है।

 

आज के पेट्रोल-डीजल कीमत (Today's petrol-diesel Price)

दिल्ली (Delhi Petrol, Diesel Price): पेट्रोल – 95.41 रु / लीटर; डीजल - 86.67 रु / लीटर

मुंबई (Mumbai Petrol, Diesel Price): पेट्रोल – 109.98 रु / लीटर; डीजल – 94.14 रु / लीटर

कोलकाता (Kolkata Petrol, Diesel Price): पेट्रोल – 104.67 रु / लीटर; डीजल – 89.79 रु / लीटर

चेन्नई (Chennai Petrol, Diesel Price): पेट्रोल – 101.40 रु /लीटर; डीजल – 91.43 रु / लीटर

नोएडा (Noida Petrol, Diesel Price): पेट्रोल –  95.51 रु / लीटर; डीजल – 87.01 रु / लीटर

भोपाल (Bhopal Petrol, Diesel Price): पेट्रोल – 107.23 रु /लीटर; डीजल – 90.87 रु / लीटर

बेंगलुरु (Bangalore Petrol, Diesel Price): पेट्रोल – 100.58 रु / लीटर; डीजल – 85.01 रु / लीटर

लखनऊ (Lucknow Petrol, Diesel Price): पेट्रोल- 95.28 रु / प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रु /लीटर

चंडीगढ़ (Chandigarh Petrol, Diesel Price): पेट्रोल –  94.23 रु / लीटर; डीजल – 80.90 रु / लीटर

अगली खबर पढ़ें

Corona Vaccine for Children: देश में 15 से 18 साल के बच्‍चों का टीकाकरण शुरू, यहां जानें प्रक्रिया

locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:10 AM
bookmark
Corona Vaccine for Children- एक बार फिर से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, आज से 15-18 साल के बच्चों की Covid वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड पर की जा रही है जिसके लिए CoWin नाम का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है इसके साथ ही मोबाइल फोन से भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रविवार शाम तक हो चुका है 8 लाख से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन -

बढ़ रहे कोरोना केसेस तथा इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केसेज को देखते हुए लोग, टीकाकरण को लेकर काफी जागरूक है। 18 वर्ष से अधिक लोगों की वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेजी से पूरी हो रही है, इसके साथ ही अब बच्चों (Corona Vaccine for Children) की वैक्सीनेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। वैक्सीनेशन के पहले स्लॉट के लिए ही रविवार शाम तक 8 लाख से भी अधिक रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं। इस आंकड़े को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लोग वैक्सीनेशन को लेकर काफी जागरूक हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया वैक्सीनेशन को लेकर जारी किया दिशा निर्देश-

देश भर में आज से शुरू हो रही बच्चों की वैक्सीनेशन प्रक्रिया के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया (Mansukh Mandaviya) ने, राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों एवं प्रमुख सचिवों के साथ खास बातचीत की। टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके इसके लिए उन्होंने दिशा निर्देश दिए और जारी किए गए दिशानिर्देशों को पूरी तरह से पालन करने का आदेश दिया। देश के विभिन्न हिस्सों में वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं। बच्चों को ध्यान में रखते हुए सेंटर को कलरफुल बनाया गया। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां पर कुल 159 कोविड वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं। दिल्ली के हर जिले में एक ऐसे वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें सरकारी अस्पतालों, पॉलिक्लिनिक, डिस्पेंसरी और दिल्ली सरकार और नगर निगम के स्कूलों में वैक्सीन लगाई जाएगी।

बच्चों को लगाई जानी वाली वैक्सीन-

देश में बढ़ रहे कोरोना संकट को देखते हुए, बच्चों की वैक्सीनेशन को मंजूरी दी गई है। बच्चों के लिए जो वैक्सीन निर्धारित की गई है वह कुछ इस प्रकार है - 1. 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए - बायोटेक की कोवैक्सिन (Covaxin)(कुछ शर्तो के साथ) 2. 15-18 साल के बच्चों के लिए- कोवैक्सिन (Covaxin)

Read Also-

Vaccine for Covid- Omicron संकट के बीच बड़ी खुशखबरी, दो नई वैक्सीन और कोरोना की दवा को मिली मंजूरी
अगली खबर पढ़ें

Narendra Modi New Car: गोलियां, बम धमाके को झेल सकती है PM मोदी की ये नई कार

locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:54 PM
bookmark
नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की नई कार (Narendra Modi New Car) Mercedes-Maybach S-650 Guard हाल फिलहाल में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. Google Trend के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में PM Modi's new car" यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कार के बारे में लोग खूब सर्च कर रहे हैं। तो आज हम PM नरेंद्र मोदी की नई कार के बारे में जानेंगे. PM मोदी की गाड़ियां (Narendra Modi New Car) PM मोदी जैसे उनके विशिष्ट कपड़ों की शैली से पहचाने जाते आ रहे हैं, वैसे ही वर्तमान में उन्हें अपने अपनी गाडिओं की चॉइस से पहचाने जा रहे हैं। PM Modi's new car: Mercedes-Maybach S 650 Guard से पहले PM मोदी को लक्ज़री कार की श्रेणी में आने वाली कारों जैसे की, Range Rover Vogue, Toyota Land Cruiser और BMW car, आदि. का इस्तेमाल करते देखा गया है। इन सभी गाडियों की कीमत करोड़ों में है और ये सभी गाड़ियां अपने पैसेंजर की सुरक्षा का ख़ास ख़याल रखती हैं। लेकिन अब PM मोदी की लक्ज़री कार के काफिले में Mercedes-Maybach S 650 Guard भी शामिल हो गई है। PM मोदी की नई कार (PM Modi's new car) सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक PM मोदी की नई कार (PM Modi's new car) Mercedes-Maybach S 650 Guard की गिनती super luxury cars में होती है। PM नरेंद्र मोदी के लिए ख़रीदी इस नई कार की कीमत के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो 12 करोड़ रुपये है। PM मोदी की ये कार एक अत्यधिक सुरक्षात्मक मर्सिडीज मेबैक एस 650 गार्ड (PM Modi's new car: Mercedes Maybach S 650 Guard) है - जो उनके सुरक्षा विवरण में शामिल है, एक चर्चा पैदा कर रही है। मेबैक की कीमत और अन्य अटकलों के बीच, बुधवार को सरकारी सूत्रों ने कहा कि, 'PM मोदी की नई कारें अपग्रेड नहीं हैं, बल्कि नियमित प्रतिस्थापन हैं। क्योंकि, BMW ने पहले उनके लिए इस्तेमाल किए गए मॉडल को बनाना बंद कर दिया था।' आपको बता दूं कि मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड के साथ 'रिप्लेसमेंट' से पहले, PM मोदी एक Range Rover Vogue, Toyota Land Cruiser और BMW का इस्तेमाल कर चुके हैं। PM मोदी की नई कार के बारे में 5 तथ्य 1. मर्सिडीस मेबैक एस 650 गार्ड को दुनिया भर में M.VIP लोगों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कारों के टॉप कारो में से एक कहा जाता है। यह बुलेट प्रूफ और ब्लास्ट प्रूफ दोनों है। आखिरी बार PM मोदी को नई कार (PM Modi's New Car) में यात्रा करते हुए तब देखा गया जब, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नई दिल्ली की दो दिवसीय यात्रा को आए थे। 2. ये कार अपने पैसेंजर्स को 360-डिग्री सुरक्षा प्रदान करने सक्षम है। कार में VR10 का बैलिस्टिक लेवल का सुरक्षा लगी है। और इस कार को मजबूत बॉडी शेल और ग्लास हाउसिंग के साथ बनाया गया है। कार हाय विस्फोटक और सैन्य राइफलों से दागी गई गोलियों का सामना बड़े ही आसानी से कर सकती है। 3. PM मोदी की नई कार (PM Modi's New Car) 5.45 मीटर लंबी है और इसका व्हीलबेस 3.36 मीटर है। इस कार में में 6-लीटर V 12 इंजन है जो 650 हॉर्स पावर (Horse Power) का उत्पादन कर सकता है। कार के दरवाजे एक इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा मॉनिटर होते हैं। कार में 360 डिग्री कैमरा भी लगा है। 4. PM मोदी की कार ऐसी खास सुविधाओं से लैस है जो, गैस हमले जैसे खतरों का सामना कर सकती हैं। ऐसी आपात स्थितियों के दौरान, ऑटोमेटिक पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए ताजी हवा प्रणाली (Fresh Air System) सक्रिय हो जाती है। कार में विशेष रन-फ्लैट टायर (Run-Flat Tyre) भी हैं जो, क्षतिग्रस्त होने या पंक्चर होने की स्थिति में भी काम करना जारी रखेंगे, ताकि जल्दी से अपने पैसेंजर्स को सुरक्षित स्थान पंहुचा सकें। 5. सेल्फ-सीलिंग फ्यूल टैंक (Self-Sealing Fuel Tank) से लैस कार में इनबिल्ट फायर एक्सटिंगुइशर (Inbuilt Fire Extinguisher) भी लगा है। और कार की टॉप स्पीड 160 किमी/ घंटा है।