UP B.ed-बिना बीएड भी बन सकते है इन विषयों के शिक्षक, जाने विस्तार में

Chetnamanch4
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar12 Sep 2021 05:12 PM
bookmark

Breaking News (उत्तर प्रदेश)- शिक्षण के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हाईकोर्ट ने कुछ प्रमुख विषयों के शिक्षकों के लिए बीएड की अनिवार्यता खत्म कर दी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों के पास B.Ed की डिग्री नहीं है वह भी इन शिक्षण पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दरअसल आराधना शुक्ला जो कि माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक हैं ने 24 जुलाई को प्रदेश के कुल 567 संस्कृत विद्यालयों में संविदा शिक्षकों के 1119 रिक्त पदों पर की नियुक्ति के लिए आदेश जारी किया था। यह शिक्षक व्याकरण एवं साहित्य विषयों के हैं। इन शिक्षकों की भर्ती के लिए बीएड की अनिवार्यता रखी गई थी।

जबकि साल 2009 में जारी की गई नियमावली में इस तरह का कोई भी नियम नहीं था। इसी को ध्यान में रखते हुए सुभाष तिवारी एवं अन्य कई लोगों ने मिलकर हाईकोर्ट में अपील की थी। जिसके फल स्वरुप 7 सितंबर को हाईकोर्ट ने उसजिसके फल स्वरुप 7 सितंबर को हाईकोर्ट ने उस पर संशोधन के आदेश दिए थे। इसके पश्चात 8 सितम्बर को एडी डॉ महेंद्र देव ने इसका शुद्ध पत्र जारी किया।

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने बीएड नहीं किया है और शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, उनके लिए यह बेहद बड़ी खुशखबरी है। बिना B.Ed की डिग्री के भी वह साहित्य एवं व्याकरण के संविदा शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगली खबर पढ़ें

Gujarat News: गुजरात के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा

Viajy Rupani
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:27 AM
bookmark

गुजरात में बड़ा राजनीतिक उलटफेर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दिया त्यागपत्र विधानसभा चुनाव से मात्र 15 महीने पहले मुख्यमंत्री का इस्तीफा

अगली खबर पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी ने सरदारधाम भवन का किया उद्घाटन

WhatsApp Image 2021 09 11 at 2.15.29 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:44 PM
bookmark

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का उद्घाटन किया गया। इस भवन से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे ग्रामीण इलाकों की लड़कियों और लड़कों को छात्रावास की सुविधा मुहैया कराने की शुरुआत होगी। पाटीदार समाज की तरफ से विकसित इस कॉम्प्लेक्स में स्टूडेंट्स को उचित दर पर ट्रेनिंग, बोर्डिंग और रहने की सुविधा दी जाएगी।

पीएम मौदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुबह 11 बजे सरदारधाम फेज-II कन्या छात्रावास का भृमी पूजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद को भी शामिल किया गया।

सरदारधाम भवन का लोकार्पण करने के दौरान पीएम मौदी ने बताया कि, '' शुभ काम से पहले हमारे यहां गणेश पूजन की परंपरा चली आ रही है और शौभाग्य से सरदारधाम भवन का श्रीगणेश भी गणेश पूजन के पवित्र त्योहार के अवसर पर की जा रही है।''

विवेकानंद को किया गया याद

पीएम मोदी ने शिकागो वाले विवेकानंद के भाषण को याद करने के वक्त बताया कि आज के ही दिन 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन किया गया था। आज के ही दिन स्वामी विवेकानंद ने वैश्विक मंच पर मौजूद होकर दुनिया को भारत के मानवीय मूल्यों से परिचित करवा दिया था।

आतंकी घटनाओं को किया जाएगा याद

अमेरिका में 20 साल पहले होने वाले 9/11 आतंकी हमले की बरसी का जिक्र करने के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि ‘’आज 11 सितंबर यानी 9/11 है। दुनिया के इतिहास की वो तारीख तारीख जिसे मानवता पर प्रहार के लिए जाना जाता है। लेकिन इसी तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी है। एक सदी पहले ये 11 सितंबर 1893 का वहीं दिन था जिस दिन शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन किया गया था "।