Bahubali Atiq Ahmed : अब बाहुबली अतीक के बेटों की बारी, छोटे बेटे पर 50 हजार का इनाम घोषित

Ateek
Bahubali Atiq Ahmed :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Apr 2022 04:55 PM
bookmark

Bahubali Atiq Ahmed : खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से है। यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर लगे मारपीट और रंगदारी के आरोपों के चलते बीते समय में यूपी पुलिस द्वारा अली पर रखे गए 25 हज़ार रुपये के इनाम की रकम को दोगुना करते हुए 50 हज़ार रुपये कर दिया गया है।

Bahubali Atiq Ahmed

आईजी ने करेली थाना पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर इनाम की रकम को दोगुना किया है। अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर भी 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है। बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली पर हत्या के प्रयास सहित रंगदारी, वसूली के कई आरोप दर्ज हैं। हालिया मामले में अली पर एक व्यापारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप लगे थे, जिसके बाद से वह वांछित चल रहा है।

रंगदारी मांगने का यह मामला पिछले साल दिसंबर महीने का है। अतीक अहमद के जेल में बंद होने के बाद से ऐसी खबरें यकीनन उनकी मुश्किलें बढ़ाएंगी। हालांकि, इसके विपरीत उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों, आरोपियों और बाहुबली की छवि वाले लोगों के खिलाफ शुरू से ही शख्त नज़र आ रही है। आपको बता दें कि अतीक के छोटे बेटे अली के खिलाफ मारपीट और रंगदारी के मामलों के तहत बीते 21 दिसम्‍बर को प्रयागराज के करेली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद से पुलिस को लगातार अली की तलाश है और इसी के चलते उसपर बीते समय में 25 हज़ार रुपये का इनाम रखा गया था और अब दोबारा करेली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर अली पर रखे इनाम की रकम को दोगुना कर 50 हज़ार रुपये कर दिया गया है।

अतीक अहमद के दोनों बेटे इस वक़्त उत्तर पुलिस की रडार में हैं और दोनों दो तलाशने के लिए पुलिस द्वारा इनामी रकम घोषित है। एक ओर जहां अतीक अहमद के छोटे बेटे अली पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है तो वहीं बड़े बेटे उमर पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

अगली खबर पढ़ें

Bank Holiday : आज शाम पांच बजे तक निपटा लें अपने बैंक के सभी काम, क्योंकि...

Statebankofindia
Bank Holiday
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Apr 2022 04:39 PM
bookmark

Bank Holiday April 2022 : यदि आपके बैंक संबंधिक कोई भी कार्य है तो उन सभी कामों को आज शाम के पांच बजे से पहले निपटा लें, क्योंकि इसके बाद आपको परेशानी होगी। यह हम आपको इसलिए कह रहे हैं कि आज के बाद बैंकों में चार दिन का अवकाश हो जाएगा और आपको बैंक लेनदेन करने या किसी अन्य कार्य के लिए चार दिन का इंतजार करना पड़ सकता है।

Bank Holiday April 2022

इस सप्ताह चार दिन बैंक बंद करेंगे 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक बैंकों की छुट्टी है। हालांकि इसमें रविवार की छुट्टी भी शामिल है। वहीं अलग-अलग शहरों में बैंकों की छुट्टी अलग दिन सकती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। आरबीआई साल के शुरुआत में ही बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

आपको बता दें कि 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक बैंकों में चार दिन का सरकारी अवकाश है। 14 अप्रैल को जहां डा. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती है, वहीं महावीर जयंती भी मनाई जाएगी। इसके अलावा बैशाखी, तमिल नववर्ष, बिजू फेस्टिवल और बोहार बिहू उत्सव की वजह बैंक में अवकाश रहेगा।

15 अप्रैल – 15 अप्रैल को इसाई समुदाय का गुड फ्राइडे पर्व है। इसके अलावा 15 अप्रैल से ही बंगाली नववर्ष की भी शुरुआत हो रही है। जिस तरह से हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष प्रथम नवरात्रि से होती है, उसी प्रकार बंगाली नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को होती है, इस लिए इस दिन सरकारी अवकाश रहता है। इसके अलावा 15 अप्रैल को ही हिमाचल दिवस भी है।

16 अप्रैल – 16 अप्रैल को गुवाहाटी में मनाया जाने वाला बोहाग बिहू पर्व है। इस पर्व पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 16 अप्रैल को श्री हनुमान जयंती का अवकाश भी है। जिस वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। 17 अप्रैल – रविवार साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

अगली खबर पढ़ें

UP MLC Election: यूपी एमएलसी चुनाव में भाजपा का दबदबा, सपा की हार, यहां देखें कौन जीता

Yogi.1.1437501
UP mlc election result
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Apr 2022 09:04 PM
bookmark
UP MLC Election: लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर भाजपा ने अधिकतर सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज की है। मतगणना (UP MLC Election) 27 जिलों के मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में सुबह 8 बजे से शुरू हुई। खबर लिखे जाने तक अधिकतर सीटों पर चुनाव परिणाम आ चुके थे। अधिकतर सीटों पर भाजपा की जीत हुई है। वहीं तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी भी जीते हैं। रायबरेली सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह जीत गए हैं। देवरिया-कुशीनगर एमएलसी सीट से सपा प्रत्याशी कफील खान हार गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गढ वाराणसी में भाजपा की हार हुई है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत दर्ज की है। सहारनपुर सीट पर वंदना वर्मा जीती मुजफ्फरनगर सहारनपुर प्राधिकारी स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election) में भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा विजय घोषित हुई है। इस सीट पर भाजपा ने पहली बार जीत हासिल की है। वंदना वर्मा को 3843 मत मिले। सपा प्रत्याशी आरिफ को 842, निर्दलीय सुशील को 11, प्रमोद आर्य को 18 और जाहिद को 6 वोट मिले हैं। 212 मत निरस्त हुए हैं। तीनों जनपद के में हुए चुनाव में कुल 4932 मत पड़े थे जिनमें से 4720 मत वैध पाए गए। चुनाव में भाजपा की वंदना वर्मा ने सपा प्रत्याशी आरिफ को 3001 वोट से पराजित किया है। कानपुर-फतेहपुर सीट पर खिला कमल कानपुर-फतेहपुर सीट पर भी कमल खिला है। यहां भाजपा के अविनाश सिंह को 4600 से अधिक वोट मिले हैं, जबकि सपा के दिलीप सिंह कल्लू यादव को मात्र 250 वोट प्राप्त हुए हैं। गोरखपुर महराजगंज सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है। यहां भाजपा प्रत्याशी सीपी चंद विजयी घोषित हुए हैं। बस्ती-सिद्धार्थनगर विधान परिषद चुनाव में भाजपा को जीत मिली है। भाजपा के सुभाष यदुवंश को 5267 वोट मिले हैं। वहीं, सपा के संतोष यादव सन्नी को 887 मत प्राप्त हुए। सुभाष यदुवंश ने 4280 वोटों से जीत दर्ज की है। सीतापुर में भी कमल खिला है। यहां समाजवादी पार्टी को बुरी तरह हार मिली है। भाजपा के पवन सिंह ने जीत दर्ज की है। 3762 मत पाकर भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह एमएलसी पद का चुनाव जीत गए हैं। सपा प्रत्याशी को मात्र 61 मत मिले हैं, जबकि 42 मत अवैध पाए गए। फैज़ाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। यहां भाजपा के हरिओम पांडेय ने 2724 वोट प्राप्त किए और सपा के हीरालाल को 1044 मत मिले हैं। देवरिया-कुशीनगर एमएलसी सीट (UP MLC Election) पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर रतनपाल सिंह को 4255 वोट मिले। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ कफील खान को 1031वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ रतन पाल सिंह 3224 मतों से विजयी घोषित। जौनपुर में लगातार दूसरी बार बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी बने हैं। उन्हें 3130 मत मिले हैं। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी बृजेश को इस बार भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था। वहीं, सपा के डॉ मनोज कुमार यादव को कुल 772 मत मिले हैं। मेरठ में भाजपा के धर्मेंद्र भारद्वाज ने एमएलसी के चुनाव में जीत हासिल की है। धर्मेंद्र भारद्वाज को 3708 वोट मिले वहीं कैंसिल वोटों की संख्या 119 रही। जिले में कुल 4040 वोट पड़े थे। गठबंधन से सुनील रोहटा को 227 वोटों के साथ संतोष करना पड़ा। आगरा फिरोजाबाद एमएलसी सीट पर भाजपा के शिवहरे जीते भाजपा के विजय शिवहरे 3266 वोट से सपा के दिलीप सिंह को हराकर आगरा फिरोजबाद एलएलसी चुनाव जीत गए हैं। सपा के डॉ दिलीप सिंह को 205 वोट प्राप्त हुए हैं। प्रथम वरीयता के 1871 मत जीत के लिए विजयी प्रत्याशी को चाहिए थे। डीएम प्रभु एन सिंह के मुताबिक भाजपा को कुल 3471 मिले हैं। निर्दलीय हसनूराम अंबेडकरी को 12, प्रवीण कुमार को 30 और विमल कुमार को 22 वोट मिले हैं। रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह एमएलसी चुनाव में दो हजार से ज्यादा मतों से जीत गए हैं। प्रतिद्वंदी एवं सपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव को करारी शिकस्त मिली है। भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के विजयी होने की घोषणा होना बाकी है। Farmers protest: दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर से प्रभावित किसान रेलवे ट्रेक पर लेटे वाराणसी में निर्दल उम्मीदवार जीतीं एमएलसी चुनाव में सभी चरणों की मतगणना पूरी हो गई। प्रथम चरण में 2400 वोटो की गिनती हुई है। 2058 वोट पाकर चर्चित एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह आगे रही। वहीं आखिरी चरण में अन्नपूर्णा सिंह 4234 मत पाकर जीत गईं। कुल 4949 में 4876 वोट इस चुनाव में पड़े हैं। गाजीपुर में भाजपा की प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल विजयी भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल चुनाव जीत गए हैं। काउंटिंग हाल से बाहर आए सपा प्रत्याशी मदन यादव ने बताया कि उन्हें कुल 631 मत मिले हैं। कुल 3097 पड़े थे। इसमें 80 मत अवैध रहे। चंचल को कुल 2386 मत मिले हैं। आजमगढ़ में निर्दलीय की जीत मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी चुनाव-2022) के चुनाव में भाजपा के बागी प्रत्याशी और एमएलसी यशंवत सिंह के पुत्र निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशू 4076 मत पाकर विजयी हुए। जबकि भाजपा के अरुणकांत यादव को 1262 और सपा के राकेश कुमार यादव को 356 मत मिले हैं। निर्दलीय अंबरीश को मात्र 13 और सिकंदर कुशवाहा को तीन मत ही प्राप्त हो सके।