Sabarimala Temple : बीसीएएस ने सबरीमला के तीर्थयात्रियों को नारियल ले जाने की अनुमति दी

Sabarimala Temple :
अधिकारी ने कि सबरीमला तीर्थयात्रा के तौर पर पूजा के लिए नारियल को सीमित अवधि के लिए केबिन में रखने वाले सामान में ले जाने की अनुमति दी गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में अतिरिक्त सुरक्षा कदम उठाए गए हैं। मौजूदा नियमों के तहत नारियल को इस आधार पर केबिन में ले जाने की अनुमति नहीं है कि वे ज्वलनशील होते हैं। सबरीमला में भगवान अयप्पा का मंदिर दो महीने चलने वाली तीर्थयात्रा के लिए 16 नवंबर को खुल गया। वार्षिक मंडलम-मकारविलाक्कू तीर्थयात्रा 17 नवंबर को शुरू हुई तथा 20 जनवरी तक चलेगी।अगली खबर पढ़ें
Sabarimala Temple :
अधिकारी ने कि सबरीमला तीर्थयात्रा के तौर पर पूजा के लिए नारियल को सीमित अवधि के लिए केबिन में रखने वाले सामान में ले जाने की अनुमति दी गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में अतिरिक्त सुरक्षा कदम उठाए गए हैं। मौजूदा नियमों के तहत नारियल को इस आधार पर केबिन में ले जाने की अनुमति नहीं है कि वे ज्वलनशील होते हैं। सबरीमला में भगवान अयप्पा का मंदिर दो महीने चलने वाली तीर्थयात्रा के लिए 16 नवंबर को खुल गया। वार्षिक मंडलम-मकारविलाक्कू तीर्थयात्रा 17 नवंबर को शुरू हुई तथा 20 जनवरी तक चलेगी।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







