Gujrat News : बेटी की आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने का विरोध करने पर बीएसएफ जवान की हत्या

Jawan ki hatya
BSF jawan killed for protesting against airing objectionable video of daughter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Dec 2022 04:43 PM
bookmark
खेड़ा (गुजरात)। गुजरात के खेड़ा जिले में एक परिवार के सात सदस्यों ने अपनी नाबालिग बेटी की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का विरोध करने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 42 वर्षीय जवान की कथित रूप से हत्या कर दी।

Gujrat News

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बीएसएफ जवान अपनी नाबालिग बेटी की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का विरोध करने के लिए आरोपियों के घर गया था। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे हुई और सात आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Income Tax सरकार ने दी बड़ी राहत, टैक्स छूट का ऐलान!

बीएसएफ जवान मेलाजी वाघेला, उसकी पत्नी और बेटा जिले के नडियाद तालुक के चकलासी गांव में दिनेश जादव के घर गए थे। वे वाघेला की बेटी की आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित किए जाने को लेकर विरोध जताने के लिए उनके घर गए थे। पीड़ित परिवार ने दावा किया कि जादव के बेटे ने उनकी बेटी की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित की। नडियाद के पुलिस उपाधीक्षक वीआर बाजपेयी ने पत्रकारों से कहा कि इस मुद्दे पर तीखी बहस होने के बाद जादव और उनके परिवार के छह अन्य सदस्यों ने वाघेला तथा उनके परिवार पर डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया। उन्होंने बताया कि वाघेला को सिर तथा शरीर के अन्य अंगों पर चोटें आयीं तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। उसके बेटे नवदीप को भी सिर पर गहरी चोटें आयीं तथा उसकी पत्नी भी जख्मी हो गयी।

UP Political News : उत्तर प्रदेश में हर शुक्रवार को लगेगी ग्राम चौपाल, वाराणसी से होगी शुरुआत : केशव प्रसाद मौर्य

Gujrat News

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान करना) और 143 (गैरकानूनी रूप से एकत्रित) होने के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी। उन्होंने बताया कि सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम सबूत एकत्रित कर रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब वाघेला मेहसाणा में अंबासन से राजस्थान के बाड़मेर में अपने तबादले से पहले छुट्टी पर परिवार से मिलने आया था।
अगली खबर पढ़ें

Income Tax सरकार ने दी बड़ी राहत, टैक्स छूट का ऐलान!

04 22
Income Tax
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:15 PM
bookmark
Income Tax: इनकम टैक्स सभी के लिए एक जरूरी टैक्स है। मध्यम वर्गीय से लेकर के उच्च वर्गीय तक सभी लोगों के लिए यह टैक्स खास है, लेकिन अब सरकार इनकम टैक्स भरने वालों को बड़ी राहत देने जा रही है। टैक्सपेयर्स को छूट में बड़ी राहत देने का फैसला लिया गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से इसका नया आदेश जारी कर दिया गया है।

Income Tax

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने हाल ही में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए टैक्स में छूट का नया आदेश जारी कर दिया है। इस नए आदेश के मुताबिक, अब से टैक्सपेयर्स को इलाज के लिए मिलने वाली राशि पर लगने वाले इनकम टैक्स में छूट का फायदा मिलेगा। यानी कि आपको इस राशि पर टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा। आपको बता दें इनकम टैक्स विभाग टैक्सपेयर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बीच-बीच में नियमों में बदलाव करता रहता है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। CBDT ने हाल ही में नई शर्तों और कोरोना के इलाज पर होने वाले खर्च पर इनकम टैक्स छूट के लिए एक फॉर्म भी जारी कर दिया था। 5 अगस्त 2022 की अधिसूचना के मुताबिक, अब से आपको अपने नियोक्ता को कुछ डॉक्युमेंट्स के साथ में इनकम टैक्स विभाग को एक फॉर्म जमा करन होगा, जिसमें नियोक्ता या फिर रिश्तेदारों से कोरोना के इलाज के लिए प्राप्त राशि पर टैक्स छूट का दावा किया जा सकता है। इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग ने लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए टैक्स छूट में लगने वाले फॉर्म को डिजिटल कर दिया था, जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और न ही ऑफिसों के चक्कर काटने पड़े।

Arunachal Pradesh : अरुणाचल बंद से ईटानगर में जनजीवन प्रभावित

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Arunachal Pradesh : अरुणाचल बंद से ईटानगर में जनजीवन प्रभावित

03 19
Arunachal Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:06 AM
bookmark
Arunachal Pradesh: ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में मंगलवार को एक छात्र संघ द्वारा आहूत बंद के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। छात्र संघ ने प्रश्नपत्र लीक मामले में अपनी मांगें पूरी कराने और राज्य सरकार की ‘विफलता’ के खिलाफ सुबह से शाम तक के बंद का आह्वान किया है।

Arunachal Pradesh

सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंक और शैक्षणिक संस्थान बंद रहने के साथ ही निजी एवं सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहे। सुबह सड़कों पर सिर्फ मजिस्ट्रेट और सुरक्षाकर्मियों के वाहन ही नजर आए। राजधानी के उपायुक्त तलो पोटोम ने कहा कि राजधानी प्रशासन ने बंद को अवैध करार दिया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ‘ऑल न्यिशी स्टूडेंट्स यूनियन’ (एएनएसयू) ने सुबह पांच बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। एएनएसयू ने प्रश्नपत्र लीक मामले में अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री पेमा खांडू को एक ज्ञापन सौंपा था। अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने का मामला अभ्यर्थी ग्यामार पाडुंग के इस संबंध में 29 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद सामने आया। इस साल 26 और 27 अगस्त को हुई इस परीक्षा में 400 से अधिक अभ्यर्थी बैठे थे। राज्य सरकार ने अक्टूबर में मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी थी।

UP News : ताज आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, मेरठ के अधिकारी समेत तीन की मौत

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।