Career Update: DRDO Jobs के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

IMG 20210909 125800
भारत की बड़ी कामयाबी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:57 PM
bookmark

बेंगलुरु में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (DRDO) ने 20 जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पद की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की घोषणा कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो 1 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

CABS DRDO भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि;-

इसके लिए 1 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे।

CABS DRDO में रिक्त पदों की भर्ती के लिए विवरण;-

इसमें रिक्त पद  कुछ इस तरह से है

1. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 09

2. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग -01

3. मैकेनिकल इंजीनियरिंग -03

4.  एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग -02

5. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- 05

CABS DRDO में भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता;-

इसमें उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग डिग्री का होना अनिवार्य है। योग्य उम्मीदवार का बीई या बीटेक में फर्स्ट डिवीज़न से पास होना अनिवार्य है। इसके साथ उम्मीदवार का गेट स्कोर भी अनिवार्य है। एमई या एमटेक भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण। इस भर्ती के आवेदन के लिए केवल GATE 2021 व GATE 2020 ही मान्य होंगे।

CABS DRDO की भर्ती के लिए चयन की प्रक्रिया;-

इसमें उम्मीदवार को उनके GATE स्कोर के हिसाब से चुना जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार द्वारा ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट में प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार ऑनलाइन तरीके से संपन्न कराया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार को अंतिम चयन सूची का इंतज़ार करना होगा। अंतिम सूची को DRDO की ऑफिसियल वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है।

CABS DRDO की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया;-

अगर उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र विधिवत भर लेता है तो फिर वो अपने आवेदन पत्र को jrf.rectt@cabs.drdo ईमेल आईडी पर भेज सकता है। इसके बाद आवेदन पत्र को DRDO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर है।

अगली खबर पढ़ें

Supreme Court: अंतरजातीय विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पुरुष को दी सुरक्षा

WhatsApp Image 2021 09 09 at 12.59.54 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Sep 2021 01:05 PM
bookmark

नई दिल्ली: भारत में अंतरजातीय विवाह के मामलों को अकसर खबरें आती रहती हैं। इसको लेकर न्यायालय में यचिकाएं होती हैं। भारत में मौजूदा हालात की बात करें तो सुप्रीम कोर्ट में कई मामले पर फैसला किया जाता है जिसको लेकर हर कोई अपेक्षा करता है कि इंसाफ मिल सके। इसी से संबंधित सुप्रीम कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है जिनपर आरोप है कि महिला का अपहरण किया था। मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने आरोपी से अपने माता पिता की रज़ामंदी के बगैर उनसे शादी की। जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस अभय एस. ओका की ने इस फैसले पर सुनवाई करते हुए बताया कि गिरफ्तार से पहले ज़मानत दिए जाने को लेकर आरोपित व्यक्ति द्वारा अप्रैल 2021 में याचिका दायर की गई थी जो कि भी तक लंबित है। उन्होंने तमाम कोशिश किया लेकिन अभी तक याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई है।

पीठ ने आगे बताया कि गिरफ्तारी से पहले जमानत कराने के लिए अगर याचिका हाईकोर्ट में लंबित रहती है तो इसमें संविधान की अनुच्छेद 32 लागू हो जाती है जिसके मुताबिक याचिका मं हस्तक्षेप करने का कोई मौका नहीं है हालांकि लड़की के परिवार ने इसको लेकर अभी कोई निजी टिप्पणी नहीं की है। पीठ ने आगे कहा कि हमारे पास संज्ञान में लाए गए तथ्यों के आधार पर ज़ाहिर होता है कि याचिकाकर्ता एक और दो ने ने शादी कर ली है और इससे संबंधित दस्तावेज रिकाॅर्ड में मौजूद है। इस मामले के जमा किए गए अजीबोगरीब तथ्यों, परिस्थितियों और रिकार्ड में मौजूद दस्तावेज से मिली जानकारी को ध्यान देते हुए, उसकी राय है कि इस हालात में इस अदालत द्वारा व्यक्ति पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

पीठ ने फैसले में जानकारी दिया कि हमारा निर्देश है कि याचिकाकर्ता संख्या दो को आईपीसी में मौजूदा धारा धारा-365 के अनुसार दर्जा प्राथमिका के संदर्भ में तीन महीने के समय में गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। हमारा कोर्ट से अनुरोध है कि वह गिरफ्तारी से पहले जमानत के लिए आवेदन प्रक्रिया पर कम समय में सुनवाई के लिए विचार करना शुरु करें। अदालत एक महिला और उसके पति द्वारा दायर की गई याचिका सुनवाई की जिसमें कहा गया कि दोनों बालिग है और 8 दिसंबर 2020 को शादी की है। ये अंतरजातीय विवाह है जिसके चलते माता पिता ने इनको स्वाकार्य नहीं किया है।

अगली खबर पढ़ें

Govt Job:18 सितंबर तक मिधानी में निकली भर्तियों के लिए करें आवेदन

IMG 20210908 161259 e1706006504485
Rajasthan Govt Job
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Sep 2021 04:34 PM
bookmark

जो भी अभ्यर्थी किसी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं, उन लोगों के लिए रोजगार के दरवाजे अब खुल गए हैं। मिश्र धातु निगम लिमिटेड यानी मिधानी ने एक अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें 64 पदों पर भर्ती को लेकर बात कही गई है। मिधानी के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है और जो भी इच्छुक अभ्यर्थी हैं वो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  इसके लिए अभ्यर्थी 18 सितंबर 2021 या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं।

मिधानी में निकली भर्तियों में पदों का विवरण कुछ इस प्रकार से है-

1. जूनियर असिस्टेंट-10

2. जूनियर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर-06

3. जूनियर ऑपरेटिव ट्रेनी -25

4. क्रेन ऑपरेटर-01

5. लैडल मैन-01

6. ऑपरेटर हाइड्रोलिक प्रेस-01

7. चार्जर ऑपरेटर-01

8. रीफ्रक्टोरी मेसन-02

9. सीनियर ऑपरेटिव ट्रेनी -15

10. वॉकिंग/रोलर फर्नेस ऑपरेटर-01

11. हॉट/कोल्ड लेवलियर ऑपरेटर-01

मिधानी में विभिन्न पदों पर भर्ती होने के लिए योग्यता का विवरण-

1. एसओपी लैब टेक्नीशियन- इसके लिए उम्मीदवार का धातुकर्म में 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा या फिर 60 प्रतिशत अंकों के साथ रसायन विज्ञान या भौतिक विज्ञान से बीएससी होना अनिवार्य है। साथ ही 2 साल का एक्सपीरियंस होल्डर भी होना चाहिए।

2. सीनियर ऑपरेटिव ट्रेनी मैकेनिकल/ पिकलिंग- इस पद के लिए उम्मीदवार का 60 प्रतिशत अंकों के साथ केमिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ 2 साल का इंडस्ट्रियल एक्सपीरियंस होना भी अनिवार्य है।

बाकी पदों के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसे देख सकते हैं।

मिधानी में विभिन्न पदों के लिए आवेदन कैसे करें-

जो भी उम्मीदवार मिधानी द्वारा जारी किए गए रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो सभी www.midhaniindia.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Attachments area