Ind Vs SA Women T20: अमनजोत ने किया पदार्पण, ऑलराउंडर दीप्ति ने भारत को दक्षिण अफ्रीका पर जीत दिलाई




हरियाणा के मिनिस्टर से लेकर WFI के अध्यक्ष तक पर गंभीर आरोप लगे, लेकिन ना इस्तीफ़े हुए, ना कार्रवाई। देश की महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के मसले पर इनकी पार्टी और सरकार अपने नेताओं को बचाने में लगी हैं। ये बेहद शर्मनाक है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2023
हरियाणा के मिनिस्टर से लेकर WFI के अध्यक्ष तक पर गंभीर आरोप लगे, लेकिन ना इस्तीफ़े हुए, ना कार्रवाई। देश की महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के मसले पर इनकी पार्टी और सरकार अपने नेताओं को बचाने में लगी हैं। ये बेहद शर्मनाक है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2023

Wrestlers Protest Against WFI : नई दिल्ली। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह व देश केे कई बड़े पहलवानों के बीच छिड़ा दंगल लगातार बड़ा होता जा रहा है। इस मामले में अब जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ को भी शिकायत भेजकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए हैं। धरना दे रहे पहलवान बृजभूषण शरण के इस्तीफे पर अड़े हुए हैं। वहीं बृजभूषण किसी भी हाल में पहलवानों के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं।
पहलवानों के एक दल ने खेल मंत्रालय के अधिकारियों से मिलकर बृजभूषण को हटाने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं आज 4.00 बजे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में बृजभूषण शरण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पहलवानों का धरना आज तीसरे दिन भी जंतर-मंतर पर जारी रहा।
भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मैं आज यहां पहलवानों से मिलने आया हूं और सभी के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। पहलवानों के धरने को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी अपना समर्थन दिया है।
मुंह खोला तो आ जाएगी सुनामी : बृजभूषण
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण आज 4.00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बृजभूषण ने ट्वीट कर कहा है कि इस कॉन्फ्रेंस में वे उनके खिलाफ हो रही साजिश का पर्दाफाश करेंगे। मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण सिंह शरण ने कहा कि मेरी अभी तक किसी से बात नहीं हुई है और न ही मैं कोई इस्तीफा देने वाला हूं। मैं किसी की दया पर अध्यक्ष नहीं बना हूं। अगर मैंने मुंह खोला तो सुनामी आ जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके समर्थन में भी कई खिलाड़ी हैं। हरियाणा से 300 पहलवान उनके समर्थन में आए हैं।
Wrestlers Protest Against WFI : नई दिल्ली। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह व देश केे कई बड़े पहलवानों के बीच छिड़ा दंगल लगातार बड़ा होता जा रहा है। इस मामले में अब जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ को भी शिकायत भेजकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए हैं। धरना दे रहे पहलवान बृजभूषण शरण के इस्तीफे पर अड़े हुए हैं। वहीं बृजभूषण किसी भी हाल में पहलवानों के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं।
पहलवानों के एक दल ने खेल मंत्रालय के अधिकारियों से मिलकर बृजभूषण को हटाने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं आज 4.00 बजे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में बृजभूषण शरण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पहलवानों का धरना आज तीसरे दिन भी जंतर-मंतर पर जारी रहा।
भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मैं आज यहां पहलवानों से मिलने आया हूं और सभी के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। पहलवानों के धरने को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी अपना समर्थन दिया है।
मुंह खोला तो आ जाएगी सुनामी : बृजभूषण
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण आज 4.00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बृजभूषण ने ट्वीट कर कहा है कि इस कॉन्फ्रेंस में वे उनके खिलाफ हो रही साजिश का पर्दाफाश करेंगे। मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण सिंह शरण ने कहा कि मेरी अभी तक किसी से बात नहीं हुई है और न ही मैं कोई इस्तीफा देने वाला हूं। मैं किसी की दया पर अध्यक्ष नहीं बना हूं। अगर मैंने मुंह खोला तो सुनामी आ जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके समर्थन में भी कई खिलाड़ी हैं। हरियाणा से 300 पहलवान उनके समर्थन में आए हैं।