BCCI : मुंबई टी20 फिक्सिंग मामला: BCCI ने मालिक पर गिराई गाज

BCCI 2
BCCI
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:12 PM
bookmark

BCCI : मुंबई टी20 लीग में सोबो सुपरसोनिक्स के पूर्व सह-मालिक, गुरमीत सिंह भामराह को मैच फिक्सिंग के आरोप में बीसीसीआई ने बैन कर दिया है। आइए जानते हैं इस मामले के बारे में विस्तार से:

1. फिक्सिंग के आरोप और बैन का कारण

  • गुरमीत सिंह भामराह, जो पहले मुंबई टी20 लीग की सोबो सुपरसोनिक्स फ्रेंचाइजी के सह-मालिक थे, पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे।

  • उन्होंने 2019 में खेले गए टूर्नामेंट के दौरान कुछ खिलाड़ियों से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था।

  • बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने इन आरोपों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए गुरमीत सिंह भामराह को बैन कर दिया।

2. खिलाड़ियों से संपर्क करने का मामला

  • भामराह ने धवल कुलकर्णी और भाविन ठक्कर से फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था।

  • इस संबंध में बीसीसीआई की एसीयू ने जांच की और पाया कि भामराह के कहने पर सोनू वासन नाम के व्यक्ति ने भाविन ठक्कर से संपर्क किया था और उन्हें पैसे और अन्य लाभ की पेशकश की थी।

3. बैन की अवधि का नहीं हुआ खुलासा

  • बीसीसीआई ने गुरमीत सिंह भामराह पर लगे बैन की अवधि को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।

  • बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति पर फिक्सिंग का आरोप सिद्ध होता है, तो उसे कम से कम 5 साल और अधिकतम आजीवन बैन किया जा सकता है।

4. अनुच्छेद 4 और 5 के तहत कार्रवाई

  • बीसीसीआई की एसीयू ने इस मामले में अनुच्छेद 4 और अनुच्छेद 5 के तहत गुरमीत सिंह भामराह के खिलाफ उचित कार्रवाई की सिफारिश की थी।

  • इन अनुच्छेदों के तहत दोषी व्यक्ति को पांच साल से लेकर आजीवन बैन तक की सजा हो सकती है।

5. धवल कुलकर्णी का करियर

  • धवल कुलकर्णी भारतीय क्रिकेट टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे, जिन्होंने 2014 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।

  • कुलकर्णी ने 12 वनडे मैचों में 19 विकेट लिए थे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3 विकेट चटकाए थे।

  • उनका करियर भी मैच फिक्सिंग के इस मामले में प्रभावित हुआ है, लेकिन एसीयू ने उनका बयान दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।  BCCI :

 

National News : हमारे आदर्श इस्लाम विरोधी नहीं थे – राजनाथ सिंह 

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Cricket : कौन होगी आठवीं टीम? महिला वर्ल्ड कप की आखिरी जंग जारी

Cricket 19
Cricket
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:29 AM
bookmark

Cricket : भारत में होने जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए अब तक 7 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि आखिरी स्थान के लिए अभी भी तीन टीमों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है।

 अब तक किन-किन टीमों ने किया क्वालीफाई?

  1. भारत (मेजबान देश होने के कारण सीधी एंट्री)

  2. ऑस्ट्रेलिया

  3. इंग्लैंड

  4. न्यूजीलैंड

  5. साउथ अफ्रीका

  6. श्रीलंका

  7. पाकिस्तान (वर्ल्ड कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन कर)

 एकमात्र बचा हुआ स्थान - कौन मारेगा बाज़ी?

1. बांग्लादेश महिला टीम - सबसे प्रबल दावेदार

  • बांग्लादेश ने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज कर, वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अपनी स्थिति मजबूत की

  • नेट रन रेट: +1.033

  • अगला मैच: 19 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ

  • अगर जीतती है, तो बिना किसी गणना के सीधा वर्ल्ड कप टिकट पक्का

2. स्कॉटलैंड महिला टीम - उम्मीद अब भी बाकी

  • 4 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर

  • नेट रन रेट: +0.136

  • अगला रोमांचक मुकाबला: 18 अप्रैल को आयरलैंड से भिड़ेगा स्कॉटलैंड!

  • स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से जीतना होगा और बांग्लादेश की हार की उम्मीद करनी होगी

3. वेस्टइंडीज महिला टीम - समीकरण थोड़ा मुश्किल

  • स्कॉटलैंड के बराबर 4 अंक

  • नेट रन रेट: +0.283 (बेहतर NRR के बावजूद चौथे स्थान पर)

  • अगला मैच: 19 अप्रैल को थाईलैंड के खिलाफ

  • अगर बांग्लादेश हारती है और वेस्टइंडीज जीतती है, तो रन रेट के आधार पर मौका बन सकता है

 कौन-कौन से मैच होंगे निर्णायक?

  1. 18 अप्रैल: स्कॉटलैंड vs आयरलैंड

  2. 19 अप्रैल: बांग्लादेश vs पाकिस्तान

  3. 19 अप्रैल: वेस्टइंडीज vs थाईलैंड

इन तीन मुकाबलों के बाद ही तय होगा, कौन सी टीम महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खेलेगी।

 महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025: भारत के लिए एक सुनहरा मौका

  • भारत में होने वाला यह वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक मोड़ साबित हो सकता है।

  • घरेलू मैदान और दर्शकों की ऊर्जा भारतीय महिला टीम के लिए बड़ा सहारा बन सकती है।     Cricket :

 

National News : मुर्शिदाबाद हिंसा पर विवाद: भारत-बांग्लादेश आमने-सामने

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Cricket : डेब्यू में ही छा गए थे राहुल, बना दिया था अनमोल रिकॉर्ड

Cricket 18
Cricket
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:22 PM
bookmark

Cricket : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने शांत स्वभाव और क्लासिक बल्लेबाज़ी तकनीक के लिए मशहूर राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई अहम मुकाम हासिल किए हैं। लेकिन उनका वनडे डेब्यू अब भी खास बना हुआ है—एक ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक अटूट है।

 1. जन्म और प्रारंभिक जीवन

  • जन्म: 18 अप्रैल 1992 को बैंगलोर, कर्नाटक में हुआ।

  • शुरुआत: बचपन से क्रिकेट में रुचि रखने वाले राहुल का साल 2010 में भारतीय अंडर-19 टीम में चयन हुआ और उन्होंने उसी साल U19 वर्ल्ड कप भी खेला।        Cricket

 2. घरेलू क्रिकेट में धमाल

  • 2013-14 के रणजी ट्रॉफी सीजन में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 1033 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल थे।

  • इस प्रदर्शन के बाद वह IPL टीमों की नजर में आए और RCB ने उन्हें टीम में शामिल किया। बाद में वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भी शामिल हुए।        Cricket

 3. वनडे डेब्यू पर रचा इतिहास

  • साल 2016 में केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया।

  • अपने पहले ही मैच में शतक (100 रन नाबाद, 115 गेंदों में) जड़ दिया और बन गए:

    भारत के पहले खिलाड़ी, जिन्होंने वनडे डेब्यू पर शतक लगाया।

  • इस रिकॉर्ड को अब तक कोई दूसरा भारतीय नहीं तोड़ पाया है, अधिकतम बराबरी ही की जा सकती है।

 4. तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन

  • टेस्ट: 58 मैच – 3257 रन

  • वनडे: 85 मैच – 3043 रन

  • T20I: 72 मैच – 2265 रन

  • अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 शतक उनके नाम हैं।

 5. बड़े टूर्नामेंटों में योगदान

  • केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

  • उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में कई बार भारत को मजबूत स्थिति में पहुँचाया है।

 6. आईपीएल में भी कायम जलवा

  • राहुल ने अब तक 137 IPL मैचों में 4921 रन बनाए हैं।

  • उनके नाम IPL में 4 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं।

  • मौजूदा सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं, जिन्होंने उन्हें ₹14 करोड़ में खरीदा है।      Cricket :

 

Maharashtra : हिंदी पर सियासत गरम, राज ठाकरे ने दी संघर्ष की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।