Pak Vs NZ: पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता मुकाबला, न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में बनाई जगह

Australia T20 World Cup Cricket
Pic Source: Hindustan Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Nov 2022 10:47 PM
bookmark
Pak Vs NZ: पाकिस्तान ने 7 विकेट से मैच जीतकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना लिया है। वहीं इस मैच में बाबर आजम और रिजवान ने शानदार ओपनिंग साझेदारी बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बना लिया था। वहीं कप्तान विलियमसन ने शानदार 46 रन की पारी खेल लिया था। इस मुकाबले में मिचेल ने 53 रन की पारी खेल लिया था।

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने किया कमाल

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं न्यूजीलैंड टीम को 152 रन पर सीमित कर दिया था। इस मैच में देखा जाए तो शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिया है। इसके साथ मोहम्मद नवाज ने 1 विकेट हासिल किया था। ये मैच में काफी सटीक गेंदबाजी किया जिसकी वजह से कीवी टीम के बल्लेबाज अधिक स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सके।

बाबर आजम ने लगाया शानदार अर्धशतक

पाकिस्तान के कप्तान शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 रन की पारी खेली थी। इस मैच में देखा जाए तो बाबर आजम और रिजवान ने 105 रन की साझेदारी बनाने में कामयाबी हासिल किया था। इसके साथ रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन की पारी खेली थी।

कल खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल

कल भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी 20 विश्व कप का मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में जो भी मैच जीतेगी 13 नवंबर को फाइनल में पहुंच जाएगी। आस्ट्रेलिया के मैदान में बाउंस काफी अधिक देखने को मिल रहा था। सुपर 12 मुकाबलों के आखिरी दिन देखा जाए तो 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया था। इसमें उनकी तकदीर का भी बड़ा रोल देखने को मिला था, क्योंकि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह। न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।
अगली खबर पढ़ें

Sania Mirza- सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच बढ़ने लगी है दूरियां, क्या दोनो में होने वाला है तलाक

Picsart 22 11 08 14 23 15 498
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Nov 2022 07:58 PM
bookmark
Sania Mirza and Shoeb Malik- भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के रिश्ते के बीच शादी के 12 सालों बाद आ रही है दूरियां। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को दिया है धोखा और दोनों रह रहे हैं अलग।

12 साल पहले एक हुए थे सानिया और शोएब -

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक (Sania Mirza and Shoeb Malik) की मुलाकात साल 2004-2005 में हुई थी। हालांकि उस समय इन दोनों के बीच ज्यादा बातचीत शुरू नहीं हुई। इसके बाद 2009-10 में सानिया टेनिस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया गई हुई थी, उसी समय शोएब भी पाकिस्तान की टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया टूर पर थे। इस टूर के दौरान ही सानिया और शोएब के मुलाकातों का सिलसिला बड़ा और दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी। 5 महीने तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद अप्रैल 2010 में इन्होंने शादी का फैसला लिया। शोएब मलिक पहले से शादीशुदा थे। शोएब और सानिया की शादी के दौरान उनकी पहली पत्नी ने काफी बवाल भी किया था। आखिरकार पहली पत्नी को तलाक देने के बाद 12 अप्रैल 2010 को सानिया और शोएब ने हैदराबाद में शादी की। इसके बाद लाहौर में इनकी एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी रखी गई। शादी के 10 सालों बाद साल 2020 में इनके बेटे इजहान का जन्म हुआ।

शादी के 12 साल बाद खतरे में है इनका रिश्ता -

शादी के 12 साल बाद अब इनके रिलेशनशिप में खटास की खबरें सामने आ रही है। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक एक दूसरे से अलग अलग रह रहे हैं और इस कोशिश में हैं कि इनके बच्चे को मां-बाप का बराबर प्यार मिल सके। इसके साथ ही सानिया मिर्जा (Sania Mirza Social Media Post) के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट भी इस बात का बयां कर रहे हैं कि सानिया और शोएब के रिश्ते में कुछ ना कुछ मनमुटाव चल रहा है। अपने इंस्टाग्राम पर सानिया मिर्जा ने लेटेस्ट स्टोरी डाली है कि- "व्हेयर डू ब्रोकन हार्ट गो टू फाइंड अल्लाह" जिसका मतलब है "टूटे हुए दिल कहां जाते हैं खुदा को खोजने के लिए"। इस पोस्ट से कहीं ना कहीं यह साफ जाहिर हो रहा है कि सानिया मिर्जा का दिल टूटा है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि शोएब और सानिया तलाक की तैयारियों में लगे हुए हैं। हालांकि इन दोनों की तरफ से अभी इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Noida News : नोएडा के आसमान पर छाए स्मॉग के कारण ट्विन टॉवर के मलबे को हटाने का काम रुका
अगली खबर पढ़ें

T20 World Cup: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया, टाॅप पर पहुंचकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

ANI 20221102352 0 1667729080649
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Nov 2022 11:04 PM
bookmark
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने जिमबाब्वे को 71 रन से हरा दिया है। वहीं इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है और टाॅप पर बनी हुई है। रविवार को आखिरी लीग मैच के दौरान भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से करारी शिकस्त दिया है। अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को एडिलेड में मुकाबला खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने का फैसला कर लिया था। 20 ओवर में 5 विकेट खोकर भारत ने 186 रन का स्कोर बना लिया था। सूर्यकुमार यादव ने 25 बॉल में 61 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 244 तक पहुंच गया था। इस दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाने में कामयाब हुए थे। केएल राहुल ने भी 35 बॉल में 51 रन की शानदार पारी खेली। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट शॉन विलियम्स ने प्राप्त किया था। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो चुकी थी। अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल कर लिया था ।हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट्स हासिल किया था। भारत ने ग्रुप-2 में अपने 5 में से 4 मुकाबले जीते और 8 अंक लेने के साथ नंबर-1 पर पहुंच चुकी है। इस ग्रुप से क्वालिफाई करने वाली दूसरे टीम पाकिस्तान बन चुकी है। उसके 5 मैच में 6 अंक हैं। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड पहले और इंग्लैंड ने दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

इंग्लैंज के साथ भारत का होगा मुकाबला 

अगला मुकाबला भारत का इंग्लैंड का भारत के साथ होने जा रहा है। वहीं आज भारत ने मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया है।