Political News: भाजपा ने एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी पर किया बड़ा हमला

Bjp 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Sep 2021 12:34 PM
bookmark

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राजनीतिक दल एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिए हैं।यूपी में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी की सक्रियता को लेकर राजनीतिक दलों का आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। भाजपा ने औवैसी पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें राजनीति का वायरस करार दिया है।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तरप्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह ने आवैसी के यूपी दौरे और उनके 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्हें राजनीति का वायरस करार देते हुए कहा कि ऐसे वायरस को रोकने के लिए भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा वैक्सीन की तरह काम करेगा। बतादें कि अगले साल के शुरू में उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैँ।

ओवैसी ने अपनी हाल की यूपी यात्रा के दौरान कहा था कि प्रदेश की 110 विधानसभा सीटों पर मुसलमानो की आबादी 30-39 फीसदी है। इनमें से 44 सीटों पर तो यह 40-49 फीसदी और 11 सीटों पर 50-65 फीसदी तक है। इसी के मद्देनजर उन्होंने सूबे के विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है।   सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ओवैसी की राजनीति को धर्मनिरपेक्ष ताकतों के लिए खतरा बताते हुए उन्हें भाजपा का एजेंट बताया था तो भाजपा ने ओवैसी को वायरस बताकर एक नई बहस छेड़ दी है।

अगली खबर पढ़ें

Political News:केंद्रीय मंत्री आज से शुरू करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा

Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 06:08 AM
bookmark

केंद्र की मोदी सरकार का जम्मू-कश्मीर मिशन आज यानि शुक्रवार से शुरू हो रहा है। जिसमें तकरीबन 70 मंत्री 8-8की तादात में अगले 9 सप्ताह तक सूबे का दौरा करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक,हर सप्ताह तकरीबन आठ केंद्रीय मंत्री केंद्र शासित प्रदेश (जम्मू में चार और कश्मीर संभाग में चार)जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और वहां प्रशासन व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ रूबरू हो कर उनके सामने आने वाली तमाम समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके अलावा वे मुद्दे जो मंत्रियों के अधिकार क्षेत्र से बाहर के होगें,उनकी वे रिपोर्ट तैयार कर प्रधानमंत्री कार्यालय अथवा गृह मंत्रालय जहां संबंधित होगा सौंपेंगे। बताया जाता है कि यह कार्यक्रम पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम-दो के तहत पहले जुलाई-अगस्त महीने में ही आयोजित करने की तैयारी थी। लेकिन संसद के मानसून सत्र में मंत्रियों की व्यस्तता व 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर शुरू हुए अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के चलते इसका कार्यक्रम फिर से निर्धारित किया गया।

10 सितम्बर से इस अभियान की शुरुआत के ठीक पहले गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर व उनके दो सहयोगी मंत्री कैलाश चौधरी और शोभा करंदलाजे ने सूबे का दौरा किया। जहां उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी उपायों और नीतियों को लेकर किसानों,कृषि वैज्ञानिकों व अन्य हितधारकों के साथ बातचीत की।

अगली खबर पढ़ें

Political News: राज्यसभा उपचुनाव

Rajya Sabha
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:14 PM
bookmark

अगले माह 4 अक्टूबर को राज्यसभा की 6 सीटों के लिए उपचुनाव होगा,जबकि पुडुचेरी की एक सीट के लिए नियमित चुनाव कराया जाएगा।  इसमें से भाजपा की असम व मध्यप्रदेश की दो सीटों पर जीत तय है। तो पश्चिम बंगाल की सीट टीएमसी के कब्जे जाएगी साथ ही पुडेचरी पर भी एनडीए का ही कब्जा होगा।हालांकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस भी अपने सहयोगियों की मदद से दो सीटें जीत सकती है। लेकिन इसके लिए पार्टी में दर्जन भर से ज्यादा दावेदारों की फौज खड़ी हो गई है। जो कांग्रेस की चिंता की बड़ी वजह बन गई है।

सूत्र बताते हैँ कि तमिलनाडु की दो सीटों में से एक कांग्रेस के खाते में जाएगी। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद,प्रमोद तिवारी सहित तकरीबन आधा दर्जन नेताओं ने दावेदारी कर दी है। जबकि राहुल गांधी यहां से पार्टी के डेटा एनालिटिक्स  विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती के पक्ष में पैरोकारी करते नजर आ रहे हैं। वहीं आजाद का खुद द्रमुक नेतृत्व के साथ बहुत अच्छा संबंध है तो प्रमोद तिवारी का दावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से नजदीकियों के चलते है। वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां उच्च सदन की एक मात्र सीट पर जिन नेताओं की नजर है उसमें कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक से लेकर  मिलिंद देवड़ा व संजय निरूपम सहित और कई नेता हैं। सबके अपने-अपने समीकरण हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश की एक सीट थावरचंद गहलोत के राज्यपाल बनाए जाने से रिक्त हुई है। जबकि असम की सीट बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के बिस्वजीत दैमारी के भाजपा में शामिल होने से खाली हुई। वहीं पश्चिमबंगाल की सीट टीएमसी के मानस भुइंया और तमिलनाडु की दो सीट  अन्नाद्रमुक के केपी मुनुस्वामी और वैथिलिंगम के इस्तीफे के चलते रिक्त हुई है। जबकि महाराष्ट्र की एक सीट कांग्रेस के राजीव साटव के निधन के चलते खाली हुई है।