पुलिसकर्मियों ने ऑफिस में बैठकर की दारू पार्टी, वीडियो हुआ वायरल

Shamli Police viral Video min
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:08 AM
bookmark
UP News : अक्सर जब भी कोई व्यक्ति मुसीबत में फंस जाता है तो उसे हमेशा पुलिस की याद आती है क्योंकि पुलिस बेगुनाह व्यक्ति को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाकर आरोपी को धर दबोचती है। ऐसे में क्या हो? जब कोई पुलिस अपनी ड्यूटी को भूलकर कोई ऐसी हरकत कर दें, जिससे सभी लोगों का भरोसा पुलिस से उठ जाए। हाल ही में उत्तर प्रदेश के शामली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तीन पुलिसकर्मियों को शराब पार्टी करते हुए देखा जा सकता है। ये पुलिसकर्मी शराब पार्टी करने में इतने मग्न हैं कि इन्हें इस बात का ख्याल ही नहीं है कि ये ड्यूटी पर हैं।

UP News

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में स्थित डायल -112 के ऑफिस का बताया जा रहा है। जहां तैनात तीन पुलिसकर्मियों को आराम से बैठकर शराब पार्टी करते हुए देखा जा सकता है। मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेवाग्राम गौतम ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है। पुलिसकर्मियों का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं।

ऑफिस में खूब चली दारू पार्टी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पुलिसकर्मी वर्दी में और एक सादे कपड़ों में बैठा हुआ है और तीनों ऑफिस में दारू पार्टी कर रहे हैं। वहीं सामने रखे मेज पर बोतल व कुछ खाने का सामान भी रखा हुआ नजर आ रहा है। पुलिसकर्मियों की ये करतूत ऑफिस के सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। देखें वीडियो... [video width="414" height="270" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/07/Shamli-Police-Viral-Video.mp4"][/video]

तीनों पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि, यह वीडियो पुराना है। इस प्रकरण में डायल 112 के निरीक्षक संजीव कुमार, मुख्य आरक्षी अनुज कुमार और मुख्य आरक्षी अश्वनी कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मामले की प्रारंभिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई है।

उत्तर प्रदेश पुलिस पर भड़के ओवैसी, कांवड़ यात्रा को लेकर कही ये बात

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

यूपी पुलिस की अनोखी पहल, इस तरीके से युवाओं को कराएगी नशा मुक्त

Drug Free
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:27 AM
bookmark
UP News : देशभर में लोगों को नशे की लत ने बर्बाद कर रखा है, नशे के कुछ मामले ऐसे भी होते है, जिसकी वजह से कई लोगों के घर भी उजाड़ गए। अब नशे की दलदल में फंसे लोगों के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है नशे से मुक्त कराने के लिए यूपी पुलिस ने एक अभियान चलाया है, जिसके तहत वह उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के हर युवाओं को नशे की लत को दूर करने में मदद करेगी।

UP News

यूपी पुलिस की अनोखी पहल

आपको बता दें कि इस ऑपरेशन को पुलिस ने 'ऑपरेशन ईगल' नाम दिया है। इसके जारिए से उत्तर प्रदेश की पुलिस गांव से लेकर शहर, कस्बों तक लोगों को जागरूक करेगी। इसी के साथ जो कारोबार नशे से संबंधित हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन भी लेगी। दरअसल इस ऑपरेशन के तहत पुलिस के अधीक्षक ने जिले से में अवैध रूप से नश के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेकने की योजना बनाई है। अब तक जिले में साल 2024 में सवा दो करोड़ के मादक पदार्थों को जब्त किया जा चुका है, इसी के साथ 67 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं अवैध रूप से कमाई गई करीब 15 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की गई है। https://twitter.com/bandapolice/status/1813589265009250313

यूपी पुलिस का ऑपरेशन ईगल

इस बारे में जानकारी देते हुए SP ने बताया कि ऑपरेशन ईगल के तहत हमारा उद्देश्य यह है कि जिले में कई लोग खासकर युवा वर्ग जो नशे के दलदल में बूरी तरह फंसते जा रहे है, उसे इस बाहर निकालकर नशे से दूर रखना है। इनको हम अभियान चलाकर मोटिवेट करेंगे। समझाकर इनके दिमाग को डायवर्ट करेंगे। नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करेंगे। इसके अलावा नशे की वजह से आर्थिक रूप से क्या नुकसान होता है, इसके बारे में बात करेंगे. इसी के साथ नशे की तस्करी को भी जड़ से खत्म करना है। UP News

यूपी STF ने 1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में किया ढेर, दर्जनों केस दर्ज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश पुलिस पर भड़के ओवैसी, कांवड़ यात्रा को लेकर कही ये बात

OWAISI min
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:53 PM
bookmark
UP News : कांवड़ यात्रा शुरू होने में चंद दिन ही बाकी है। ऐसे में कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह का कोई विवाद न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। कांवड़ के दौरान अक्सर विवादों का माहौल पैदा हो जाता है। इसलिए इस बार किसी भी तरह का विवाद न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन काफी सख्त हो गई है। ऐसे में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश पुलिस के निर्देश को लेकर पुलिस की आलोचना करते हुए एक बड़ी बात कह दी है। उत्तर प्रदेश में कांवड़ की यात्रा को लेकर सरकार काफी सख्त हो गई है और कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए कई निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा, उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेश के आधार पर अब हर खाने वाली दुकान-ठेले के मालिक को अपने नाम का बोर्ड लगाना होगा, जिससे कोई कांवड़िया गलती से मुसलमान की दुकान से सामान न खरीद ले। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो जाएगी।

यूपी पुलिस पर ओवैसी का निशाना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर असदुद्दीन ओवैसी ने एक पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, ' उत्तर प्रदेश पुलिस के नए आदेश के अनुसार अब हर खाने वाली दुकान या ठेले के मालिक को अपना नाम बोर्ड पर लगाना होगा ताकि कोई कांवड़िया गलती से मुसलमान की दुकान से कुछ न खरीद ले। इसे दक्षिण अफ्रीका में अपारथाइड कहा जाता था और हिटलर की जर्मनी में इसका नाम 'जूडेन बॉयकॉट' था। देखें पोस्ट

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस सख्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर तेजी से तैयारियां शुरू हो गई है। राज्य में 240 किलोमीटर लंबा कांवड़ मार्ग है। जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली दुकानों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत सभी खान-पीन की दुकानें, होटल, ढाबे-ठेले वालों को अपने नाम लिखने का निर्देश दिया गया है।

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में सभी भोजनालयों और खान-पान का सामान बेचने वाली दुकानों और ठेले वालों के निर्देश दिया गया है कि अपने यहां काम करने वाले या अपने मालिक का नाम बोर्ड पर जरूर लिखें। ये इसलिए भी जरूरी है कि ताकि किसी भी प्रकार का कोई कंफ्यूजन किसी कांवड़िए के मन में न रहे और ऐसी स्थिति न पैदा हो कि आरोप-प्रत्यारोप हो। बाद में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब न हो। इस लिए ऐसा निर्देश दिया गया है और सभी लोग अपनी मर्जी से इसका पालन कर रहे हैं।

गरीबों को उजाड़ना चाहती थी बीजेपी, अखिलेश के घेरे में भाजपा सरकार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।