महाकुंभ को लेकर CM योगी ने गिनाए फायदे, प्रयागराज पधारेंगे करोड़ों श्रद्धालु

Mahakumbh 2025 1
Mahakumbh 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:30 PM
bookmark
Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के आयोजन को न केवल एक धार्मिक आयोजन, बल्कि एक आर्थिक और सांस्कृतिक समागम भी बताया है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला है। उन्होंने कहा कि इस साल महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिससे अनुमानित रूप से 2 लाख करोड़ रुपये तक का रेवेन्यू जनरेट होने की संभावना है।

महाकुंभ से आर्थिक विकास में 2 लाख करोड़ रुपये तक की वृद्धि

महाकुंभ से होने वाले आर्थिक असर पर विस्तार से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि, 2019 के महाकुंभ ने राज्य की अर्थव्यवस्था में 1.2 लाख करोड़ रुपये का योगदान किया था। इस साल भी महाकुंभ से आर्थिक विकास में 2 लाख करोड़ रुपये तक की वृद्धि होने का अनुमान है, जो राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण बूस्ट होगा। CM योगी ने आगे कहा कि, 2024 के पहले 9 महीनों में वाराणसी और अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। वाराणसी में 16 करोड़ से ज्यादा और अयोध्या में 13.55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए हैं, जो उत्तर प्रदेश के धार्मिक पर्यटन के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।

50 लाख से एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

महाकुंभ के आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व को भी उजागर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक समागम है, बल्कि यह सामाजिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक भी है। उन्होंने महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा अस्थायी शहर बताते हुए कहा कि यहां किसी भी समय 50 लाख से एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

पानी की बैरिकेडिंग व्यवस्था

महाकुंभ की तैयारी भी जोरों पर है। संगम क्षेत्र में स्नान घाट बनाए जा रहे हैं, और सफाई, निर्माण, और सुरक्षा व्यवस्थाओं को बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के प्रयागराज दौरे की तैयारियों के तहत घाटों पर प्रकाश व्यवस्था की जा रही है, और विशेष रूप से महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम्स बनाए गए हैं। सुरक्षा को लेकर संगम क्षेत्र में वॉच टावर लगाए जा रहे हैं और पानी की बैरिकेडिंग व्यवस्था की जा रही है। Mahakumbh 2025

आज महाकुंभ नगरी जाएंगे CM योगी, साधु-संतों से भी करेंगे मुलाकात

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

आज महाकुंभ नगरी जाएंगे CM योगी, साधु-संतों से भी करेंगे मुलाकात

Untitled design 6
Mahakumbh 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:23 AM
bookmark
Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (9 जनवरी 2025) को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज जाएंगे। यह दौरा महाकुंभ के आयोजन से पहले की अंतिम तैयारियों के लिए है। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है और इस भव्य आयोजन के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं और तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

अखाड़ों के पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, CM योगी का यह दौरा दो दिवसीय होगा जिसमें वे विभिन्न स्थल निरीक्षण करेंगे, अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और साधु-संतों तथा अखाड़ों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे अधिकारियों से महाकुंभ के लिए किए गए तैयारियों का अपडेट लेंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें वे महाकुंभ के आयोजन से संबंधित विभिन्न कार्यों की प्रगति का आंकलन करेंगे।

CM योगी का दौरा

दोपहर 3 बजे : सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे। दोपहर 3:30 बजे : अखाड़ों का भ्रमण करेंगे। सीएम योगी सेक्टर 20 में डिजिटल कुंभ केंद्र जाएंगे। शाम 5 बजे : संविधान गैलेरी का दौरा करेंगे। शाम 6 बजे : मेला प्राधिकरण जाएंगे। शाम 7 बजे : डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे। रात 8 बजे : अखाड़ों के महंत महामंडेश्वरों के साथ भोजन करेंगे। रात को सीएम योगी प्रयागराज में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम योगी ने महाकुंभ में सभी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और कहा कि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।

Mahakumbh 2025: अमिताभ, रणबीर और आलिया जैसे बड़े सितारे पहुंचेंगे संगम में डुबकी लगाने

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

UP में 6 डीआईजी समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कई बड़े नाम शामिल

Ips
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jan 2025 01:18 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश में आजकल तबादलों का जोर पकड़े हुए है। अभी मात्र एक दिन पहले ही 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला यहीं नहीं रुका, आज फिर से शासन ने छह डीआईजी समेत 14 और आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। आज बुधवार को डीजीपी मुख्यालय ने तबादला सूची जारी की है। इस तबादला सूची में नए वर्ष में पदोन्नति पाने वाले 14 अधिकारियों को उनके कार्यस्थल पर ही नई नियुक्ति प्रदान की गई है। वर्तमान में इतनी अधिक संख्या में पुलिस विभाग में किए गए आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अन्य अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं।

डीआईजी डॉ. धर्मवीर सिंह का भी हुआ तबादला

इनमें एसपी से डीआईजी के पद पर प्रोन्नत हुए 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. धर्मवीर सिंह, 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार, डा.अरविंद चतुवेर्दी, दिनेश सिंह, अरविंद कुमार मौर्य व सुभाष चन्द्र शाक्य के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पीपीएस संवर्ग से आईपीएस संवर्ग में पदोन्नति पाने वाले आठ अधिकारी भी शामिल हैं। इनमें समीर सौरभ, मु.इरफान अंसारी, रश्मि रानी, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विश्वजीत श्रीवास्तव, अमृता मिश्रा व मायाराम वर्मा को भी उनके तैनाती स्थल पर ही एसपी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।

एक दिन पहले ही हुआ था 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

एक दिन पहले प्रदेश सरकार ने आठ जिलों के पुलिस कप्तान सहित 17 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया था। इनमें मीरजापुर, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज, अमरोहा व भदोही जिले शामिल हैं। यहां नए पुलिस अधीक्षकों की तैनाती हुई है। छह आईपीएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें एक जिले से हटाकर दूसरे जिले में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 14 अधिकारियों को उनके कार्यस्थल पर ही नई नियुक्ति प्रदान की गई है।

पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी दीपेश जुनेजा बने

31 दिसंबर को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के पद से एसएन साबत की सेवानिवृत्ति के बाद से रिक्त हुआ पद अब दीपेश जुनेजा को दे दिया गया है। उनके पास डीजी अभियोजन के साथ-साथ डीजी सीबीसीआईडी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। पिछले दिनों डॉ. संजीव गुप्ता का अपर पुलिस महानिदेशक/सचिव गृह से अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। UP News

11 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला

शासन ने सचिवालय में तैनात आईएएस अधिकारियों में फेरबदल के बाद अब कानपुर व आजमगढ़ के मंडलायुक्त समेत 11 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव और महानिरीक्षक निंबधन पद का दायित्व अलग-अलग देने के बजाए अब अमित गुप्ता को सौंपा गया है। अमित अब तक कानपुर के मंडलायुक्त पद का दायित्व संभाल रहे थे। चूंकि मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है इसलिए माना जा रहा है कि अब कई जिलाधिकारियों के भी तबादले हो सकते हैं। UP News

अचानक बजा बैंक का इमरजेंसी अलार्म, मौके पर पहुंचते ही पुलिस के उड़े होश

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।