Political News : नीतीश के छिटकने के बाद बीजेपी ने बढ़ाया केशव मौर्या का कद

WhatsApp Image 2022 08 10 at 3.42.13 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Aug 2022 09:12 PM
bookmark
Lucknow : लखनऊ। बिहार में नीतीश कुमार के छिटकने के तुरंत बाद भाजपा ने पिछड़ों को साधने के लिए एक बार फिर केशव प्रसाद मौर्य को आगे किया है। यूपी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कद बढ़ गया है। बुधवार को उन्हें विधान परिषद में नेता सदन बनाया गया है। उनकी नई जिम्मेदारी के ऐलान से पहले जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नेता सदन के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को नेता सदन बनाए जाने के कयास थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 2022 विधानसभा चुनाव में सिराथू सीट से चुनाव हारे थे। फिर भी उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया। अब विधान परिषद में नेता सदन की जिम्मेदारी देकर उनका कद बढ़ाया गया है। कुछ दिन पहले स्वतंत्र देव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा दे चुके हैं। उनका कार्यकाल पूरा हो गया था। भाजपा ने नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा अब तक नहीं की है। केशव मौर्य को जिम्मेदारी देकर उत्तर प्रदेश के ओबीसी समाज को भी एक मैसेज देने की कोशिश की गई है। कहा जा रहा है कि पार्टी ओबीसी और खासकर मौर्य समाज को लेकर बेहद संजीदा है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इनकी भूमिका को लेकर पार्टी को के मन कोई संदेह नहीं है। स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे के बाद केशव को नेता विधान परिषद बनाकर पार्टी ने ये मैसेज दिया है कि सरकार और संगठन दोनों में ही केशव की भूमिका कम नहीं है। केशव को डिप्टी सीएम बनाने के बाद बड़ा विभाग नहीं दिया गया था। उनके कद को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। अब पार्टी के इस फैसले से यह साफ हो गया है कि पार्टी केशव मौर्य के कद को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। योगी सरकार 1.0 में नेता विधान परिषद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को बनाया गया था। योगी सरकार 2.0 में भी स्वतंत्र देव सिंह को जिम्मेदारी मिली। अब केशव को ये जिम्मेदारी देकर पार्टी ने परंपरा का निर्वाह किया है। जिसके तहत नेता विधान परिषद डिप्टी सीएम ही होता है।
अगली खबर पढ़ें

Bhadohi News : राजनाथ से मिले पूर्व सांसद गोरखनाथ, पुस्तक का हुआ विमोचन

Photo 5 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:35 AM
bookmark
Bhadohi : भदोही। भदोही के पूर्व सांसद और भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य गोरखनाथ पाण्डेय कल केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले। पूर्व सांसद ने धनतुलसी डेंगूरपुर गंगा घाट पर पक्का पुल बनवाने को लेकर रक्षा मंत्री को एक पत्र सौंपा है। साथ ही उन्हें काशी सारनाथ से विंध्याचल, सेमराध नाथ, सीतामढ़ी, लक्षागृह एवं संगम प्रयाग को बौद्ध परिपथ बनाकर प्रदेश में नया पर्यटन एवं ऐतिहासिक व धार्मिक विकास को बढ़ावा देने का आग्रह किया। इस दौरान डॉ स्वामी नाथ मिश्र के अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद  विशेषज्ञ  एवं प्रमुख विदेश विभाग, विश्व आयुर्वेद परिषद् द्वारा विरचित एवं चौखंम्भा द्वारा प्रकाशित रससंहिता आयुर्वेद पुस्तक का विमोचन केन्द्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह ने किया। रक्षामंत्री ने डॉक्टर मिश्र द्वारा किए गये कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने अपने संबोधन में रस संहिता जैसे उत्कृष्ट लेखन के  लिए शुभकामनाएं तथा बधाई दी। रससंहिता पर बोलते हुए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस दौरान डॉक्टर स्वामीनाथ मिश्र ने  रक्षामंत्री एवं पूर्व सांसद  को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए  देश विदेश में संस्कृत और आयुर्वेद के प्रचार प्रसार  के लिए  होने वाले कार्यो की जानकारी प्रस्तुत की। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु पाण्डेय, दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पताल शांति मुकंद के भौतिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख  डॉक्टर अवधेश पाण्डेय भी थे।
अगली खबर पढ़ें

Terrorist- ISIS के आतंकी सबाउद्दीन आजमी को किया गया गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस पर धमाके का था प्लान

Picsart 22 08 09 18 30 31 335
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:38 AM
bookmark
Terrorist- आज यूपी एटीएस टीम के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। आजमगढ़ से आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकवादी (Terrorist) गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम सबाउद्दीन आजमी बताया जा रहा है। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि ये आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धमाके की योजना बना रहा था। गिरफ्तार किया गया आतंकवादी सबाउद्दीन आजमी ओवैसी की पार्टी आईएमआईएम का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। यूपी एटीएस की टीम द्वारा सबाउद्दीन से पूछताछ जारी है।

मुबारकपुर का रहने वाला है सबाउद्दीन -

गिरफ्तार किया गया आतंकवादी (Terrorist) सबाउद्दीन मुबारकपुर के अमिलो का रहने वाला है। 3 दिन पहले यूपी एटीएस की टीम ने मुबारकपुर में छापेमारी की थी जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था इन्हीं में से एक है सबाउद्दीन आजमी। सबाउद्दीन को दिलावर खान, बैरम खान सबाहु जैसे कई अन्य नामों से जाना जाता है। बताया जा रहा है कि इसका संपर्क सीधे आईएसआईएस के रिक्रूटर से है। एटीएस की टीम को अपने गुप्तचरों से काफी दिनों से इस बात की सूचना मिल रही थी कि मुबारकपुर के अमिलो आईएसआईएस से संबंधित एक व्यक्ति है जो अपने कुछ साथियों की मदद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिहाद को फैला रहा है। और लोगों को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।

लोगों का ब्रेनवाश करने का करता था काम -

पकड़े गए आतंकवादी सबाऊद्दीन से पूछताछ करने के बाद व उसके मोबाइल फोन को खंगालने के बाद एटीएस के अधिकारियों के सामने कई बड़े राज खुलकर सामने आए हैं। यह आईएसआईएस द्वारा मुश्किल युवकों का ब्रेनवॉश करके उंहें आतंकवाद व जिहाद के लिए प्रेरित करता था। फिलहाल अभी से गिरफ्त में ले लिया गया है। पूछताछ की प्रक्रिया अभी जारी है। अभी और भी बड़े राज खुलने बाकी है।