UP Cabinet : यूपी कैबिनेट का फैसला, 4 हजार बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, 741 करोड़ रुपये जारी

CM Yogi
UP Cabinet
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jun 2022 08:12 PM
bookmark

UP Cabinet उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट (UP Cabinet) की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कुल 14 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। इस बैठक में बताया गया कि इनवेस्टर यूपी में 15 हजार 950 करोड़ रुपये से चार डेटा पार्क निर्माण ​कराया जाएगा, जिसके बाद यूपी में चार हजार बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। यह डेटा पार्क मुंबई के हीरानंदानी समूह द्वारा तैयार किये जाएंगे। विकास कार्यों के लिए सरकार ने 741 करोड़ रुपये भी जारी किए हैं।

UP Cabinet

यह प्रस्ताव हुए पारित

उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति 2021 के तहत निवेश करने वालों को स्वीकृति।

प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज पार्क का होगा निर्माण।

यूपी में वायुयानों के मेंटीनेंस, रिपेयरिंग की सुविधाओं में इजाफा।

ड्राप मोर क्राप प्रोग्राम में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रोत्साहन के लिए 5 साल का बजट।

यूपी के अंत्योदय एवं गृहस्थी कार्ड धारकों को आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना, रिफाइंड और चीनी दिए जाने पर फैसला।

उत्तर प्रदेश पुलिस विनियमावली 1861 में संशोधन के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस विनियमावली 2022 की अधिसूचना जारी होगी।

विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि के तहत स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में गेट बनाए जाने का प्रस्ताव।

होमगार्ड स्वयं सेवकों को ड्यूटी भत्ता के बराबर प्रशिक्षण अवधि का भत्ता दिए जाने के लिए।

साल 2022-23 में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।

आपको बता दें कि सीएम योगी ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्हें 100 दिन का ऐजेंडा सौंपा गया। अब सरकार के 95 दिन पूरे हो चुके हैं। लिहाजा इस एजेंडा पर कितना काम हुआ। इसको लेकर विभागों के मंत्रियों के साथ सीएम बैठक होनी है। यूपी में नौकरी, किसान और छुट्टा जानवरों को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई है।

प्रदेश सरकार ने विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों के विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि के तहत 741 करोड़ रुपए जारी किए हैं। विधानसभा के 403 सदस्यों के लिए 6.4 अरब रुपए और विधान परिषद के 100 में से 91 सदस्यों के लिए 1.36 अरब रुपए मंजूर किए हैं। विधानमंडल के हर सदस्य को हर साल विकास निधि में 5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। विधानमंडल के 494 सदस्यों के लिए डेढ़ करोड़ की पहली किस्त के 7. 41 अरब जारी किए हैं।

अगली खबर पढ़ें

Meerut- मेरठ में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा धमाका, तीन मकान ढहने से 2 की मौत, मलबे में दबे कई लोग

Picsart 22 06 27 18 27 30 623
सिलेंडर फटने से ढहे 3 मकान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jun 2022 12:04 AM
bookmark
Meerut- उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut Uttar Pradesh) जिले में आज शाम एक बड़ा हादसा हो गया। एक मकान में सिलेंडर फटने की वजह से आसपास के 2 मकान पूरी तरह से ढह गए। धमाका इतनी तेज था कि, जिस मकान में विस्फोट हुआ था, उसकी छत के परखच्चे उड़ गए। इसके साथ ही आसपास के दो मकान भी पूरी तरह से धराशाई हो गए। इस हादसे में 2 लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि 10 अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। जैसे ही इस हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली, पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया है। दो बुलडोजर की सहायता से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें यह घटना मेरठ (Meerut) जिले के लिसाड़ीगेट इलाके के समर गार्डन में 60 फुटा रोड पर हुई है। आसपास के लोगों का कहना है कि धमाका इतनी तेज था कि लगभग 1 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी थी।
Uttarakhand- चलती कार में मां और उसकी 6 साल की बेटी के साथ हुआ गैंगरेप

मौका ए वारदात पर पुलिस को मिले हैं पटाखे -

मौके पर पहुंची पुलिस विस्फोट की वजह की जांच में जुटी हुई है। पुलिस को घटनास्थल पर कुछ पटाखे भी मिले हैं। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि इलाके में अवैध तरीके से पटाखे बनाने का काम किया जा रहा था। जिसकी वजह से यह विस्फोट हुआ है। फिलहाल पुलिस अभी छानबीन में जुटी हुई है।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : नैतिक शिक्षण एवं योग शिविरों का हुआ समापन

WhatsApp Image 2022 06 27 at 10.49.22 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:28 PM
bookmark
Ghaziabad  साहिबाबादः दिगंबर जैन मंदिर समिति वसुंधरा, साहिबाबाद व वैशाली द्वारा आयोजित नैतिक शिक्षण एवं योग शिविर का समापन हो गया। नैतिक शिक्षण समिति दरियागंज के सहयोग से आयोजित शिविरों में अंतिम दिन प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वसुंधरा के शिविर में 200, वैशाली के शिविर में 150 व साहिबाबाद के शिविर में 150 बच्चों ने भाग लिया। नैतिक शिक्षण समिति के प्रचार मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि बचपन में बोए संस्कार के बीज हमें फलदार वृक्ष के रूप में प्राप्त होते हैं। बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा हों, इसी उद्देश्य से इन शिविरों का आयोजन किया गया। बच्चों को आठ दिन तक योग सिखाया गया, नैतिक शिक्षा दी गई व शिक्षा युक्त विशेष खेलों का आयोजन भी कराया गया। बच्चों ने पौधरोपण भी किया। अंतिम दिन बच्चों की परीक्षा भी हुई जिसमें पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को शिविर के समापन में सर्टिफिकेट एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। महीम जैन, नवीन जैन व शिविर के मुख्य संयोजक प्रदीप जैन ने विशेष सहयोग दिया।