मिलिंद गाबा जुड़वा बच्चे

मशहूर सिंगर और परफॉर्मर मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल ने अपने फैंस को एक बेहद खास और दिल खुश कर देने वाली खबर दी है। कपल अब माता-पिता बन चुके हैं — और वो भी जुड़वां बच्चों के!

गाबा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए यह खुशखबरी बेहद प्यारे अंदाज़ में साझा की। पोस्ट में एक खूबसूरत इलस्ट्रेशन है जिसमें दो छोटे बच्चे शांत मुद्रा में पालने में लेटे हुए हैं — एक गुलाबी और एक नीले कंबल में लिपटा हुआ। साथ में लिखा है: “गाबा की स्टोरी में ट्विस्ट नहीं, ट्विंस हैं”

इस अनाउंसमेंट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फैंस और सेलेब्रिटीज की बधाइयों का तांता लग गया है। पोस्ट के कैप्शन में मिलिंद गाबा ने लिखा:- “अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा तुझसे, अब अपने लिए और क्या ही मांग लूंगा”

आगे उन्होंने लिखा कि -“हमें दो चमत्कारों का आशीर्वाद मिला है..जय माता दी”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Millind Gaba (@millindgaba)

फैंस और सेलिब्रिटीज ने दी बधाई:

फैंस और इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने कमेंट सेक्शन को बधाइयों से भर दिया है। किसी ने लिखा, “Double congratulations!”, तो कोई बोला, “This is the sweetest twist ever!”

मिलिंद गाबा कौन हैं?

मिलिंद गाबा पंजाबी और बॉलीवुड म्यूज़िक इंडस्ट्री का एक चर्चित नाम हैं। ‘She Don’t Know’, ‘Nazar Lag Jayegi’, ‘Zindagi Di Paudi’ जैसे हिट गानों से उन्होंने युवाओं के बीच गहरी पहचान बनाई है। एक्टिंग और लाइव परफॉर्मेंस में भी उनकी पकड़ मजबूत है।

वहीं मिलिंद गाबा की पत्नी प्रिया बेनीवाल, यूट्यूबर और कॉन्टेंट क्रिएटर हैं और साथ ही मशहूर यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल की बहन भी हैं। कपल ने 2022 में शादी की थी और अब 2025 में अपने पैरेंटहुड के इस नए चैप्टर में कदम रखा है।

ट्विंस की यह खुशखबरी मिलिंद और प्रिया की ज़िंदगी में न केवल एक नई शुरुआत है, बल्कि उनके फैंस के लिए भी जश्न का मौका है।

Z+ सिक्योरिटी में स्मृति ईरानी की सेट पर वापसी! ‘क्योंकि सास भी…’ की शूटिंग में मोबाइल फोन बैन