Site icon चेतना मंच

मकाउ फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी,चर्चित IPS अधिकारी के संघर्ष पर बनी फिल्म ’12वीं फेल’

12th Fail in Macau Film Festival

12th Fail in Macau Film Festival

’12th Fail’ in Macau Film Festival : हाल ही में आई फिल्म ’12वी फेल’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई  है। यह फिल्म बीते साल 2023 में अक्टूबर के महीने में रिलीज हुई थी, जिसके बाद यह फिल्म भारत में नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी दर्शकों को पसंद आ रही है। वहीं अब फिल्म को एक और उपलब्धि मिलने वाली है। दरअसल जल्द ’12वी फेल’ को आइकोनिक मकाउ एशिया-यूरोप यंग सिनेमा फिल्म फेस्टिवल में क्लोजिंग फिल्म (‘12th Fail’ in Macau Film Festival) के तौर पर चुना गया है।

रियल लाइफ बेस्ड है फिल्म

निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा 11 जनवरी को मकाउ में 12वीं फेल’ की स्क्रीनिंग (‘12th Fail’ in Macau Film Festival) में हिस्सा लेकर महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। आपको बता दे यह फिल्म IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है, जो फिलहाल मुंबई में एडिशनल कमिश्नर के पद पर कार्यरत है । उनकी  लाइफ पर लेखक अनुराग पाठक ने किताब लिखी है ’12वीं फेल’, यह पूरी फिल्म उसी पर आधारित  है। वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित यह फिल्म यूपीएससी(UPSC) प्रवेश परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के कड़े संघर्ष को सबके सामने लाती है। हालांकि, फिल्म में सिर्फ परीक्षा के बारे में ही नहीं, बल्कि परीक्षा की तैयारी के दौरान एक एस्पिरेंट के जीवन में आने वाली परेशानियों के बारे में भी बताती है। इसके अलावा फिल्म लोगों को असफलताओं का सामना करने और अपने सपनों के लिए लड़ते रहने के लिए प्रोत्साहित करती है।

जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए विक्रांत को मिली सराहना

12वीं फेल फिल्म में लीड रोल पर एक्टर विक्रांत मैसी हैं, जो IPS मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म उन सभी विषयों पर गहराई से प्रकाश डालती है जो दर्शकों (’12th Fail’ in Macau Film Festival) को कहानी के अंत तक बांधें रखती है। आलोचकों और दर्शकों दोनों ने फिल्म 12वीं फेल की कहानी और विक्रांत के जबरदस्त परफॉर्मेंस की सराहना की है। फिल्म की शानदार कमाई के अलावा विक्रांत ने अपने किरदार में जान डाल कर इंडस्ट्री के दिग्गजों से खूब सरहाना हासिल की है।

Exit mobile version