Thursday, 28 March 2024

76th Cannes Film Festival : कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी ‘कैनेडी’

कान। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का मानना है कि उपमहाद्वीप में निडर और युवा निर्माताओं की वजह से फिल्म उद्योग…

76th Cannes Film Festival : कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी ‘कैनेडी’

कान। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का मानना है कि उपमहाद्वीप में निडर और युवा निर्माताओं की वजह से फिल्म उद्योग में बदलाव आए हैं। अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ बुधवार आधी रात को 76वें कान फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी।

76th Cannes Film Festival

Bulandshahr News : घूस ले रहा था कोतवाल, एसएसपी ने बिठाई जांच, देखें वीडियो

‘वैश्विक फिल्म बाजार में दक्षिण एशियाई कहानियां’ विषय पर पैनल चर्चा

कैनेडियन पवेलियन में ‘वैश्विक फिल्म बाजार में दक्षिण एशियाई कहानियां’ विषय पर पैनल चर्चा के दौरान अनुराग कश्यप ने कहा कि यह फिल्म निर्माताओं की नयी पीढ़ी है, जिसने फिल्म निर्माण में कई बदलाव लाए हैं। नए फिल्म निर्माताओं ने बेहतरीन स्वतंत्र फिल्मों के प्रदर्शन को सुनिश्चित किया।

76th Cannes Film Festival

Noida News : रजिस्ट्री विभाग में फैले भष्टाचार से कमाई के लिए ‘वकील’ बने संविदाकर्मी

मैं भारत-पाकिस्तान सीमा भी पार करना चाहूंगी

कनाडा में जन्मी निर्देशक, लेखक एवं फिल्म निर्माता फौजिया मिर्जा ने कहा कि धीरे-धीरे बाधाओं को दूर कर नए प्रकार के उस सिनेमा के लिए महत्वपूर्ण प्रोत्साहन रहा है, जो आज दक्षिण एशिया में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कभी-कभी बाधाएं तथा सीमाएं होती हैं, लेकिन यह बेहतरीन है कि मैंने एक कनाडाई और एक अमेरिकी के रूप में कई बाधाएं पार की हैं। मैं भारत-पाकिस्तान सीमा भी पार करना चाहूंगी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post